इन्दौर -दिनांक 04 जुलाई 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर से महाराष्ट्र के थाना अजंता (ग्रामीण) जिला ओरंगाबाद की पुलिस ने मिलकर अपने थाने से चोरी गये चंदन के बारे में बताया । उक्त चोरी के चोर का इंदौर में होने की जानकारी मिली थी । जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को इस हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस अपराध की पतारसी हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नुसरत पिता अस्फाक निवासी 84 अशोका कालोनी माणिकबाग इंदौर के कारखाने में जो सांवेर रोड पर स्थित है में महाराष्ट्र से चोरी हुई चंदन की लकड़ियां रखी है जिसे आरोपी नुसरत आगे बेचने की फिराक में है । उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम व महाराष्ट्र पुलिस द्वारा नुसरत के कारखाने पर दबिश दी गई तो थाना अजंता (ग्रामीण) जिला ओरंगाबाद से चुराई हुई चंदन की लकड़ियां करीबन ढ़ाईक्विन्टल वजनी कीमती करीबन 5 लाख रूपये मूल्य की बरामद की गई । उक्त आरोपी व उससे बरामद चंदन की लकडियों को महाराष्ट्र पुलिस के सुपुर्द किया गया । उक्त चोरी का पर्दाफाश करने में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार ,सहायक उप निरीक्षक विजेन्द्र जाट ,आरक्षक इफ्तखार खान ,जितेन्द्र सेन ,रामप्रकाश बाजपेई ,रामपाल ,मनोज राठौर आरक्षक ओंकार पाण्डे का सराहनीय योगदान रहा ।
Wednesday, July 4, 2012
डकैती की योजना बनाते हुए 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 04 जुलाई 2012- इंदौर शहर में बढ़ रही लूट, डकैती तथा हत्या की घटनाओं को रोकने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय तथा उपपुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह को निर्देद्गिात किया जिसमें निरीक्षक जयंत राठौर की टीम को लगाया, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की स्कीम नं. 140 अग्रवाल स्कूल की साईड में पिपलियाहाना के पास पांच-छः व्यक्ति मोटर साईकिल से आकर खडे़ है और कहीं डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर थाना पलासिया की टीम जिसमें थाना प्रभारी उपनिरीक्षक वाय एस सेंगर द्वारा दो अलग-अलग पार्टियां बनाई तथा उक्त व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गये व्यक्तियों के नाम पता पूछते 1. शकील पिता जाकिर साह निवासी यद्गावंत नगर थाना मानपुर हाल ग्राम दूधिया थाना खुड़ैल इंदौर 2. जितेन्द्र पिता रामेद्गवर सिसोदिया निवासी ग्राम नेनोद थाना एरोड्रम 3. मुकेद्गा पिता गोवर्धन पाटीदार निवासी नेमावर रोड इंदौर 4. गोविन्द पिता हरीप्रसाद निवासी भिचौली मर्दाना5. महेद्गा पिता बच्चू यादव निवासी नेमावर इंदौर का बताया। पूछताछ में भागने वाले व्यक्ति का नाम द्गिावा उर्फ द्गिावनारायण पिता रामचन्द्र पांचाल निवासी भिचौली मर्दाना इंदौर बताया तथा विस्तृत पूछताछ करने पर गोविन्द ने बताया कि मैं पूर्व में सी.एम.ओ. चौहान की गाड़ी चलाता था तथा मुझे यह मालूम था कि वह गाड़ी में पैसे लेकर आते जाते है, अतः मुझे यह अंदाजा था कि बंगले बहुत सारा पैसा व जेवराम मिलेगंें इसलिये हमने सी.एम.ओ. साहब के यहां डकैती डालने की योजना बनाई थी क्योकि सी.एम.ओ साहब नौकरी पर चले जाते है और घर में उनकी पत्नी और बच्चे ही रहते है जिन्हे लूटने में आसानी होगी। पांचो आरोपियों की तलाद्गाी ली गई जिसमें शकील से 300 बोर का कट्टा 01 जिन्दा कारतूस, 01 मोबाईल 2. जितेन्द्र से 01 खटकेदार चाकू, 01 मोटरसाईकिल एमपी-09/जेजे/7497, एक मोबाईल 3. मुकेद्गा पाटीदार से 01 मोटर साईकिल डीलक्स नं. एमपी-09/एमपी/3182, 01 लोहे का आलानकब, 01 मोबाईल 4. गोविन्द सेठी से बेसवाल का डण्डा, 01 मोबाईल 5. महेद्गा से 01 चाकू, 01 नायलोन की रस्सी मिली जिन्हे जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना पलासिया लाये।
आरोपीशकील के पुराने 05 अपराध जिसमें लूट के अपराध हैं तथा आरोपी मनीष का भाई नवीन लूट के अपराध में बंद होकर सजा हुई है। आरोपियों ने पूछताछ पर यह भी बताया कि पिछले 08 दिन से इस मकान की रैकी कर हरे थे। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जयंत राठौर व उनकी टीम के उपनिरीक्षक महेन्द्र परमार, सउनि भारत सिंह चौहान, विजेन्द्र जाट, प्रआर नरेन्द्र सिहं, अनिल, दीपक, रज्जाक, जितेन्द्र सेन, भगवान, जितेन्द्र परमार, देवेन्द्र, मनीष, संतोष, थाना पलासिया प्रभारी वाय एस सेंगर, प्रआर. सोमनाथ आर. हरीद्गाचन्द्र, जिद्गाान तथा उमाद्गांकर का सहायनीय योगदान रहा।
आरोपीशकील के पुराने 05 अपराध जिसमें लूट के अपराध हैं तथा आरोपी मनीष का भाई नवीन लूट के अपराध में बंद होकर सजा हुई है। आरोपियों ने पूछताछ पर यह भी बताया कि पिछले 08 दिन से इस मकान की रैकी कर हरे थे। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जयंत राठौर व उनकी टीम के उपनिरीक्षक महेन्द्र परमार, सउनि भारत सिंह चौहान, विजेन्द्र जाट, प्रआर नरेन्द्र सिहं, अनिल, दीपक, रज्जाक, जितेन्द्र सेन, भगवान, जितेन्द्र परमार, देवेन्द्र, मनीष, संतोष, थाना पलासिया प्रभारी वाय एस सेंगर, प्रआर. सोमनाथ आर. हरीद्गाचन्द्र, जिद्गाान तथा उमाद्गांकर का सहायनीय योगदान रहा।
Labels:
डकैती की योजना
02 आदतन, 16 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 04 जुलाई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
समाचार
03 स्थाई, 48 गिरफ्तारी व 126 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जुलाई 2012 को 03 स्थाई, 48 गिरफ्तारी व 126 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 04 जुलाई 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2012 को 11.15 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भावना नगर चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सुनील पिता धन्नालाल वर्मा (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2012 को 18.30 बजे लुनियापुरा मेन रोड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राहुल पिता प्रकाद्गा खटीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2012 को 18.30 बजे लुनियापुरा मेन रोड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राहुल पिता प्रकाद्गा खटीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 04 जुलाई 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2012 को 19.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिरपुर देद्गा कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले डायमण्ड पैलेस इंदौर निवासी प्रकाद्गा पिता मोहन चौधरी (35) तथा राजनगर इंदौर निवासी मनीष पिता संतोष (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2012 को 13.45 बजे अम्बेडकर चौराहा बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ब्रम्हाकुण्डी धार निवासी जितेन्द्र पिता बुद्धाजी (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2012 को 13.45 बजे अम्बेडकर चौराहा बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ब्रम्हाकुण्डी धार निवासी जितेन्द्र पिता बुद्धाजी (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)