Sunday, February 9, 2020

पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों ने प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का संकल्प लेकर, सीखा हर्बल कलर बनाना




इंदौर - 09 फरवरी 2020- आगामी होली के त्यौहार को ध्यान रखते हुए, केमिकल के रंगों के दुष्प्रभाव से बचाव व पानी के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से आज दिनांक 09.02.2020 को डीआरपी लाइन इंदौर में रहने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के लिये, हर्बल कलर बनाने के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

               होली के त्यौहार पर केमिकल कलर से होली न खेलते हुए हर्बल कलर से होली खेलने का सन्देश देते हुए, इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में एनजीओ आशीर्वाद फाउंडेशन की सुश्री दिव्या विजयवर्गीय एंव कलांजली आर्ट्स संस्था व उनकी महिला सदस्यों के सहयोग से पुलिस लाइन के पुलिस वेलफेयर सेंटर में हर्बल कलर बनाने का एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं और युवतियों को आरारोट से गुलाल बनाना एवं पालक, चुकन्दर, हल्दी आदि से प्राकृतिक रंग बनाना सिखाया गया। प्राकृतिक रंगों एवं गुलाल में बिना केमिकल के कलर और इत्र का भी इस्तेमाल किया गया, जिसके चलते यह रंग व गुलाल खुशबूदार भी हो गये। होली के पहले रंगों के इस आयोजन में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं, युवतियों के साथ बच्चों ने भी हिस्सा लिया। इस कलर का इस्तेमाल पुलिस परिवारों द्वारा तथा पुलिस लाइन में होने वाली होली में भी किया जायेगा। इसके आलावा कुछ महिलाये इसका निर्माण बेचने के लिए भी कर सकती है.। यहाँ हर्बल कलर बनाना सीखने के बाद पुलिसकर्मियों की महिलाएं इसे होली पर अपनी आमदनी का जरिया भी बना सकती है।
            इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर, सूबेदार सोनू बाजपेयी, सउनि अर्चना पांडेय, सउनि विल्कीस खान, आरक्षक कल्पना पाठक तथा आशीर्वाद फाउंडेशन व कलांजली आर्ट्स  संस्था के सदस्यों की उपस्थिति में हर्बल कलर बनाने के इस प्रशिक्षण में पुलिस लाइन की महिलाओं, युवतियों तथा बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ बढ़चढ़ कर भाग लिया।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 09 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 94 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

13 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06  फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी एवं 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 फरवरी 2020 को 17 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी एवं 93 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2020 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चैराहा इदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अंजनी नगर बडी भमौरी विवेक अहिरवार का मकान इंदांैर निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 880 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2020 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार नगर बांक जफर के घर के पास धार रोड इदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 173 अहमद नगर बांक धार रोड निवासी कालू और 114 अहमद नगर ग्राम बांक धार रोड निवासी शकील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2020 को 14.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली खटीक मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गेंदालाल का मकान पिपल्याहाना गांव इंदौर निवासी विक्की कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी पुल के पास और अनुप टाकिज के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 109 छोटी खजरानी निवासी आरिफ और छोटी खजरानी निवासी पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2020 को 15.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य चैराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 125 सीएस 4 अरण्य नगर स्कीम न 78 इंदौर निवासी कुजीलाल दाडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीनाथ स्टेट छोटा बांगडदा रोड और कासलीवाल का खेत शुभम पैलेस के पास स्कीम न 51 इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, श्रीनाथ स्टेट छोटा बांगडदा रोड इंदोैर निवासी विनय और 112 शुभम नगर निवासी राजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2020 को 23.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाईकोर्ट के पास एमजी रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान से शराब का सेवन करते हुए मिलें, 11/29 सांई विहार कालोनी राऊ इन्दौर निवासी अंकित पिता सुरेश यादव कोे पकडा गया।
 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितगंज द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2020 कोें 20.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होमगार्ड चैराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, माता मंदिर के पास पिपल्याहान इन्दौर निवासी कालु डागोडे और आलोक नगर मुसाखेडी निवासी सतीश राठौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के सामनें भुसामंडी विजय नगर और शहीद पार्क के पास सर्विस रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 17 शांति दीप कालोनी अनुराग नगर के पास इंदौर निवासी मावली और 54/02 लाहिया कालोनी सुखलिया हीरानगर इंदौर निवासी प्रियेश उर्फ बिट्टु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक- पृथक अवैध छुरा जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2020 कोें 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन पुलिया के सामनें चैकी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 19/1 छोटी भमौरी हीरानगर इन्दौर निवासी लखन उर्फ बांडा सिकरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2020 कोें 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर देशी कलाली के सामनें मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम किलोदा थाना कन्नोद जिला देवास इन्दौर निवासी जगन्नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।