इन्दौर- दिनांक १९ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १० आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Tuesday, April 20, 2010
०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक १९ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १९ अपै्रल २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेन्ड महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले अमित पिता जगराम (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० को बस स्टेन्ड गोतमपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले रामदास पिता रामकिशन तिवारी (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० को बड़ा गणपति चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले वृन्दावन कालोनी इन्दौर निवासी विशाल पिता मनोहर दुबे (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २० अपै्रल २०१०- पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बागड़ी मोहल्ला हातोद से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले उमेश पिता बाबूलाल यादव (३०) को पकडा तथा पुलिस हातोद द्वारा इसके कब्जे से एक हजार २५ रूपये नगद व सट्टा पर्चिंयां बरामद की। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ४ क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २० अपै्रल २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचम की फेल इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए यही के रहने वाले राजेश पिता कन्हैयालाल बेरबा (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस एमआयजी द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेघदूत गार्डन के सामने इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले भागीरथपुरा इन्दौर निवासी योगेन्द्र पिता राजेन्द्रसिह (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५ अद्द्धी व ७० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस खुडे+ल द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिपलावदा से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए यही के रहने वाले राजेश पिता अन्तरसिह बागरी (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस द्वारा सभीे आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
दहेज के लिये प्रताडित करने पर आत्महत्या दो के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- २० अपै्रल २०१० - पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० के २२.१५ बजे मोहनलाल पिता बाबूलाल मुकाती (६०) निवासी ग्राम हरसोला की रिपोर्ट पर यूनाईटेड पेट्रोल पम्प के पास राऊ निवासी राजूबाई तथा मनीषाबाई के विरूद्ध धारा ३०६ भा.द.वि.के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस थाना राजेन्द्रनगर क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १७ अपै्रल २०१० के १७ बजे यूनाईटेड पेट्रोल पम्प के पास राऊ निवासी श्रीमती हंसा पति जितेन्द्र ने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली थी, पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा की गई मर्ग जॉच मे उपरोक्त महिला राजूबाई व मनीषा को दोषी पाते हुए इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)