इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने बताया कि, पुलिस मुखयालय भोपाल के निर्देशानुसार, उनके द्वारा मानव दुर्व्यापार की रोकथाम हेतु सेल का गठन किया गया है। जिसमें श्री राजेश कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक(मुखयालय), श्री नीरज अमृतफले, उप पुलिस अधीक्षक (महिला प्रकोष्ठ), मान्यता प्राप्त स्वयंसेवी संस्थान चाइल्ड लाईन के सिटी कोआर्डिनेटर श्री दीपेश चौकसे के अतिरिक्त सेल के श्री आर.एन.शर्मा, थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली-आर.डी.कानवा, थाना प्रभारी छत्रीपुरा-जे.पी. दुबे, थाना प्रभारी जी.आर.पी. इन्दौर, उप निरीक्षक रामसिंह भिंडया, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह बघेल, प्र.आर. राजेश जादौन, प्र.आर. अवधेश शर्मा, आरक्षक उमाशंकर, आरक्षक सुमन्तराव, आरक्षक जितेन्द्र राठौर, आरक्षक ईश्वरसिंह को सेल का सदस्य बनाया गया है।
आज दिनांक 12.07.2014 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में मानव दुर्व्यापार रोकथाम सेल की प्रथम बैठक आयोजित कीगई। जिसमें सेल के उपरोक्त सभी सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में मानव दुर्व्यापार के संबंध में सभी कर्मचारियों को विस्तार से अवगत कराया गया एवं इससे संबंधित सभी आवश्यक कारकों के बारे में सेल के सदस्यों को बताया गया साथ ही मानव दुर्व्यापार के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं मानव दुर्व्यापार रोकने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। जिनमें मुखयरूप से मानव दुर्व्यापार किये जाने के स्थानों पर जैसे टे्रनों में अथवा रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड शहर के होटलों, ढाबों, फैक्ट्रीयों एवं भीख मांगने वाले बच्चों आदि ऐसे स्थानों जहां पर मानव दुर्व्यापार किये गये पीडितों को रखा जाता है, उक्त स्थलों की सतत् निगरानी करने के निर्देश दिये गये। सेल के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि यदि उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई सूचना या स्थिति नजर में आये तो तुरन्त वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया जावे तथा उनके निरोध हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।
उक्त बैठक में यह कार्य योजना भी बनायी गई, जिसमें जी.आर.पी. इन्दौर के कर्मचारी जो ट्रेनों में या प्लेटफार्म पर ड्यूटी करते है, वे ऐसे गिरोह पर नजर रखे,पूछताछ करे एवं संदेह होने पर आवश्यक कार्यवाही करें। इसी प्रकार बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन आदि क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस द्वारा भी आवश्यक कार्यवाही की जावे साथ ही होटलों, रेस्टोरेंट, जूस सेंटर, खतरनाक औधौगिक संस्थान, अवैध धंधे करने वालो लोगों के संबंध में संदिग्ध स्थलों आदि की निगरानी रखी जावे। सेल के सभी सदस्यों ने यह भी स्वीकार किया कि वे मानव दुर्व्यापार के संबंध में अपने सहकर्मियों से अधिक से अधिक चर्चा कर उन्हे भी संदेहियों पर नजर रखने हेतु कहेंगे।
यदि किसी व्यक्ति को मानव दुर्व्यापार से संबंधित किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो वह चाइल्ड लाईन के श्री दीपेश चौकसे को मोबाईल नम्बर-9826600896, उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ श्री अमृतफले मोबाईल के नम्बर-7049108850 अथवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री राजेश कुमार सिंह के मोबाईल नम्बर-7049108476 पर सूचना दे सकते है।