Friday, August 4, 2017

इन्दौर पुलिस की सक्रियता से कम हुई सड़क दुर्घटनाएं


इंदौर 04 अगस्त 2017-पुलिस महानिदेशक महोदय एवं शासन की मंशानुरूप वर्ष 2017 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का लक्ष्य रखा गया, जिसके तारतम्य में पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर मो. युसूफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन  में इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा विशेष कार्ययोजना बनायी जाकर, निरंतर कार्यवाही की जा रही है। 
            यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों के फलस्वरूप विगत 7 माह की स्थिति में पिछले वर्षो से तुलनात्मक रूप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। यह सर्व विदित है, कि अधिकाशं दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन न करने के कारण होती है, जिसके पालन हेतु जागरूकता के साथ-साथ अधिक चालानी कार्यवाही कर अंकुश लगाया गया है। यातायात व्यवस्था के सुव्यवस्थित संचालन व यातायात नियमों के पालन में जागरूकता की दिशा में, जनता के सहयोग से यह कार्य निरन्तर जारी रहेगा।  

इन्दौर शहर में विगत 7 माह में दुर्घटनाओं की स्थिति निम्नानुसार रही :-


नौकरी का झांसा देकर लाखों रूपये ठगने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार


इंदौर 04 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में धोखाधड़ी एवं जालसाजी से लोगों के साथ ठगी करने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने व इन अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध सखत व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिहं द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिस पर क्राईम ब्रांच की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा नौकरी का झांसा देकर, लाखों रूपयें ठगने वाले आरोपी पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
          क्राईम ब्रांच इन्दौर को एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें मोबाईल नंबर  9755864741/9424810975 के धारक प्रवीण भार्गव द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर शिकायतकर्ता के साथ धोखाधड़ी एवं जालसाजी से 20 हजार रू नगद के अलावा, शिकायतकर्ता के गहने जिसमें एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, दोसोने की अंगूठी और चार सोने की चूड़िया लेकर, कुल कीमत करीब 2 लाख रूपयें ठग लिये थे।
         उक्त शिकायत पर अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण में त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश व्ही केयर फॉर यू को दिये गये। जिस पर व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रवीण पिता सिंगाजी भगोरे (32) निवासी धरमपुरी बस स्टेण्ड जुना पड़ावा हाल मुकाम 279 सिलीकॉन सिटी इन्दौर को पकडा गया। आरोपी प्रवीण ने पूछताछ पर बताया कि मैं पिछले एक माह से किराये पर सिलीकॉन सिटी में रह रहा हू और वहीं चैनल डिस्ट्रीब्यूशन का काम घर से ही करता हूं। आरोपी ने पूछताछ में उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी ने बताया कि उसने शिकायतकार्त से श्रीन्यूज चैनल में नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर, प्रति व्यक्ति 50 हजार रू. मांगे थे। आरोपी ने नगद 20 हजार रू. के साथ ही शिकायतकर्ता से उपरोक्त गहने ठगना कबूल किया है।

आरोपी प्रवीण भार्गव ने पूछताछ में बताया कि वह स्थायी रूप से बस स्टेण्ड धरमपुरी जुना पड़ावा का रहने वाला है एवं उसके पिताजी सिंगाजी सेवानिवृत्त शिक्षक है। आरोपी प्रवीण पिछले 14 सालों से घरछोड़कर शहर आ गया था, तब से वह बाहर ही रह रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी से धोखाधड़ी व जालसाजी कर ठगी करने वाली अन्य घटनाओं के संबंध  में पूछताछ की जा रही है, पूछताछ पर शहर की अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना गांधी नगर के सुपुर्द किया गया है।


छात्रा को परेशान करने वाला मनचला वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इंदौर 04 अगस्त 2017- इंदौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक छात्रा को परेशान करने वाले, मनचले को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका ने अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्र सिंह के समक्ष में पेश होकर, एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा हूं, मैं कम्प्यूटर टाईपिंग सीखने जाती थी वहां एक तरूण नाम का लड़का मुझे टाईपिंग सिखाता था, वहीं पर मेरी पहचान उससे हुई थी। इस बीच तरूण ने रजिस्टर से मेरा मोबाईल नम्बर पता कर, मुझसे बात करने लगा। तरूण ने अपनी तबीयत खराब है ऐसा बताकर मुझसे 4 हजार रूपयें मांगे थे, तो मेरे द्वारा उसे रूपयें दे दिये थे। फिर आये दिन तरूण मुझे कॉल कर अश्लील बातें करता था, जिस पर मेरे द्वारा मना करने पर मुझे फोन पर गाली देता तथा जान से मारने की धमकी देता है और मेरे द्वारा अपने पैसे मांगने पर मुझे अपने पास मिलने के लिये बुलाता है। उक्त शिकायत पर अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण में त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
                उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तरूण रघुवंशी पिता हिम्मतसिंह रघुवंशी (23) निवासी वार्ड नं. 09 काली पठार बेहलोट बासोदा जिला विदिशा हाल मुकाम स्वामी कॉम्पलेक्स 203 मरीमाता चौराहा इन्दौर को पकडा गया। आरोपी तरूण ने बताया कि वह आठवी कक्षा तक पढ़ा है और विदिशा जिले का रहने वाला है, जो पिछले चार साल से इन्दौर में रहकर प्रायवेट जॉब कर रहा है। आरोपी आवेदिका को टाईपिंग सिखाता था, वहीं उससे जान पहचान हुई थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया है।




पुलिस अभिरक्षा से फरार, मादक पदार्थो का अंतर्राज्यीय कुखयात तस्कर, मोहम्मद एहसान 16 साल बाद क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में फरार आरोपी पर की गई थी ईनाम की उद्‌घोषणा


इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा विभिन्न अपराधों में फरार व ईनामी आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ हेतु, विशेष प्रयास कर शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांचइंदौर श्री अमरेन्द्र सिहं द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को ऐसे फरार आरोपियों की योजनाबद्ध तरीके से धरपकड कर उन पर कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।

इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुये दिनांक 04.08.17 को क्राईम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई कि 16 साल से फरार चल रहा कुखयात आरोपी मो. एहसान इंदौर शहर में है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी की धरपकड हेतु ज्ञात पते पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई, तो पता चला कि आरोपी छत्रीपुरा थाने के अन्तर्गत एक मकान में पुलिस से छुपकर रह रहा है। तत्काल पुलिस टीम द्वारा वहां पहुंचकर घर को घेर लिया गया किन्तु आरोपी पीछे के रास्ते से पुलिस की नजरों से बचकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया ।
                आरोपी मोहम्मद एहसान पिता अब्दुल रहीम उम्र 66 साल निवासी खानपुरा गेट मंदसौर (म.प्र.) मूलरुप से मंदसौर का निवासी है जहा पर उसका पैतृक मकान के साथ स्वंय का  मकान भी है। आरोपी का प्रापर्टी संबंधी व्यवसाय व कालोनी निर्माण का काम भी है। आरोपी के 3 भाई सफी, अयुब व रफीक  है जो खानपुरा गेट मंदसौर में ही रहते है सभी भाईयों का अलग अलग व्यवसाय है।इसके व इन सभी का राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों का अवैध व्यवसाय फैला हुआ है जो वर्तमान में भी सक्रिय रुप से चल रहा है ।
आरोपी मो. एहसान से पुलिस पूछताछ में पता चला कि सन्‌ 2001 मे एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में मंदसौर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में निरूद्ध किया गया था जिसके बाद बीमारी के चलते आरोपी मो. एहसान को मंदसौर जेल से सेन्ट्रल जेल इंदौर ट्रांसफर किया गया था, जिसे बाद में एम व्हाय एच अस्पताल ईलाज हेतु भेजा गया था किन्तु आरोपी मो. एहसान एम.व्हाय.एच अस्पताल में ईलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था। जिस पर थाना संयोगितागंज में आरोपी के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर धारा 223,224  भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया था, आरोपी मो. एहसान के खिलाफ फरारी वारंट भी जारी किया गया था।
                आरोपी मादक पदार्थों का एक शातिर तस्कर है। पूर्व में भी आरोपी पर मंदसौर, इंदौर, सहित अन्य राज्यों के शहरों चेन्नई, बैंगलोर में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध हो चुके है इसके अलावा आरोपी पर हत्या जैसा गंभीर अपराध भी पंजीबद्ध हुआ है। आरोपी पर चेन्नई के वकील मदनगोपाल की हत्या काभी आरोप था, जिसमें उज्जैन तराना का जलील व मक्सी का इकबाल सहित अन्य लोग भी शामिल थे इसी प्रकरण में इकबाल को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के कई प्रकरण मंदसौर सहित अन्य राज्यों के शहर बैंगलोर, चेन्नई में भी पंजीबद्ध हुये है ।

                आरोपी मोहम्मद एहसान का बडा भाई सफी भी एनडीपीएस एक्ट में वर्तमान में फरार चल रहा है, 20 साल पहले सी.बी.एन.सी. नीमच द्वारा सफी के खिलाफ कार्यवाही की गई थी जिसमें करीबन 10 लोग मुल्जिम थे। इसी प्रकरण के चलते छोटीग्वालटोली क्षेत्र स्थित सागर होटल कुर्क किया गया था जो कि सफी का था। आरोपी मो. एहसान का कई मादक तस्करों से सम्पर्क रहा है जिसके संबंध में पूछताछ व वर्तमान में उनकी सक्रियता की स्थिति मालूम की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना संयोगितागंज सुपुर्द किया गया है ।


पुलिस थाना हीरानगर द्वारा सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त 4 महिलाएं व 4 पुरुष आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2017- शहर में अवैधानिक गतिविधियों के अंतर्गत अवैध धन कमानें के लिए शहर में संचालित हो रहें अवैध देह व्यापार को रोकनें व आरोपियों कों पकडनें के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व  श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना हीरानगर द्वारा सेक्स रैकेट चलाने वाले चार महिला व चार पुरुषों को पकडनें में सफलता प्राप्त की हैं।

                 थाना प्रभारी हीरानगर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान दिनांक 03.08.17 को सूचना मिली कि मीना रघुवंशी अपने साथी विकास के साथ स्कीम न. 136 में कोने वाले मकान पार्क के सामने बाहर से लडकियों/महिलाओं को बुलाकर रुपये लेकर देह व्यापार संचालित कर रहे हैं। सूचना की पतारसी कर इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। निर्देश प्राप्त कर महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा को सूचित कर कार्यवाही करने हेतु संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस के एक जवान को रुपये व उचित समझाईस देकर सूचना एकत्रित करने हेतु उक्त मकान पर ग्राहक बनकर भेजा गया। सूचना मिलनें पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मकान पर दबिश देकर संदिग्ध हालात में मिले चार महिला व चार पुरुषों को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर महिला एवं पुरुषों ने अपने नाम 1. मीना रघुवंशी पति राजेन्द्र रघुवंशी निवासी 50 लाईफलाईन हास्पीटल के पास इन्दौर , 2. प्रगति व्यास पिता सुदेश व्यास निवासी त्रिमूर्ति अपार्टमेंट राजेन्द्र नगर 3.यास्मिन पिता कमल खान निवासी बसई रोड ईस्ट फादर वाडी मुम्बई स्थान पता ग्राम दियापाडा पोस्ट सिरधरपुर थाना सिरधरपुर जिला जसोर बांग्लादेश, 4. निधि गंगेले पिता नारायणदास गंगेल निवासी स्वास्थ्यनगर बाम्बे हास्पिटल के पास इन्दौर, 5. दीपक उर्फ मोनू पिता चंपालाल बकावले निवासी चौधरी पार्क पावर हाउस के पास मयूर नगर इन्दौर, 6. नीरज पिता गणपत राजपूत निवासी 164/15 मयुर नगर मूसाखेडी इन्दौर, 7. धु्रवेन्द्र पिता भीम सिंह राजपूत निवासी 655 बजरंगनगर तथा 8. दीपक पिता सौदान सिंह गुर्जर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकडी गई महिला यास्मिन खान मूल रूप से बंग्लादेश की रहने वाली है। मीना रघुवंशी पहले भी देह व्यापार में एरोड्रम थाने में गिरफ्तार हो चुकी है। प्रगति व्यास मूल रूप से नीमच की रहने वाली है तथा पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कर चुकी है और वर्तमान में इन्दौर से बी.सी.ए. की पढाई कर रही है। निधि गंगेले नशा करने की आदी है। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने में पता चला है, कि विकास नाम का व्यक्ति जो फरार है उसने स्कीम न. 136 में डॉ. विवेक गुप्ता से फ्लेट का निचला हिस्सा किराये पर ले रखा था। तथा कई दिनों से सैक्स रैकेट चला रहा था। मीना रघुवंशी तथा अन्य महिलाएं व्हाट्सअप ग्रुप  विडियो चैट पर लाईव केम की सुविधा देकर रैक्स रैकेट संचालित कर रहे थे। पुलिस टीम ने मकान से अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गयी है।
       
              पुलिस टीम द्वारा इस व्यवसाय के सम्बंध में स्थानीय स्तर पर सक्रीय दलालों एवं अन्य प्रदेशों से जुडें व्यक्तियों की जानकारी हासिल कर इस धन्धे के नेटवर्क का पूरा पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं ।
              उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत  चौरसिया एवं महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा व इनकी संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
04 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 04 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को 01 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुये मिलें, धर्मेंद्र पिता नारायण, प्रितम पिता शोभाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2017-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2017 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम देशी कलालीके पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, तिल्लौर खुर्द इंदौर निवासी महेश पिता पुनमचंद जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक रिवाल्वर, दो देशी कट्‌टा दो जिंदा कारतुस जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2017 को 00.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 56 दुकान के पास विजय चाट दुकान के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, तिल्लौर खुर्द थाना खुडैल इंदौर निवासी बद्रीलाल पिता जगदीद्गा जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 04 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 04 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2017 का 03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2017-पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2017 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आजाद मैदान वाला रोड स्ट्रीटलाईट के उजाले में मंहु इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, भैय्यु पिता महेश जगदाने, गोलु पिता अशोक पांडे, राहुल पिता किशन सारदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 125 रूपयें नगदी, 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2017- पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास मेण इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मेण इन्दौर निवासी सुनील पिता रमेशचंद जाट एवं लक्ष्मीनारायण पिता बलराम जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7300 रूपयें कीमत की 34 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2017- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2017 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर गुर्जर अस्पताल के सामनें मांगल्या इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सर्वोदय नगर देवास निवासी अशोक पिता राजाराम ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2017 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरू बाबा मंदीर के सामनें धारनाका मंहु और मोहन टाकीज के सामनें और बडी पुलिया के पास कोने पर धार नाका मंहु इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम भैलापार थाना देवरिया उ.प्र. हाल मुकाम 450 विश्वास नगर थाना किशनगंज निवासी अनिल पिता रामायण सिंह एवं ऋषि गार्डन मोहन टाकीज के पीछे इन्दौर निवासी हेमंत पिता फुलसिंह लोधी एवं 38 आशापुरा थाना बडगोंदा इन्दौर निवासी रामपाल पिता लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2017 को 01.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल चौराहा एबी रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, उमेठी थाना बरला जिला बडवानी निवासी अजय पिता फकीर सिंह को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 5 पिस्टल , 3 जिंदा कारतुस जप्त किया गया।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2017 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड सिमरोल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भगवति संस्थान के पास फौजदारी बाजार थाना कासीम बाजार जिला मुंगेर बिहार निवासी नितिश पिता सुरेश कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।