वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा जिला इन्दौर मे वाहन चोरो की चैंकिग एवं पूछताछ का अभियान चलाने के आदेश समस्त पुलिस अधिकारियो को दिये गये थे इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्येन्द्र शुक्ला,एसडीओपी महू मनीष खत्री के मार्ग निर्देशन मे अनुविभाग महु पर वाहन चोरो की चैकिग थाना प्रभारी महू दोलतसिह एवं थाना प्रभारी बडगोंदा जे.पी.साक्य थाना प्रभारी मानपुर जोरसिह भदौरिया के नेतृत्व मे थाना महू के सहायक उप निरीक्षक आर.पी.एस.जादौन प्रधान आरक्षक रामकिशोर, आरक्षक ज्ञानेन्द्रसिह, मनोज, थाना बडगोदा के प्रधान आरक्षक साहबसिह, आरक्षक मुन्नालाल व राकेश की टीमे बनाई गई थी इन टीमो के द्वारा वाहन चोरो की चैकिग की गई चैकिग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर महू पुलिस द्वारा वाहन चोर सादिक के घर छापा मारा गया जहां से चार मोटर सायकले चोरी की बरामद हुई उससे की गई पूछताछ के आधार पर उपरोक्त चोर गिरोह से चोरी की अन्य ११ दुपहिया वाहन मोटर सायकल एवं स्कूटर बरामद किये गये। इस प्रकार से गैंग से अभी कुल १५ दुपहिया वाहन बरामद किये गये है। उपरोक्त बरामद किये गये वाहन महू, इन्दौर,देवास, हरदा, धार, पीथमपुर से चोरी करना बताये गये है, उपरोक्त सभी वाहनो के स्वामियो कीतलाश कर सम्बधीत पुलिस थानो को ट्रान्सफर करने की कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त गेग के अन्य दो सदस्यो की तलाश की जा रही है एव उपरोक्त गिरफ्तार शुदा व्यक्तियो को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर पूछताछ की जा रही है, पूछताछ मे गिरोह के फरार दो सदस्यो के पकडे जाने पर एवं अन्य चोरी के वाहनो को बरामद करने के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार किये गये वाहन चोरो के नाम राजु उर्फ राजेन्द्र पिता महेश लूनिया ३१, निवासी रविशंकर शुक्लानगर देवास , मनीष पिता पन्नालाल बेरवा २४ निवासी ३६६ बजरंगनगर इन्दौर, विक्की पिता राजनारायण लोध २४, निवासी रूस्तमजी का भट्टा ग्राम सांतेर, जिला इन्दौर, सादिक पिता उस्मान २२, निवासी हम्माल मोहल्ला महू, सुनील पिता रामकिशन यादव ३२ , निवासी गुजरखेडा महू, राजू उर्फ राजेश पिता अर्जुनलाल बनोदा ३४, निवासी गुजरखेडा महू, विशाल पिता बद्रीलाल कोशल २४, निवासी सुतारखेडी गुजरखेडा महू, तथा मनीष पिता केदार कुमावत निवासी रविशंकर शुक्लानगर देवास है। थाना बडगोदा एवं मानपुर पुलिस द्वारा पकडे गये वाहन चोर वाहन चोरो की चैंकिग अभियान के दौरान आठ आरोपियो को पकडा गया,जिनसे पूछताछ उपरान्त चोरी की १०मोटर सायकलें बरामद की गइ है यह मोटर सायकल महू क्षैत्र एवं इन्दौर शहर से चोरी कर लाने का पता चला है, जप्त शुदा मोटर सायकल मालिको की तलाश की जाकर सम्बधित थानो को ट्रान्सफर करने की कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार शुदा वाहन चोरो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है इनसे आगे अन्य वाहन चोरियो का सुराग लगने की सम्भावना है गिरफ्तार किये गये वाहन चोर रामप्रसाद पिता ब्रजलाल २४ निवासी ग्राम गाजबेडी ,कालू पिता पूनमचन्द्र ४० निवासी ग्राम गाजबेडी राजेश पिता मांगीलाल २५, निवासी ग्राम मेढ, भागीरथ पिता अम्बाराम २६ निवासी ग्राम लालगढ, गणपत पिता सांवलिया २४ निवासी ग्राम गाजबेडी,राधेश्याम पिता सांवलिया २५ निवासी ग्राम गाजबेडी, नारायणसिह पिता कालूसिह २३निवासी ग्राम गाजबेडी तथा सूरज पिता हजारी ३० निवासी ग्राम बडकुआ, है। थाना गोतमपुरा पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार , देपालपुर सब डिविजन मे एसडीओपी देपालपुर रूचिका जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोतमपुरा डी.एस.बघेल, के नेतृत्व मे वाहन चोरो की चैंकिग के दौरान वाहन चोर शेरू पिता इकबाल उर्फ बाला बेग २३, निवासी बाघमोहल्ला गोतमपुरा से पूछताछ की गई जिसके द्वारा तीन मोटर सायकले चोरी करना बताया गया, जो पुलिस ने बरामद कर ली है। यह मोटर सायकले थाना गोतमपुरा क्षैत्र से ही चुराई गई थी। पुलिस थाना सिमरोल द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार, सिमरोल क्षैत्र मे डीएसपी मुख्यालय श्रीमती मन्जुलता खत्री के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिमरोल सी.बी.चढार के नेतृत्व मे वाहन चोरो की चैंकिग व पूछताछ का अभियान चलाया गया इस दौरान वाहन चोर विजय पिता नानूराम २०, निवासी ग्राम मोगामा मण्डलेश्वर, महेश पिता सुखराम १९ निवासी मोगामा मण्डलेश्वर, तथा राजू पिता धनसिह २० निवासी दिग्ठान खरगोन से पूछताछ की गई जिनके द्वारा चार मोटर सायकले चोरी करना बताया गया जो इनके कब्जे से बरामद कर ली गई है । जप्त की गई मोटर सायकले सम्बधित थाना क्षैत्रो को ट्रान्सफर की जा रही है उपरोक्त मोटर सायकले बरामद करने मे प्रधान आरक्षक रामसिह, सुरेश, आरक्षक मोहन, दयाशंकर, तथा सैनिक लीलाधर की सराहनीय भूमिका रही है।
Tuesday, November 17, 2009
वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार
महिला से पर्स छीनने वाले गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय श्री विपिन माहेष्वरी के आदेष पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्वी क्षैत्र श्री मकरंद देउस्कर एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री आकाष जिंदल के मार्गदर्षन मे नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोतवाली श्री आर एस नरवरिया के नेतृत्व मे थाना तुकोगंज मे एक टीम गठित की जिससे एक घटना दिनांक ३१.१०.०९ की रात्रि ०८.३० बजे फरियादिया स्मिता शाह पति अतुल शाह निवासी रेसकोर्स रोड इंदौर की अपनी सहेली पूर्वा दोसी के साथ जंजीरा चौराहा होकर पैदल अपने घर आ रही थी मधुरम स्वीट के बंगले के सामने रेसकोर्स रोड पर एक काले रंग की मोटर सायकल पर तीन अज्ञात लडके आये और पिछे बैठे लडके ने फरियादी का बेंग जिसमे नोकिया मोबाईल नगदी ५०००/रूपये छीन लिया था । फरियादी द्वारा बताई हुलिया व अन्य सुुत्रो के आधार पर पतारसी की गई तो से आरोपी धर्मपाल निवासी षिवाजी नगर इंदौर एवं सयैद सफी उर्फ कल्लू निवासी काजी की चाल को गिरफ्तार किया व मोटर सायकल काले रंग की पल्सर एमपी ०९ एलजी ७५८७ मोबाईल पर्र्स आदि बरामद किया गया एक आरोपी फरार है जिसकी तलाष जारी है । उक्त कार्य मे थाना प्रभारी डी के तिवारी , उनि मीना कर्णावत , सउनि वाय एस कुषवाह, आरक्षक अवधेष,रविन्द्र की सराहनिय भूमिका रही है ।
फर्जी नम्बर डालकर वाहन चलाते आरोपी गिरफ्तार
१५ गुण्डे एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार
जुऑ/सट्टा खेलते हुए १४ युवक गिरफ्तार
पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक १६ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं० ७८ इन्दौर मे तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले हिम्मतसिह, धन्नालाल, सूरज, धर्मेन्द्र, तथा गोपाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ३२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक १६ नवम्बर २००९ को संविदनगर इन्दौर मे तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बबलू, राजेश, रणजीतसिह, तथा श्याम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक १६ नवम्बर २००९ को ग्राम जागीर बरलाई क्षिप्रा मे तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दिनेश, मुकेश, तथा गेंदालाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ४८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस महू द्वारा दिनांक १६ नवम्बर २००९ को बूट गली महू से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही बूट गली महू निवासी फूलचन्द पिता जगनलाल मोची (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो हजार २० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक १६ नवम्बर २००९ को गंजी कम्पाउण्ड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही यही ४४ नगर निगम रोड इन्दौर निवासी सुरेन्द्र पिता भगतसिह लोधी (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४२५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक १६ नवम्बर २००९ को राजेन्द्रनगर थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए चार लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से देशी शराब बरामद की । पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक १६ नवम्बर २००९ को प्रगतिनगर राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही २१ सी बृजबिहार कालोनी इन्दौर निवासी गोलू पिता मुन्ना पाटीदार (२०),कमल पिता रामदास चौहान (१९), दीपक पिता रामचन्द्र (२०), तथा ३४ बी द्वारकापुरी इन्दौर निवासी योगेश पिता भरतराव (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो हजार २५० रूपये कीमत की ८४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार
ट्राफिक वार्डन हेतु नामाकंन
यातायात पुलिस द्वारा स्कूल बसो की चैकिंग
यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा विगत दिवस इन्दौर शहर के समस्त स्कूलो से संचालित होने वाली स्कूल बसो के संबंध में सम्बधित विघालयो से उनके ड्राइविंग लायसेंस ,फिटनेस ,बीमा ,प्रदुषण कार्ड ,एवं माननीय सर्वोच्चय न्यायालय द्वारा स्कूल बसो के सम्बंध में जारी दिषा निर्देष के पालन के संबंध में जानकारी चाही गई थी परन्तु किसी भी विघालय के द्वारा अपने विघालय से संबध किसी वाहन के बारे में समुचित जॉच की जाकर जानकारी नही भेजी गई । इस तारतम्य मे आज से यातायात पुलिस के द्वारा शहर के सभी स्कूल बसो एवं अन्य वाहनों की जॉच प्ररम्भ की गई । आज जॉच के दौरान १६९ वाहनों को चेक किया गया । जिसमें से ४७ वाहनो के विरूद्ध यातायात विभाग द्वारा विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई । दो वाहनों के समुचित कागजात नही पाये जाने पर जप्त किया गया है । यह कार्यवाही जारी रहेगी । जब तक समस्त स्कूलो के वाहनों की जॉच कर ली जावे ।