Wednesday, June 19, 2019

· चोरी के वाहनों के पार्ट्‌स कटिंग कर बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 02 आरोपी क्राईम ब्रान्च की गिरफ्त में। · आरोपी कार बाजार के धन्धे की आड़ में करते थे चोरी के वाहनों का सौदा। · मध्यप्रदेश के आगर मालवा सहित आन्ध्र प्रदेश, तथा उत्तर प्रदेश की पुलिस को लम्बे समय से थी आरोपियों की तलाश ।



इन्दौर-दिनांक 19 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर में वाहनों की चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु तथा वाहन चोरी की वारदातों में शामिल आरोपियों की पतासाजी कर उनकी धरपकड़ करने तथा चोरी गये वाहनों को बरामद करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
असी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि आजादनगर, नूरी मस्जिद के पास का रहनेवाला दानिश नाम का व्यक्ति चोरी किये गये वाहनों के सौदे करता है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रान्च की टीम द्वारा दानिश पिता रफीक खान, उम्र 26 वर्ष निवासी 738 नूरानी मस्जिद के पास, आजाद नगर इंदौर को पकड़ा गया। दानिद्गा खान ने बताया कि वह अपने साथी मोहम्मद हुसैन निवासी - खजराना इंदौर के साथ में चोरी के वाहनो की खरीदी ब्रिक्री का काम करता था। बाद पतारसी कर आरोपी मोहम्मद हुसैन पिता मो. स्माईल मुल्तानी, उम्र 45 साल नि.- 45 दाउदी नगर खजराना इंदौर को घेराबंदी कर पकडा जिसने भी पूछताछ में कार की खरीदी-ब्रिक्री का काम करना कबूला। दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वे लोग अतंर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी के छोटे बडे़ वाहनो का सौदा करते थे। दोनो आरोपीगण मध्यप्रदेश के थाना आगर मालवा में अप. क्र. 587/18 व उत्तर प्रदेश के थाना केमरी जिला रामपुर में अप.क्र. 52/2018 व आन्ध्रप्रदेश के थाना गुन्टुर में फरार चल रहे थे।
उपरोक्त दोनों आरोपियों को पकड़कर थाना आगर मालवा पुलिस के सुपुर्द किया गया है। आरोपी दानिद्गा खान वर्तमान में पी.टी.एस. रोड मूसाखेडी इंदौर पर मेडिकल स्टोरभी चलाता है जोकि कक्षा 12 वीं तक पढ़ा लिखा है। आरोपी दानिद्गा पर पूर्व में भी थाना महिदपुर जिला उज्जैन में धारा 406 भादवि का प्रकरण कायम किया गया है।
आरोपी मोहम्मद हुसैन पिता मो. स्माईल मुल्तानी करीब 15 साल से कार रिसेलिंग एवं सभी प्रकार की गाड़ियो की खरीदी- ब्रिक्री का काम करता है असी आड़ में चोरी के वाहनों को खरीदकर उनके पाट्‌र्स निकालकर मंहगे दामों में बेचता आरोपी कक्षा 5 वीं तक की पढा है। आरोपी पर भी पूर्व में थाना भवंरकुआ पर धारा 406 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया जा चुका है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 91 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 19 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 19 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 91 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 38 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 38 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती (स्थायी), 37 गिरफ्तारी एवं 129 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 18 जून 2019 को 07 गैर जमानती (स्थायी), 37 गिरफ्तारी एवं 129 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 18 जून 2019 को 22.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शुभम नगर के खेत से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, 119 पेनजॉन कालोनी इंदौर निवासी सोनू उर्फ ललित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2019 को 02.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बनेड़िया नान्द्रा रोड़ पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, ग्राम बनेड़िया इंदौर निवासी गोर्वधन पिता सालीगराम तथा गोलू पिता सागर जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियारसहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा एवं विश्रान्ति चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 60/6 परदेशीपुरा इंदौर निवासी राजेश पिता लक्ष्मणसिंह ठाकुर तथा शिवाजी नगर इंदौर निवासी कमलेश पिता रामस्वरूप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 18 जून 2019 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के पास भूरी टेकरी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 223 जे ब्लाक भूरी टेकरी इंदौर निवासी कृणाल पिता राजेश कामले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।