Saturday, November 2, 2019

· फोटो वायरल करने की धमकी देने वाला पूर्व परिचित, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच इंदौर) की गिरफ्त में। · आवेदिका के पति की मुहबोली बहन भी दे रही थी फोटो वायरल करने की धमकी व रूपयों की मांग।




इंदौर- दिनांक 02 नवंबर 2019-   इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
                 फरियादिया रीना (परिवर्तित नाम) निवासी स्कीम नंबर 78 इंदौर द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें फरियादिया ने आरोप लेख किया था कि मुझे रवि पिता गोपाल सुनहरे निवासी भागीरथपुरा इंदौर मों.नं 700584897, 9827094504 व प्रेमलता गोयल निवासी स्कीम नंबर 78 इंदौर मो.नं. 9893601958 परेशान कर रहे है। रवि को मैं पिछले 4 वर्षों से जानती हूँ। रवि और मैने एक वर्ष शेयर बाजार का काम भी किया है। जिसमें हमें काफी नुकसान भी हुआ है। रवि ने मेरे मोबाइल में हमारे साथ के कुछ फोटो भी खिचें थे। हमारे बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके कारण मैने 15 दिन पहले रवि से बातचीत बंद कर दी थी। बातचीत बंद करने के बाद से ही रवि मुझे परेशान कर रहा था। रवि 10 दिन पहले मेरे घर में जबरदस्ती घुस गया था और मेरे घर से मेरे 2 मोबाइल जो कि विवो-15 प्रो व वी-1 मेक्स है, लेकर चला गया था। मोबाइल में हमारे साथ वाले फोटो थे। वो फोटो रवि ने प्रेमलता को दे दिये। अब दोनों मिलकर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे है। रवि और प्रेमलता हमारे फोटो मेरे परिचितों व रिश्तेदारों को दिखाकर मुझे बदनाम कर रहे है, साथ ही पैसो की डिमांड कर रहे है। रवि द्वारा मुझे व मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी गई है व प्रेमलता द्वारा फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। आवेदिका ने आरोप पत्र में यह भी उल्लेख किया कि इस प्रकार की अभद्र टिप्पणियों से उसकी समाज में प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, जिसके चलते वह मानसिक रूप से अत्यंत परेशान हो चुकी हैं।
                उपरोक्त प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए व्ही केयर फॉर की टीम द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान यह ज्ञात किया गया कि आरोपी रवि सुनहरे व प्रेमलता गोयल द्वारा आवेदिका के फोटो परिचितों व रिश्तेदारों को दिखाकर आवेदिका को बदनाम करने व पैसो की डिमांड करने। आरोपी रवि द्वारा आवेदिका व उसके पति को जान से मारने की धमकी व फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है।
              व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा अनावेदक रवि पिता गोपाल सुनहरे निवासी भागीरथपुरा इंदौर मों.नं. 700584897, 9827094504 व प्रेमलता गोयल निवासी स्कीम नंबर 78 इंदौर मो.नं. 9893601958” को पकड कर थाना लसुडिया को सौपा गया। थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 1204/19 धारा 384/587 भादवि. का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
             आरोपी रवि सुनहरे ने पुछताछ में बताया कि मैं आवेदिका को पिछले 16-17 महिनों से जानता हूँ। हमने साथ में एक साल शेयर मार्केट का काम किया था। उसी में रूपयों के लेन-देन के कारण मेरा आवेदिका से विवाद हो गया था। मेरे पास पूर्व से ही आवेदिका के फोटो मेरे मोबाइल में थे, मैने वो फोटो प्रेमलता को सेंड किये थे व कहा था कि उक्त फोटो आवेदिका को दिखाकर कहना कि मेरे व लोगों के रूपये नही दिये तो मैं ये फोटो वायरल कर दुंगी।



· नकबजनी करने वाला बदमाश, पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में, · आरोपी से पांच वारदातों का चुराया हुआ 08 लाख का मश्रुका बरामद , · आरोपी सूने मकानों की रैकी कर, गिरोह के साथ मिलकर रात्रि के समय देते थे वारदात को अंजाम




इन्दौर - दिनांक 02 नवम्बर 2019 - इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के द्वारा गंभीर अपराधो के आरोपियो कि शीघ्र  पतारसी करने  व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा  एवं  एस डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में रात्रि के समय ताला तोड कर नकबजनी करने वाले बदमाश को पकडने में बडी सफलता प्राप्त की गई । 

क्षेत्र में चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही थी ।   इसी दौरान टीम द्वारा क्षेत्र में  रात्रि के समय ताला तोड कर नकबजनी करने वाला बदमाश पिंटू पिता रिच्छू भंवर जाति भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम गडरावद थाना टांडा जिला धार आरोपी ने पुछताछ के दौरान आरोपी  द्वारा  थाना किशनगंज क्षेत्र  में रात्रि के समय कुल 05 नकबजनी कराना बताया बाद  आरोपी से   अपराध क्रमांक  447/18 धारा 457 380 भादवि , 99/19 धारा 457 380 भादवि, 122/19 धारा 457 380 भादवि , 204/19 धारा 457 380 भादवि व 392/19 धारा 457, 380 भादवि.  के कुल 05 अपराधो  में चोरी गया मश्रुका करीबन 08 लाख का जप्त किया गया । जिसका विवरण निम्न है-

01-अपराध क्र. 447/18 धारा 457,380 भादवि. में  सोने की 03 नग अंगूठी, 03 नग पेंटल सेंट, एक मंगल सूत्र तथा एंक मंगलसूत्र सहित पेंटल सेट, 01 सोने का हार, 05 चांदी के सिक्के तथा दो पांयल कुल रकम किमती करीब 4,00,000 रूपये चार लाख रूपये

02-  अपराध क्र. 99/19 धारा 457,380 भादवि. में  एक सोने की चैन, एक सोने का हार, सोने के दो नग कंगन (चुड़िया), सोने की एक अंगूठी, तथा चांदी की दो पायल तथा दो बिछिया कुल रकम किमती करीब दो लाख रूपये

03-  अपराध क्र. 122/19 धारा 457,380 भादवि. में  एक जोड़ (02नग) सोने की झूमकी तथा एक जोड़ (02 नग) सोने के टाँप्स कुल रकम किमती करीब 40,000 रूपये चालिस हजार रूपये

04-  अपराध क्र. 204/19 धारा 457,380 भादवि. में  एक सोने की चैन, एक जोड़ (02नग) सोने की बांली तथा एक जोड़ (02 नग) सोने के टाँप्स, एक जोड़ सोने का पेंडल सेंट, तथा 02 नग चांदी की पायल कुल रकम किमती करीब 1,00,000 रूपये एक लाख रूपये 

05- अपराध क्र. 392/19 धारा 457,380 भादवि. में  चांदी के जेवर  05 जोड़ (10 नग) पायजप, 05 जोड़ (10नग) कड़ा, एक जोड़ (02 नग) आवला, एक कमर गुच्छु, 02 नग चैंन, एक जोड़ (02 नग बिछिया), एक कदोंरा तथा एक मांखी जिसमें 10 सोने के मोती कुल रकम किमती करीब 50, 000 रूपये पचास हजार रूपये

                बदमाश मूल रूप से थाना टाण्डा क्षेत्र के ग्राम गडरावद जिला धार का निवासी है जिसके  विरूद्ध थाना टाण्डा , बाग , जोबट तथा धार थाना क्षेत्रो में कुल 03 लूट , 01 डकैती तथा 02 नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध है । इसका एक साथी तुल सिंह पिता भूर सिंह भील निवासी तरसिंगा थाना टाण्डा का फरार है । यह बदमाश एक गिरोह के रूप में काम करते है तथा इन्दौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में  दिन व रात्रि में चोरी की वारदात करते है । यह  मुख्यतः  एक से दो दिन पहले सुने मकानो व कालोनियो की रैंकी करते है , उसके उपरांत दिन व रात्रि में ताला तोड कर  चोरी की वारदात को अंजाम देते है ।

                                उक्त कार्यावही में निरी. करणी सिंह शक्तावत व उनकी टीम उनि. तिलक कारोले , उनि. आर एस तिवारी , सउनि. बन सिंह जमरा , सउनि. सियाराम नीनामा , प्र.आर. 1726 धन्नालाल , प्र.आर. 2132 मुन्नालाल , प्र.आर. 2044 प्रेमचन्द्र तोमर , प्र.आर. 3003 महेन्द्र आर. 594 सुभाष , आर. 431 रणजीत , आर. 1888 रामेश्वर , आर. 3053 अशोक  व आर. 1061 किशोर बर्डे की सराहनीय योगदान रहा ।



Ø ग्राम पालिया थाना हातोद में हुए अंधेकत्ल अरविन्द हत्याकाण्ड का फरार मुख्य आरोपी (शूटर) अर्जुन पंवार, हातोद पुलिस की गिरफ्त में। Ø एक और हत्या करने की थी योजना । Ø फरार आरोपी अर्जुन पंवार को किया गिरफ्तार । Ø आरोपी के पास से घटना में उपयुक्त मोटर सायकल, चाकू व देशी कट्टा बरामद । Ø आरोपी पर था 10000 रू. का ईनाम घोषित ।




इंदौर - दिनांक  02 नवम्बर 2019 - श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन श्री वरूण कपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया रुचिवर्धन मिश्र द्वारा सम्पूर्ण जोन मे चलाये जा रहे अनसुलझे हत्या के प्रकरणो को सुलझाने की मुहिम आपरेशन उजागर के अन्तर्गत दिनांक 21.10.19 को थाना हातोद के ग्राम पालिया में मृतक अरविन्द परमार के अन्धेकत्ल का खुलासा किया गया था जिसमे 04 आरोपी गिरफ्तार हुए थे व मुख्य आरोपी अर्जुन पिता भागीरथ पंवार निवासी बाणगंगा फरार था । फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा 10,000 रू. की उद्घोषणा जारी की गई थी। पुर्व में गिरफ्तार आरोपियो से की गई गहन पुछताछ व असूचना संकलन से प्राप्त जानकारी पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अर्जुन पिता भागीरथ पंवार को गिरफ्तार किया गया है ।

         पुलिस अधीक्षक पश्चिम के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति सौम्या जैन व्दारा उक्त आरोपियो को पकडने के लिये थाना प्रभारी हातोद व बल को सभी सम्भावित ठिकानो पर दबिश देने हेतु निर्देशित किया गया था इस क्रम मे दिनांक 01.11.2019 को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी सुपर कॉरिडोर के पास अपनी बिना नम्बर की मोटर सायकल पेशन प्रो पर दिखा है सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए हातोद पुलिस द्वारा सुपर कॉरिडोर पर पंहुची तो पुलिस को देखते ही आरोपी अर्जुन भागने लगा । पुलिस द्वारा आरोपी का लगातार पीछा करते हुए घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया । पुछताछ करने पर उसने अपराध कबुल करते हुए बताया की उसका नाम अर्जुन पिता भागीरथ पवांर निवासी बाणगंगा है तथा उसने ही अरविन्द परमार की हत्या की है। हत्या करने के लिये अमन पटेल निवासी पालिया, नयन मण्डलोई निवासी पालिया व शशीकान्त पटेल निवासी पालिया द्वारा 20 लाख रू. की सुपारी तय की गई थी जिस हेतु उसने अपने साथी सोनु उर्फ सिगरेट निवासी बाणगंगा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पेशन प्रो व 1 चाकु व 1 देशी कट्टा सुपारी के एडवांस 50,000 रू. मे से 8,000 रू. जप्त किये । आरोपियो से पूछताछ मे आरोपी अमन व्दारा 26.04.13 को की गई चाकू बाजी के मजरुह राजेश पिता कांतिलाल नि. ग्राम पालियाँ की हत्या करने का भी कार्य शूटरो को दिया था । आरोपीयो से पूछताछ जारी है ।

        उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हातोद श्री आर.सी.भास्करे, उप निरीक्षक श्री रमेश चौहान, आर.मनीष वर्मा, आर.संजय पटेल, आर.मनोज सिंह, आर.कोमल सिंह गुर्जर, आर. विपिन पाठक, आर.पंकज बघेल, आर. मलयकान्त का सरहनीय योगदान रहा।   




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 96 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 02 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 02 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 96 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

20 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 153 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 01 नवबंर 2019 को 06 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 153 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 01 नवबंर 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मकवाना मोहल्ला दरगाह के पास सिरपुर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कमल पिता गब्बुसिंह मकवाना, मदनसिंह पिता छोगालाल मकवाना, प्रीतम पिता गंगाराम तोमर, सतीश पिता सुनील चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2010 रूपये नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 नवबंर 2019 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के सामनें कार बाजार के पास नवलखा से अवैध शराब लेजाते/बेचते हुए मिलें, 119 पेंजान कालोनी थाना मल्हारगंज इंदौर निवासी सोनू उर्फ सरदार घोरपडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रूपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 01 नवबंर 2019 को 02.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा ढाबा बायपास रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 159 देवपुरी कालोनी थाना खजराना निवासी रोहित उमाडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 01 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोली मोहल्ला जवाहर टेकरी धार रोड सांईबाबा मंदिर के पीछे और सिरपुर तालाब गेट के सामनें धार रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, कोली मोहल्ला जवाहर टेकरी धार रोड निवासी विनोद और कोटवारिया मोहल्ला जवाहर टेकरी निवासी दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3660 रूपयें कीमत की 47 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 नवबंर 2019 को 02.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर रेती मंडी चौराहा सुलभ काम्पलेक्स के पीछे रेती मंडी चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, म न 92 वार्ड न 2 राज मोहल्ला हरिजन कालोनी निवासी पुरूषोत्तम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1700 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंद्रावतिगंज द्वारा कल दिनांक 01 नवबंर 2019 को 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवेर रोड मायाबाई का मकान के पीछे ग्राम कछालिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सांवेर रोड कछालिया निवासी घनश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 70 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली नवलखा के सामनें और एम व्हाय अस्पताल प्याऊ के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, गांधी डेंटल कालेज के पास बबोली नगर निवासी कमलेश परमार और लाल गली नाले के पास परदेशीपुरा निवासी सचिन गुर्जरको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू व एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 नवबंर 2019 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोरी धर्मशाला के सामनें सोमनाथ की जुनी चाल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 10/02 मुराई मोहल्ला रावजी बाजार निवासी रोहित उर्फ पेंटर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा व तलवार जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 नवबंर 2019 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रांति चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 49 शिवाजी नगर निवासी ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 01 नवबंर 2019 को 12.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड पट्‌टी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, सुदामा नगर झोपड पट्‌टी निवासी रितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 01 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परव्यास नगर मुकेश किराना स्टोर के पास सिरपुर और ग्रीन पार्क धार रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, मुकेश किराना स्टोर के सामनें व्यास नगर निवासी पप्पु और 4 नुरानी नगर निवासी मो अली खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू और एक संतुर जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।