Wednesday, November 11, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 28 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 



इन्दौर-दिनांक 11 नवंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2020 2020 के सुबह से आज दिनांक 11 नवंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 28  अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


03 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन एवं 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गैर जामानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 नवंबर 2020 04 गैर जामानती वारण्ट तामीलकिये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वकेवारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना चंदननगर  द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2020 को 3.20  बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलथ काम्पलेक्स के पास पर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नईम , अकबर, जहीर अहमद, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 800 रुप्यें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2020 को 8.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देपालपुर रोड जायसवाल पेट्रोल पंप क पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बावरेचा मंदसौर निवासी अमित और कार्तिक महोबिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16750 रुपयें कीमत की 200 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं। 


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रृध्दाश्री कालोनी मे रालक्ष्मी रिाना स्टोर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, श्रृध्दाश्री कालोनी मे रालक्ष्मी रिाना स्टोर के पास इन्दौर निवासी सोनू उर्फ सनी सोंलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



· इंदौर क्राईम ब्रांच द्वारा ऑनलाईन फ्राड शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के 49,290/- रूपये कराये वापस।

 

        ठगी करने वाले स्वयं को बैंक अधिकारी व कर्मचारी बनकर आवेदकों को   झाँसे         में लेकर करते हैं ठगी।

       बैंक के रीवार्ड पाईंट का लालच देकर लिया था आवेदक का ओ.टी.पी नम्बर।

 

इंदौर- दिनांक 11 नवंबर 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर)  श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर द्वारा लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्षन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी की शिकायतों की जांच हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया है जिसमें रोजाना विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होती हैं।

   दिनांक 24.10.20 को शिकायतकर्ता डाॅ. मोहन बाबु नेमा निवासी वंदना नगर इंदौर को फोन पर ठग द्वारा स्वयं को एस.बी.आई. बैंक का प्रतिनिधी बन रिवार्ड का लालच देकर शिकायतकर्ता के बैंक का ओटीपी प्राप्त कर शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 49,290/- रूपये आहरित कर लिये थे।

   शिकायतकर्ता द्वारा इस संबंध मे क्राईम ब्रांच कार्यालय इंदौर पर शिकायत की, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा तत्काल फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक से फ्राड की जानकारी लेकर संबंधित एस.बी.आई बैंक को मैल भेजकर ट्रांजैक्शन को रूकवाकर शिकायतकर्ता के 49,290/- रूपये आवेदक के खाते मे वापस जमा करवाये ।

 

 सभी आमजन से अनुरोध है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक खाते की व्यक्तिगत जानकारी व ओटीपी की जानकारी किसी से भी शेयर न करे एवं इस प्रकार की कोई घटना होने पर तुरंत साईबर क्राईम हेल्पलाईन नम्बर 7049124445 पर सूचित करे।