Wednesday, June 21, 2017

शातिर वाहन चोर थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से 02 दोपहिया वाहन बरामद


इंदौर 21 जून 2017- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर क्षेत्र में कड़ी चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रुपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा थाना प्रभारी श्री बी एल मंडलोई को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
       उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान मुखबिर से दिनांक 19.06.17 को सुचना मिली की एक व्यक्ति जिसकी उम्र 40-45 साल की हैं, जो की नीला रंग की टीशर्ट पहने हुए है। जो सफ़ेद रंग की एक्टिवा से राजेंद्र नगर से चाणक्यपुरी चौराहा तरफ चलाकर ला रहा है, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा तुरन्त टीम का गठन कर, थाने से उनि देवराज सिंह रावत, प्रआर 119 जगदीश बोरदिया को मय फ़ोर्स के चाणक्यपुरी चौराहे पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा चौराहे पर सघन चेकिंग करते हुए उक्त बताये गए हुलिया के व्यक्ति को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिनेश पिता विष्णु सिसोदिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम पिपलरवा थाना पिपलरवा जिला देवास बताया। पुलिस टीम द्वारा जिसके कब्जे से थाना द्वारकापुरी क्षेत्र से चोरी की गई एक्टिवा एमपी 09 एसजी 2356 जप्त की गई । आरोपी से अन्य अपराधो में पूछताछ पर बताया की में विकलांग हूं, मुझ पर कोई शक ना करे इसलिए मेरा दोस्त पप्पू पिता नारायण चौहान मुझे चोरी करने के लिए साथ रखता था। जिसके साथ मिलकर हमने एक मोटर साइकिल तेजाजी नगर क्षेत्र से चोरी की थी जो नवलखा बस स्टैंड की पार्किंग में रखी है। जिसे पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया । उक्त आरोपी के अन्य साथी व पप्पू चौहान फरार है, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही हैं ।

    उक्त कार्यवाही मैं वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी एल मंडलोई, उनि देवराज सिंह रावत, प्रआर 119 जगदीश बोरदिया, आर 2520 संजय गुर्जर की सराहनीय व्‌ महत्वपूर्ण भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 70 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 21 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 जून 2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जून 2017 को 04 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जून 2017 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपशिखा के पास शिव मंदिर के सामने मेन रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गणेद्गा धाम कालोनी इंदौर निवासी भूरेसिंह पिता लखमीचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 21 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियोतथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जून 2017 को  01 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी व 79 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जून 2017- पुलिस थानामल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 20 जून 2017 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एकता मेडिकल के पास, छीपा बाखल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 54/3 गोमा की फेल इंदौर निवासी रवि पिता सीताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 20 जून 2017 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिकंदराबाद कालोनी की पुलिया के पास चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 109 सिकंदराबाद कालोनी इंदौर निवासी अमजद पिता अब्बास खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जून 2017- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 20 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कायस्थ रोड़ थाना सांवेर व ग्राम बीसाखेड़ी थाना सांवेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम कायस्थखेडी सांवेर निवासी सरदार पिता शकंरलाल कीर और ग्रामबीसाखेड़ी थाना सांवेर निवासी उमरावसिंह पिता पिराजी बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।