Wednesday, January 3, 2018

''इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डा विरोधी अभियान के दौरान, बदमाशों के अवैध अतिक्रमण एवं कब्जा हटाने की पहल के संबंध में ''


                इन्दौर जिले में आसमाजिक तत्वों एवं गुण्डों के विरूद्ध अभियान के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि शहर के नामचीन गुण्डों द्वारा शासकीय जमीनों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर अपनी अवैध संपत्ति द्वारा व्यवसायिक एवं रहवासी भवनों का निर्माण कर लिया है। इन्दौर पुलिस द्वारा 686 निगरानी बदमाशों एवं 1815 गुण्डों को चिन्हित कराया जाकर उनकी अवैध संपत्ति की जानकारी प्राप्त की गई। उक्त अवैध निर्माण एवंकब्जे की जानकारी को नगर निगम इन्दौर एवं जिला प्रशासन इन्दौर के साथ समन्वय स्थापित कर चिन्हित किया जाकर चरणबद्ध तरीके से अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की योजना तैयार की गई।

                06 जुलाई 2017 से पुलिस विभाग द्वारा नगर निगम एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर कुल लगभग 88 गुण्डों के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाहीं की गई है। इस कार्यवाहीं के दौरान करोड़ो की शासकीय संपत्ति को भी अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया हैं। उक्त कार्यवाहीं का असर पूरे इन्दौर शहर में स्पष्ट रूप से देखने को मिला है और शहर के आमजन और सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुलिस की इस कार्यवाहीं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। पुलिस की इस कार्यवाहीं से सक्रिय गुण्डों की आपराधिक गतिविधियों में तेजी से कमी परिलक्षित हो रही हैं, इस कार्यवाहीं से न केवल अपराधों में कमी परिलक्षित हो रही है बल्कि अपराधिक गतिविधियां संचालित कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के संगठित अपराधियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली हैं।

इन्दौर पुलिस द्वारा की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही



                इंदौर पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु व घटित अपराध शीर्षों में कमी लाने के लिये गुण्डों, बदमाशो के विरूद्ध विगत वर्ष 2016 की तुलना में इस वर्ष 2017 में प्रभावी तरीके से प्रतिवंधात्मक कार्यवाही की गई है जिसके कारण गुण्डागर्दी तथा अन्य संपत्ति, शरीर संबंधी अपराधों में महत्वपूर्ण कमी दर्ज की गई है। गत वर्ष 2016 (75) की तुलना में वर्ष 2017(264) में गुण्डों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही तीन गुने से भी अधिक की गई है, वहीं एन.एस.ए. की कार्यवाही गत वर्ष 2016 (48) की तुलना में इस वर्ष 2017 (100) में दुगुने से भी अधिक की गई है जिसके परिणामस्वरूप शहर में गुण्डे बदमाशो का खौफ खत्म किया जाकर अन्य अपराध शीर्षो में कमी दर्ज होने से, अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गई है। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के दौरान बदमाशो के खिलाफ धारा 107/116 जा0फौ0 के अंतर्गत गत वर्ष 2016 (12312) की तुलना में इस वर्ष 2017 (20178) में अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाकर अपराधों पर रोकथाम लगाये जाने हेतु गुण्डें, बदमाशो पर नकेल कसी गई है जिसके परिणामस्वरूप  भादवि के अपराधों में इस साल गत वर्ष की तुलना में महत्वपूर्ण कमी परिलक्षित हुई है। धारा 110 जा0फौ0 के साथ साथ धारा 151 जा.फौ. के अंतर्गत भी इंदौर पुलिस द्वारा इस वर्ष प्रभावी कार्यवाही की जाकर, अपराधों पर अंकुश लगाया गया है।

          इंदौर पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये लगभग 450 ऐसे बदमाशो की गुण्डा/निगरानी फाईलें खोली गई हैं जो आदतन अपराधी होकर लगातार शहर में वारदातों को अंजाम दे रहे थे जिनका अपराधिक रिकार्ड भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज पाया गया। उक्त बदमाशो की निगरानी फाईल खोली जाकर ऐसे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले आसामाजिक तत्वों पर सतत्‌ निगाह रखी गई जिसके फलस्वरूप अपराध नियंत्रण में महत्पपूर्ण सफलता हासिल हुई है।

अपराधों पर नियंत्रण हेतु इंदौर पुलिस द्वारा विगत वर्ष 2016 की तुलना में इस वर्ष 2017 में गुण्डे/बदमाशो के विरूद्ध की गई लगभग कई गुना अधिक कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2018-इंदौर पुलिस द्वारा विगत वर्ष 2016 की तुलना में इस वर्ष 2017 में शहर में अपराध एवं अपराधयों पर नियत्रंण हेतु, प्रभावी कार्यवाही की गयी है, जिसके फलस्वरूप अपराध शीर्षों में वर्ष 2017 में, विगत वर्ष 2016 की तुलना में महत्वपूर्ण कमी परिलक्षित हुई है। आर्म्स एक्ट के तहत विगत वर्ष 2016 (775) की तुलना में इस वर्ष 2017 (1315) लगभग दुगुनी कार्यवाही इंदौर पुलिस द्वारा की गयी है, जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष शहर में आर्म्स का उपयोग कर घटित की जाने वाली वारदातों में बहुतायत में कमी दर्ज की गई है। इसी प्रकार एनडीपीएस के तहत भी विगत वर्ष 2016 (29) की तुलना में वर्ष 2017 (101) तीन गुने से भी अधिक कार्यवाहियां दर्ज की गई है, इसमें इंदौर शहर के बाहर से तस्करों के माध्यम से आने वाले मादक पदार्थो पर भी विधिपूर्ण कार्यवाही की गई है। जुऑ/सट्‌टा तथा अवैध शराब तस्करी के प्रकरणों में इस वर्ष, विगत वर्ष की तुलना में अधिक व प्रभावी कार्यवाही की जाकर युवा पीढ़ी को इसमें लिप्त होने से बचाने के हरसंभव प्रयास इंदौर पुलिस द्वारा किये गये है जिसके सकारात्मक परिणाम समाज में परिलक्षित हुये हैं। इसी प्रकार शहर की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत अभियान चलाये जाकर गत वर्ष की तुलना में लगभग 11 गुना अधिक कार्यवाही की गई है।

                इस तरह इन्दौर पुलिस द्वारा विगत साल 2016 (3863) की तुलना में, इस वर्ष 2017 (5794) में अत्यधिक प्रभावी तरीके से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त गुण्डे/बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी व सखत कार्यवाही की गयी है। इंदौर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये शहर में गैंग बनाकर अपराधों को अंजाम देने वाले संगठित गिरोंहो का पर्दाफाश कर उन्हें गिरफ्त में लिया गया है, जिसका उद्देश्य संगठित रूप से अपराधों को अंजाम देने वाले गिरोंहों पर नियंत्रण कर अपराधों में कमी लाना है, जिसमें काफी हद तक इंदौर पुलिस को सफलता भी प्राप्त हुई है।

शादी से इंकार करनें पर महिला को परेशान करनें वाला पडोसी, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में

,

इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि मेरा पुर्व परिचित पडोसी ऋषभ जेठीलाल है जिसका मोबाईल न. 9993712144 है। हम लोग एक ही समाज के है इसलिए हमारी नॉमर्ल बातचीत होती थी। इसके बाद ऋषभ जेठीलाल ने मुझे शादी के लिए बोला जिस पर हमारे घर वालों ने शादी के लिए मना कर दियाइसके बाद अक्सर जेठीलाल शादी के लिए मुझ पर दबाव बनाने लगा इसी कारण मेरे घर वालों ने मकान बेचकर विजय नगर मे ले लिया किंतु ऋषभ बार बार मुझे काल करके परेशान कर रहा है, साथ ही घर के चक्कर लगा रहा है। मेरी फोटो डीपी पर लगाकर मुझे समाज में बदनाम कर रहा है। वह मेरी फेमिली वालों कों काल कर धमकी देता है कि तुम सोनिया की शादी कही और नही कर सकते अगर करतें हो तो अच्छा नही होगा। 

उक्त शिकायत पर व्ही केयर फॉर यू इन्दौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें अनावेदक ऋषभ पिता गजानंद जेठीलाल उम्र 21 साल निवासी 07 काशी नगर बंगाली चौराहा इन्दौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया है। आरोपी ऋषभ जेठीलाल ने पुछताछ मे बताया कि मैनें डीएवीवी इन्दौर से एमबीए किया है और वर्तमान में बेरोजगार हुं और मेरे पिताजी प्राईवेट ठेकेदार है। आरोपी ऋषभ जेठीलाल ने बताया कि आवेदिका और मै पडोसी थें और एक ही समाज के है। हमारी शादी की बातचीत चल रही थी आवेदिका के घर वालों ने शादी के लिए मना कर दिया और अपना घर बदल दिया और विजय नगर इन्दौर मे रहने लगे।

बड़ी बहन से बात करने के लिये, छोटी नाबालिक बहन का रास्ता रोककर परेशान करने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में,


इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफकुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी उम्र 14 साल है, मेरी बहन की पहचान वाला संदीप शर्मा, मुझे रास्ते में रोक कर, मेरी बहन के संबंध में बात करने के लिये अक्सर रोकता है। साथ ही धमकी देता है कि, तुम्हारी बहन का पता बताओं मुझे उससे शादी करना है, जिस पर मेरे द्वारा मना करने पर मेरे परिवार को जान से मारने के धमकी देता है और कहता है कि तुम्हारी बहन व मेरी फोटो है, उसको मोहल्ले में लगवा दूंगा और मैं खुदकुशी करके तुम्हारे परिवार को फंसा दूगा ऐसी धमकी देता है।

उक्त शिकायत पर व्ही केयर फॉर यू इन्दौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए अनावेदक संदीप शर्मा पिता सीताराम शर्मा उम्र 21 साल निवासी म.नं. 94-डी स्लाईस 05 स्कीम नं. 78 इन्दौर को पकडकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना लसूड़िया के सुपुर्द किया गया है। पूछताछ परसंदीप शर्मा ने बताया कि, मेरे घर पर दो बहने व एक बड़ा भाई भी है, मैने 12 वीं तक पढ़ाई की है और वर्तमान में बेरोजगार हूं। मेरे पिताजी का ट्रांसपोर्ट का काम था, जो अभी पैरेलाईज है, जिनकी देखभाल मैं करता हूं। संदीप ने बताया कि मैं व आवेदिका की बहन साथ में पढ़ते थे, दोनों की अक्सर मोबाइल पर बातचीत होती थी। बाद में आवेदिका की बहन को उसके माता-पिता ने किसी रिश्तेदार के यहां भेज दिया था, इस कारण संदीप द्वारा आवेदिका को उसके बहन के संबंध में पूछने हेतु रास्ते में रोककर परेशान करने लगा और घर के चक्कर भी लगाने लगा।

कोचिंग सेंटर के व्हाट्‌सअप ग्रुप से छात्रा का नंबर लेकर, परेशान करने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में,


इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने केनिर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि मै इन्दौर में अपनी बुआ के यहां रहकर, अपनी एमबीए की पढ़ाई कर रही हूं। मेरे मोबाइल पर 4 माह पूर्व अज्ञात मोबाइल नं. 8839188325 से कॉल आया, इसके बाद आये दिन कॉल कर, अश्लील बातें करने लगा और मैसेज करने लगा, जिस पर मैने उसे ब्लॉक कर दिया। इसके बाद भी उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा टैक्स्ट मैसेज कर रहा है और कह रहा है कि मुझसे बात नहीं करोगी तो में मर जाऊंगा।

उक्त शिकायत पर व्ही केयर फॉर यू इन्दौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए उक्त मोबाइल धारक अनावेदक अभिषेक पिता संजय सिंह बैस उम्र 23 साल निवासी 39 रूद्रेश्वर कालोनी जिला खरगोन हाल फ्लेट नं. 104 भमौरीप्लाजा इन्दौर को पकडकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना मल्हारगंज के सुपुर्द किया गया है। पूछताछ पर  अभिषेक ने बताया कि, मैं मूल रूप से जिला खरगोन का रहने वाला हूं व मेरे पिताजी वन विभाग में कार्यरत्‌ है। मेरे द्वारा बोंरावां कॉलेज से बीई किया है और पिछले 5 महीनों से मैं इन्दौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी टॉवर चौराहे के कोंचिग क्लास से कर रहा हूं। कोंचिग क्लास के ही व्हाट्‌सअप गु्रप में आवेदिका का मोबाइल नम्बर निकाल कर, दोस्ती करने का बोला था, जिस पर आवेदिका द्वारा मना किया गया था, इसलिये मैं आवेदिका को कॉल व अश्लील मैसेज कर परेशान करने लगा।

महिला की हत्या कर बोरे मे भरकर फेंकने वाले चार आरोपी, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में,



इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2018-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु बदमाशो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये है, जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-3 इंदौर श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर पुलिस के नेतृत्वमें पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा  दिनांक 01.01.18 को तेजाजी नगर बायपास रोङ के पासएक सिंधी महिला दुर्गा बाई की हत्या कर सोने की ज्वेलरी लूट कर लाश को टाट के बोरे में क्रुरतापुर्वक भरकर फेकने वाले आऱोपीगण को पकङने में सफलता प्राप्त हुई। 
पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.01.18 को दोपहर में तेजाजी नगर बायपास रोङ के पास इंदौर पर एक सिंधी महिला दुर्गा बाई की हत्या उसकी लाश को टाट के बोरे में भरकर खेत के पास फेकने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु, थाना तेजाजी नगर की टीम द्वारा विवेचना के दौरान, उक्त घटना को अंजाम देने वाले, चार आरोपियों 1.राखी पति प्रकाश उर्फ विक्की सलुजा, 2.बाबू उर्फ योगेश गावडे पिता मनोहर गावङे, 3 मांगीलाल पिता महेश खालोटिया, 4 भारती उर्फ लाजो उर्फ लाजवंती पति रमेश होतवानी, को आज दिनांक 03.01.18 को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा बताया गया कि हमें रुपयों की आवश्यक्ता थी, दुर्गा बाई को हम लोग जानते थे वह हमेशा सोने के ज्वेलरी पहन रखती थी। घटना के करीबन 20-25 दिन पहले हम सभी राखी सलूजा ,बाबू उर्फ योगेशगावडे, मांगीलाल खालोटिया, भारती उर्फ लाजो उर्फ लाजवंती तथा चन्दर उर्फ चन्दन चौहान, हम पांचो ने साजिश रची कि दुर्गा बाई को खाना बनाने के बहाने राखी के घर लायेगे और उसको बेहोशी की दवाई खिलाकर उसकी हत्या करके ज्वेलरी निकाल लेंगे और उसकी लाश को ठिकान लगा देंगे और किसी को पता भी नही चलेगा तथा सोने की ज्वेलरी हम सभी आपस में बराबर बांट लेंगे।
फिर घटना दिनांक 30.12.17 को दुर्गा बाई की हत्या करने के लिये साजिश के मुताबिक दिनांक 29.12.17 को शाम को राखी के द्वारा दुर्गा बाई को अपने मोबाईल से फोन कर दिनांक 30.12.17 को सुबह अपने घर अन्नपूर्णा नगर पर खाना बनाने के लिये बुलाया गया। दिनांक 30.12.17 को प्लान के मुताबिक राखी सलुजा और भारती उर्फ लाजवंती बाई दोनो सिंधी कालोनी पहुंचे जंहा पर भारती उर्फ लाजवंती ने प्लान के मुताबिक राखी को वंही छोङा और स्वय सुरभी स्विट्‌स अन्नपूर्णा रोङ पर चली गयी बाद में राखी के द्वारा दुर्गा बाई को सिंधी कालोनी निर्मल लांड्री के पास से अपने साथ एक आटो में बैठाकर अपने घर ले गयी, जाते समय नाश्ता लेने के बहाने सुरभी स्विट्‌स अन्नपूर्णा रोङ पर गयी जंहा पर भारती उर्फ लाजवंतीपहले से खङी थी। चूंकी मृतिका दुर्गा बाई, भारती उर्फ लाजवंती को पहले से जानती थी तो उसने कहा की तुझसे काम है साथ चल तो भारती उर्फ लाजवंती बाई इनके साथ आटो में बैठ गयी। राखी और लाजवंती उर्फ भारती ने दुर्गा बाई को यह एहसास नही होने दिया कि राखी और भारती उर्फ लाजवंती बाई  दोनो एक-दूसरे को जानते है।  फिर ये तीनो राखी के घर 183 अन्नपूर्णा नगर गये जंहा पर राखी एंव भारती उर्फ लाजवंती द्वारा बेहोशी की गोलिया पहले से पीसकर रखी थी, जिन्हे नाश्ते में चटनी में मिलाकर मृतिका दुर्गा बाई को खिलायी, जिससे दुर्गा बाई कुछ ही देर में बेहोश हो गयी, फिर राखी ने अपने साथी चन्दन चौहान, बाबू उर्फ योगेश गावङे और मांगीलाल खालोटिया को फोन करके बुलाया तो वे आटो क्रं एमपी-09/आर-3853  से राखी के घर टाट का बोरा और रस्सी लेकर पहुंचे, और बोला कि मांगीलाल अपने सेठ के साथ बाहर गया है उसने आटो दे दिया है और बोला कि तुम घटना को अंजाम दो मैं शाम तक आता हूं फिर लाश को ठिकाने लगा देंगे। फिर कमरे में बेहोश दुर्गा बाई के गले में रस्सी का फंदा बनाकर बाबु उर्फ योगेश ने बांधा और खिंचने लगा और चन्दन उर्फ चन्दरने तकिया लेकर दुर्गा बाई के मुंह पर दबाया, राखी ने रस्सी खिंचकर पकङ रखी थी और लाजो उर्फ लाजवंती उर्फ भारती  घर के हाल में बैठकर देख रही थी की कोई आ रहा है या नही। चारो आरोपीगण नें दुर्गा बाई की हत्या करने के बाद उसके शरीर पर  से साने की चेन, कान के टाप्स, चूङी व अन्य सभी ज्वेलरी निकाल ली, फिर दुर्गा बाई की लाश को एक टाट बोरे में भरा और करीबन 2.30 से 03.00 बजे सभी ने मिलकर उसे चन्दन व बाबू द्वारा लाये मांगीलाल के आटो नं. एमपी-09/आर-3853  में रखा, आटो बाबू ने चलाया राखी और भारती उर्फ लाजवंती बोरे में दुर्गा बाई की लाश लेकर आटो में बेठे व चन्दन उसकी मोटर सायकिल से आगे आगे चल रहा था। सभी दुर्गा बाई के शव को ठिकान लगाने के लिये इधर उधर घूमते रहे, फिर आरोपीगण ने शाम 06.30 बजे, तेजाजी नगर बायपास से राऊ तरफ जा रहे थे कि ट्रुबा कालेज के पहले एक जगह रोङ कट दिखा सभी आरोपीगण वंहा पर आटो लेकर गये और थोङा अंदर जाकर दुर्गा बाई की लाश से भरा टाट का बोरा फेंका और उपर से राखी के घर से लाई एक सफेद नीले रंग की चादर से उस थेले को ढक दिया था और भाग गये। मृतिका दुर्गा बाई कीहत्या कर जो सोने की ज्वेलरी निकाली थी वह सभी आरोपीगण ने आपस में बांट लिया। 
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुसंधान किया गया आरोपीगण की पतारसी हेतु थाना प्रभारी तेजाजी नगर के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्यवाही करते आज दिनांक 03.01.18 को उक्त चारो आरोपीगण को महू नाके के आगे वैष्णव स्कुल के पास से पकङने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा उक्त चोरो आरोपीगण से सोने की ज्वेलरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं फरार आरोपी चन्दन उर्फ चन्दर पिता सोहनलाल चौहान नि. बालदा कालोनी महू नाका की तलाश की जा रही है। 

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती व उनकी टीम के उनि राजेश डावर ,सउनि दिनेश कुमार, प्र. आर.2763 संजय देसला आर. 3167 विजेन्द्रसिंह चौहान , आर.63 यशवंतसिंह भाटी, आर. अजय सिकरवार 762,  आर. 3670 गौरव, आर. 2229 मनोहर , आर. 348 नितिन, संतोष मेणा, आर. विरसिंह  की सराहनीय  भूमिका रही।

खजराना क्षेत्र में भूखण्ड की धोखाधड़ी के दो प्रकरणों में विगत दो साल से फरार इनामी आरोपी, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त्‌ में


इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जमीन संबंधितधोखाधड़ी के प्रकरणों पर अंकुश लगाने व इनमें फरार आरोपियों को पकड़ने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यम दिशा-निर्देश दिये गये।
         इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि, थाना खजराना के अपराध क्रमांक 161/16 धारा 420 467 468 120-बी भादवि तथा अपराध क्रमांक 162/16 धारा 420 467 468 120-बी भादवि मे फरार व इनामी आरोपी इस्लाम पटेल उर्फ इस्माईल पटेल पिता इशाक पटेल उम्र 52 साल निवासी साकार रेसीडेन्सी फ्लैट नं 304 ब्लाक-1 थाना विजयनगर इन्दौर अपनी बिंिल्डग के नीचे खडा है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राइम ब्रांच की टीम व्दारा दबिश दी गयी तो आरोपी इस्लाम पटेल उर्फ इस्माईल पटेल, वहीं साकार रेसीडेन्सी बिल्डींग के पास खड़ा मिला जिसे अभिरक्षा मे लेकर पुलिस थाना खजराना को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
आरोपी इस्लाम पटेलने पूछताछ पर बताया कि वह मूलतः खजराना का रहने वाला है व खेतीबाड़ी का काम करता है तथा उसके व्दारा अपने साथी अर्जुन साल्वे एवं राजेश शर्मा के साथ मिलकर 249, 250 श्री वैभव लक्ष्मी नगर मे 1500 वर्गफिट के दो प्लाट के फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा कर लिया था।
फरियादी शिवेन्द्र पिता भगुनाथ सिंह रघुवंशी नि. 293/10 मेघदूत नगर ने माननीय न्यायालय मे आरोपीगण के विरुध्द परिवाद प्रस्तुत किया था जिस पर से माननीय न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस थाना खजराना द्वारा आरोपीगण (1) राजेश उर्फ राजू शर्मा नि. स्कीम नं 54 विजयनगर इन्दौर, (2) अर्जुन पिता भेरूसिंह नि. श्रीवैभव लक्ष्मी नगर तथा (3) इस्लाम पटेल पिता इशाक पटेल नि. खजराना इन्दौर के विरुध्द अपराध क्रमांक 161/16 धारा 420 467 468 120-बी भादवि का कायम किया गया तथा फरियादी जयेश पिता पर्वत सिंह चौहान नि. 16/11 नन्दा नगर इन्दौर के व्दारा माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत परिवाद पर से माननीय न्यायालय के आदेशानुसार उक्त तीनों आरोपीगण (1) राजेश उर्फ राजू शर्मा, (2) अर्जुन पिता भेरूसिंह तथा इस्लाम पटेल पिता इशाक पटेल के विरुध्द थाना खजराना मे अपराध क्रं 162/16 धारा 420 467 468 120-बी भादवि कापंजीबद्ध किया गया था। उक्त दोनों प्रकरणों में आरोपी अर्जुन साल्वे पिता भैरुसिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसे पूर्व में क्राईंम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा पकड़ा गया था। उपरोक्त सभी आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु पांच-पांच हजार रुपये के इनाम की उद्‌घोषणा की गई थी।

आरोपी इस्लाम पटेल ने पूछताछ पर बताया कि वह इन्दौर मे ही साकार रेसीडेन्सी स्थित फ्लैट पर रह रहा था तथा फरारी के दौरान जम्मू कश्मीर पंजाब घूमने गया था। वह हाईकोर्ट मे अग्रिम जमानत कराने के लिये प्रयासरत था, जिसमें दिनांक 05.01.18 को उसकी हाईकोर्ट मे सुनवाई नियत  थी, जिसके पहले ही क्राईम ब्रांच की टीम ने उसे पकड़ लिया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपी राजेश शर्मा के संबंध मे भी इस्लाम से पूछताछ की जा रही है, जिसकी जानकारी मिलने पर, राजेद्गा शर्मा को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 86 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गिरफ्तारी तथा 70 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को 13 गिरफ्तारी तथा 70 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुऐ की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2018 कों 18.55 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटी कुम्हारखाडी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलेंं, 858 छोटी कुम्हारखाडी इन्दौर निवासी सुरेश पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 700 रूपयें नगदी, 09 सट्‌टा अंक लिखी पर्ची एक लीड पेन व सट्‌टा उपरकण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2018 कों 14.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलेंं, नितीन पिता गंगालोगरें, महेंद्र पिता भंवरलाल बिल्लोरे, प्रकाश पिता कमल सिंह जाटव, मनोज पिता कमल भार्गव, प्रकाश पिता देवचंद, गेंदालाल पिता लालसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2018 कों मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रेस्टीज कालेज के सामनें स्कीम न 74 और स्कीम न 74 कर्नाटका बैंक के सामनें रोड इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलेंं, रेशम गली आडा बाजार एमआईजी रोड इन्दौर निवासी दीपेश पिता शिवनारायण लश्करी और संतोष पिता जगराम राठौर, अनारसिंह पिता कालू बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8820 रूपयें नगदी, 08 सट्‌टा अंक लिखी पर्ची तीन लीड पेन व सट्‌टा उपरकण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 जनवरी 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचतेहुये मिलें, टिगरिया बादशाह काकड इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता राधेश्याम बामनिया और बद्रीधाम कालोनी इन्दौर निवासी श्याम पिता नरसु चौधरी और टिगरिया बादशाह इन्दौर निवासी चितामंण पिता अमरसिंह और पेनजोन कालोनी बाणगंगा इन्दौर निवासी पिंटु पिता स्व. कीर्तन शर्मा और ग्राम टिगरिया बादशाह काकड इन्दौर निवासी सुनिल पिता राधेश्याम बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्विस रोड एडी टायर के पास खजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 78/2 लक्ष्मीबाई मारग ग्वील देवास निवासी ललितश्वर पिता गणेश कुसवाह और 10 लाला प्रसाद का मकान नन्दा नगर इन्दौर निवासी अर्जुन पिता मणई प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 03 जनवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश केतारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

18 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को 01 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों,अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2018-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2018 कों 07.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हैंडपंप के पास करोदिया इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलेंं, अल्लु पिता अफसर, हनुद पिता बुदु, अनवर पिता मंगतनुर, सलमान पिता सज्जाद, मगंल पिता वीरसिंह यादव इन्दौर निवासी अकबर पिता राजु खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 670 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 जनवरी 2018- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को 10.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पुवार्दा फाटें के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पालिया इन्दौर निवासी रणछोड पिता सुखलाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 लीटर कच्ची अवैध शराबजप्त की गयी।
                पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के मकान के सामनें ग्राम कनेरिया मानपुर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम कनेरिया मानपुर इन्दौर निवासी देवानंद पिता रामप्रसाद ओसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 05 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाईनाका आंगनवाडी के पास अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तलाईनाका इन्दौर निवासी अमरी पति देवाचरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।