.इन्दौर- दिनांक २६ अप्रैल २०१०- दिनांक २५ अप्रैल २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार मे फॉरेंसिक मेडीसन पर शुरू हुए दो दिवसीय सेमीनार का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा द्वारा किया गया था, जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर, ज्येष्ठ वेज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा उपस्थित थे। सेमीनार मे मेडीकोलीगल इस्टीटयूट के निदेशक डॉ. श्री बडकुल द्वारा जिला इन्दौर के माननीय न्यायाधीशो, इन्दौर झोन के जिला अभियोजन अधिकारियों, सहायक जिला अभियोजन अधिकारियों एवं इन्दौर झोन के जिलों के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए चोटो के प्रकार ,फॉसी के प्रकरणों ,जलने के प्रकरणो, पानी मे डूबने के प्रकरणों, फायर आर्म्स के प्रकरणों, डीएनए सम्बधी जॉच आदि की विस्तार से जानकारी दी गई, कि घटना स्थल से किन किन साक्ष्यों को किस किस प्रकार से सुरक्षित रखकर न्यायालय मे किस किस प्रकार से प्रस्तुत करना है। उक्त सेमीनार मे लगभग १५० माननीय न्यायाधीशो, इन्दौर झोन के जिला अभियोजन अधिकारियों , सहायक जिला अभियोजन अधिकारियों एवं इन्दौर झोन के जिलों के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा इस सेमीनार में रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री गोविन्द विहारी रावत, तथा पुलिस कन्ट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाषसिह भी सम्मलित हुए। कार्यक्रम का संचालन ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा द्वारा किया गया तथा अन्त में उपस्थित हुए सभी सदस्यो का आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर द्वारा व्यक्त किया गया।
Monday, April 26, 2010
०३ आदतन अपराधी एवं २४ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०४ स्थाई,२७ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २६ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए सात जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ अपै्रल २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरीफाटक ढाबा के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बेलमुगम पिता बीरप्पन, राजू पिता गणेश, तथा अनान्ते पिता पलनी, को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे ९८० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को गोमा की फैल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अब्दुल रज्जाक पिता अब्दुल सत्तार खान (२५),तथा रोहित पिता छोटेलाल (३०), को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे १७० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस मलरगंज द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को जिन्सी हॉट मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले आमीन पिता सफरूद्धीन (३५) तथा अमजद पिता मोहम्मद शहजाद (२९) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे १०० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २६ अपै्रल २०१०-पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केंट रोड चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही अमर पैलेस कालोनी के रहने वाले शेरू पिता भारतसिह भिलाला (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चार हजार रूपये कीमत की १०० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पत्थर मुण्डला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही पत्थर मुण्डला निवासी भागवन्तीबाई पति छतरसिह (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस किशनगंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम मेढकवास से अवैध रूप से भांग बेचते हुए मिले यही ग्राम मेढकवास के रहने वाले शंकरलाल पिता काशीराम कलोता (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० ग्राम भांग बरामद की है। पुलिस गोतमपुरा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २६ अपै्रल २०१०-पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को अमर पैलेस कालोनी इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही अमर पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी नानूराम पिता होलू जी (३०)को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक लोहे का सन्तूर बरामद किया। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को रसोमा चौराहा इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम टाण्डा जिला धार निवासी भानूप्रताप पिता अमरसिह (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को मालवा अस्पताल के सामने महू इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही महू निवासी मुकेश पिता शालिगराम (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)