इन्दौर-दिनांक
25
जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि
वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24
जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 25 जुलाई 2019 के
सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 115
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
19
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के
बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 31
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 152 जमानती
वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 24
जुलाई 2019 को 05 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 152
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को
23.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेण्ड से ताश पत्तो
द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, गोलू उर्फ
गुलारी पिता मुरार चावले, विनय पिता शंकर सिंह, दरियाब
पिता लक्ष्मण सिंह, करण पिता इंदर सिंह खन्ना को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 24
जुलाई 2019 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर 1775 डी सेक्टर सुदामा नगर से ताश पत्तो द्वारा
हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, धर्मेन्द पिता विनोद रावत, सोनू
पिता अनिल राठौर, दिनेश पिता बालकृष्ण गुण्डे, विरेन्द्र
पिता उजागर सिंह, सुदंर पिता रामकृष्ण ठाकुर, इमरान
पिता अब्दुल अजीजको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7300
रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 24
जुलाई 2019 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर डाक्टर डैन के घर के पीछे मैदान गौतमपुरा से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बाग मोहल्ला गौतमपुरा इंदौर निवासी
इदरीश पिता लियाकत शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1650
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट
के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 07
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 21.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम छड़ौदा गौतमपुरा से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम छड़ौदा गौतमपुरा इंदौर निवासी
राजेश पिता भादर बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4500
रू. कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को
18.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यू लोहा मण्डी सब्जी मण्डी के
पास से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, कुशवाह नगर
बाणगंगा इंदौर निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू पिता बनवारी पटेल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 6000 रू. कीमत की 62
लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को
20.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धीरज नगर खजराना से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुए मिलें, 28 ए धीरज नगर खजराना इंदौर निवासी रूपेश
पिता घनश्याम भालसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब के जप्त की
गई।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 24
जुलाई 2019 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर खिजरापार्क ईंट भट्टा के पीछे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए
मिलें, 829 ई चंदन नगर इंदौर निवासी गिरीश पिता आनंद अग्रवाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपये कीमत की 19
क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों़ से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, वैष्णोदेवी ढाबा भाटखेड़ी निवासी बलवंत
पिताअमरलाल कुशवाहा, मालवीय नगर इंदौर निवासी शिवशंकर पिता प्रभुदीन
यादव तथा किशनगंज कौरी मोहल्ला इंदौर निवासी विशाल उर्फ खुनर पिता रामचंद्र कौशल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3660 रूपये कीमत की 61
क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के
तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 16.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मास्क अस्पताल के सामने स्कीम नं. 140 से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, बी-111
आईडीए मल्टी स्कीम नं. 134 इंदौर निवासी राहुल उर्फ बाबा पिता
राजाराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 24
जुलाई 2019 को 11.50 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब की पाल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, एहमद
नगर बांक सिरपुर धार रोड़ इंदौर निवासी इमरान पिता युसूफ शाह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिसद्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के
तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 21.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू पार्क से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 56 काजी की चाल इंदौर निवासी राहुल पिता
रामलाल विश्वकर्मा तथा 55/1 गोमा की फेल इंदौर निवासी अमित पिता
मुकेश मुठेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ
व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 24
जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, आशीष
रिजेन्सी पिपल्याहाना इंदौर निवासी पंकज पिता जगदीश, 115 महावीर नगर
इंदौर निवासी संयम पिता मनोज जैन, 19 वंदना नगर इंदौर निवासी विक्की पिता
बबलू बेनर्जी, 184 गणेश धाम कालोनी इंदौर निवासी मोईन शेख पिता
तनवीर, अनूप नगर इंदौर निवासी अंकित पिता हरीश पटेल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से सेवन कियाअवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 24
जुलाई 2019 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर राधा नगर नीलकण्ठ कालोनी से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते
हुए मिलें, 105 राधा नगर नीलकण्ठ कालोनी सदर बाजार इंदौर
निवासी आनंद पिता सूरज जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया
अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 24
जुलाई 2019 को 23.55 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर उत्कर्ष विहार प्रजापत नगर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन
करते हुए मिलें, 35 ई प्रजापत नगर इंदौर निवासी नितिन पिता रमेश
सिन्देल तथा 117 प्रजापत नगर इंदौर निवासी परेश पिता महेन्द्र
तामोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व
सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के
तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।