Thursday, July 21, 2016

पुलिस थाना खुडै़ल क्षेत्रान्तर्गत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशों के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से बेहतर सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत पुलिस थाना खुड़ैल क्षेत्रान्तर्गत में आज दिनांक 21.07.16 को थाना परिसर में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक खुड़ैल श्रीमती हेमलता अग्रवाल, थाना प्रभारी खुडै़ल श्री अविनाश सिंह सेंगर की उपस्थिति मे, क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ गणमान्य नागरिकगण, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यगण एवं क्षेत्र के सभी संप्रदाय के नागरिकगण सहित कुल 150-200 की संखया में जनसमुदाय उपस्थित रहा।

            इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा उपस्थित जनसमुदाय से चर्चा की गई व उनकी जागरूकता के माध्यम से अपराध की रोकथाम व सुरक्षित समाज के निर्माण में वे किस प्रकार सहयोगी हो सकते है, बताया गया तथा इन्दौर पुलिस द्वारा शुरू किये गये क्राईम वॉच सेवा एवं डायल 100 व अन्य हेल्पलाईन नम्बरों के बारें में विस्तृत रूप से बताया गया तथा यह भी बताया कि यदि हम जागरूक रहे तो किस प्रकार अपराधों व अपराधियों पर नियत्रंण में अहम भूमिका निभा सकते है। उपस्थित नागरिकगणों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए, नेमावर रोड़ पर देवगुराड़िया के आस पास खडे होने वाले रेती के ट्रको से होने वाली परेशानियों के बारें में बताया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देतु हुए, क्षेत्र की समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। उपस्थित जनसमुदाय द्वारा इन्दौर पुलिस की सक्रियता व कार्यप्रणाली पर संतोष प्रकट करते हुए, पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा भी की गई।




पुलिस थाना भंवरकुआं का शातिर बदमाश, विकास उर्फ चिकना धारा 122 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत, इनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये इनके विरूद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सर्शत बाउण्ड ओव्हर कराया गया।
उक्त बाउण्ड ओव्हर का उल्लघंन कर, अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर, थाना प्रभारी भंवरकुआ श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में सखती से कार्यवाही करते हुए ऐसे ही एक बदमाश विकास उर्फ चिकना पिता राजेन्द्र यादव (28) निवासी अभिनव नगर इंदौर को पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा धारा 122 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार किया जाकर, न्यायालय में पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में सउनि रविराज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


दो वाहन चोर पुलिस थाना एमजी रोड की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध एवं बदमाशों की चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस थाना एमजी रोड को दो वाहन चोरों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना एमजी रोड़ चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि दो लोग वाहन चुराकर उन्हे कम दामों में बेचत है। पुलिस द्वारा उक्त सूचना के आधार पर दो वाहन चोरों कुतुब उर्फ कुतुबुद्‌दीन पिता दिलावर अंसारी (19) निवासी 59/2 दौलतगंज इन्दौर तथा तौफीक पिता मोहम्मद आजम अंसारी (20) निवासी 73 दौलतगंज इंदौर को पकड़ा गया। पूछताछ पर इन्होने वाहर चोरी करना स्वीकार किया तथा इनके कब्जे से तीन मोटर सायकले एक यामाहा आर-15, हीरो होण्डा पेशन तथा हीरो डीलक्स कुल कीमती करीब 125000/- कीबरामद की गई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, इनसे अन्य चोरी की वारदातों में गाड़िया के बरामद होने की संभावना है।

            उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी एमजी रोड़ श्री बृजेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में सउनि दिनेश त्रिपाठी, रमेश वारूड़, आर. जवाहर सिंह, आर. अनिल तथा आर. मनोज की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 128 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 21 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 104 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को 07 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 104 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2016-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लसुडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, राज उर्फ छोटू पिता प्रेम बंजारा, शंकर पिता सलीम भील, मोनू पिता नारायण जायसवाल, संदीप पिता जगदीश राय तथा पंकज पिता गोपाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4730 रूपये कीमत की 95 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को 18.30 बजे तालाब के पास गुमटी के पीछे ग्राम हिंगोनिया, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले उदय ंिसह पिता देवी सिंह सिसौदिया को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को तेजाजी नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले ग्राम असरावखुर्द निपवासी कैलाश पिता लालसिंह तथा ग्राम नायता मुंडला शनि ढाबा के पास इंदौर निवासी माखन पिता रामदास कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 22 क्वाटर एवं 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 21 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 81 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04 आदतन 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयतसे घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 39 गिरफ्तारी तथा 124 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को 05 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 124 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 26 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2016 23.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचशील नगर आंगन बाडी के सामने इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले गौतम पिता प्रहलाद झानके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, रामानंद नगर निवासी अरूण पिता महेश ठाकुर, द्वारकापुरी इंदौर निवासी मनोज पिता अमर सिंह, कोली मोहल्ला जवाहर टेकरी निवासी विनोद पिता देवी सिंह, गांव सिंहासा धार रोड निवासी मनोज पिता बाबूलाल भिलवाडा तथा मार्तण्ड नगर इंदौर निवासी संतोष पिता तोरणसिंह भदोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5300 रूपये कीमत की 108 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को पंढरीनाथ थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, नंदा नगर निवासी विक्की उर्फ विक्रांत पिता विपिन झा तथा पैराडाइज बेस्ट प्राईज के सामने बायपास इंदौर निवासी अभिषेक उर्फ बिट्‌टू पिता राकेश भास्कर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपये कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, गांव खलडी भडकिया इंदौरनिवासी दौलतराम पिता खेमचंद भाबर, बीजलपुर हरीजन मोहल्ला इंदौर निवासी सकुबाई पति बाबूलाल बमनिया, साई मंदिर के सामने भडकिया इंदौर निवासी सखाराम पिता कनसिया भील, बी 22 अहीरखेडी निवासी संतोष उर्फ मंढु भूरिया, 32 अहीरखेडी निवासी महेश उर्फ भूरा पिता सुरेश भूरिया, इमलीपुरा भडकिया निवासी सुंदरबाई पति इन्दर भील तथा निहापुर मुण्डी निवासी प्रेम बाई पति जितेन्द्र चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 12 हजार 690 रूपये कीमत की 300 क्वाटर एवं 23 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को राऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, बागरी मोहल्ला राऊ निवासी तेजराम पिता कालूराम जाटव तथा चांदनी चौक रंगवासा राऊ निवासी श्यामू बाई पति रणछोड हरीजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1200 रूपये कीमत की 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को 21.15 बजे, भोई मोहल्ला स्कूल के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले दीपक उर्फ चूहा पिता सुरेश यादव को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 950 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बडगोदा द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को बडगोदा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, रमेश पिता नत्थू सिंह, देवीसिंह पिता रामेश्वर भील तथा लालोबाई पति गोवर्धन लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1020 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को महू थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, जेजे स्कूल के सामने रंधवा की टील के पीछे पीठ रोड महू निवासी इस्तेखार पिता अब्दुल खालिद मुसलमान तथा टॉवर के पास देवपुरी कॉलोनी गूजरखेडा महू निवासी मिलिन पिता बालकिशन सेकले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1820 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2016 को सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, जेजे स्कूल के सामने ग्राम सेण्डल निवासी कमल पिता रूनिया बारेला तथा ग्राम राजपुरा निवासी केसाराम पिता रामरतन चौहान कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 17 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।