Tuesday, March 17, 2020

· उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती से एडवाईजरी के नाम पर ठगी के प्रकरण में फरार 02 आरोपी इन्दौर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में।



·         37 लाख रुपये ठगी के मामले में दर्ज हुई है एफआईआर, इंदौर की निवेश सलाहकार कंपनी द्वारा ठगी किया जाना पाया गया।
इन्दौर दिनांक 17 मार्च 2020 - इंदौर शहर में एडवाईजरी कंपनियों के विरूद्ध जारी कार्यवाही के अंतर्गत क्राईम ब्रांच इंदौर को सूचना मिली थी कि उ0प्र0 के बस्ती थाने में शेयर मार्केट में निवेष के नाम धोखाधड़ी कारित कर की गई ठगी के मामले में अपराध क्रमांक 52/2020 धारा 420, 406 भादवि पंजीबद्ध किया गया है जिसमें आरोपी 1. जीवन लाल भाऊ पिता कनीराम भाऊ निवासी 19 बी शिव मंदिर के पास अम्बेडकर नगर इन्दौर एवं 2. संग्राम सिहं चैहान पिता नरेन्द्र सिहं चैहान निवासी 50/51 कृष्णा बाग कालोनी आर्मी हेड क्वाटर इन्दौर एवं अन्य फरार चल रहे हैं।
           ज्ञात सूचना पर उपरोक्त दोनों आरोपियो की पतासाजी क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की गई जिन्हें तलाश कर, पकड़ा गया बाद जिला बस्ती उ0प्र0 पुलिस को सूचित कर उन्हें दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपर्द किया गया।
             दोनों आरोपियो से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उन्होनें बस्ती उ0प्र0 के रहने वाले लोगों को फोन काल के माध्यम से निवेश के नाम पर निश्चित लाभ पहुचाने का आश्वासन देकर, 37 लाख रूपये की ठगी थी जिसकी शिकायत जांच पर से अपराध पंजीबद्ध पंजीबद्ध हुआ था। उपरोक्त प्रकरण में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आये हैं जिनकी पतारसी के प्रयास जारी है।


थाना सिमरोल क्षेत्रान्तर्गत हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में



इंदौर - दिनांक 17 मार्च 2020- पुलिस थाना सिमरोल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.03.2020 को सुबह बाईघाट तेलीया बाबा के पहले पुलिया के पास इन्दौर खण्डवा रोड़ पर एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था। जिस पर पुलिस थाना सिमरोल द्वारा मर्ग क्रमांक 09/20 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच में लिया गया। घटना स्थल का निरीक्षण, जांच व पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया हत्या मामला पाये जाने पर, थाने पर अपराध क्रमांक 83/20 धारा 302/201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अज्ञात मृतक की व घटना की पतारसी हेतु टीमे गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। विवेचना के दौरान जांच एवं मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर मृतक की पहचान प्रमोद उर्फ कमलाकर मातकर उम्र 56 वर्ष निवासी 304, ट्रांसपोर्ट नगर भंवरकुआ इन्दौर के रूप में हुई। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा विवेचना करने पर यह भी पता लगा कि आरोपी 1. हेमन्त नेमा पिता गोपालदास नेमा उम्र 67 वर्ष निवासी 45 केसरबाग इन्दौर, 2. पियूष पिता हेमन्त नेमा उम्र 35 वर्ष निवासी 45 केसरबाग रोड़ इन्दौर, 3. जगदीश उर्फ जग्गू ताक पिता प्रभुदास जाति माली उम्र 38 वर्ष निवासी 233/4 आदर्श नगर इन्दौर एवं अन्य लोगो ने मिलकर प्रमोद को किडनेप कर टार्चर कर हत्या कर दी है एवं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से मृतक प्रमोद के शव को वाहन से लाकर इन्दौर खण्डवा रोड़ बाईघाट पर फेंक दिया है।
                पुलिस द्वारा प्रकरण में अभी तक तीन आरोपियों 1. हेमन्त नेमा पिता गोपालदास नेमा, 2. पियूष पिता हेमन्त नेमा, 3. जगदीश उर्फ जग्गू ताक पिता प्रभुदास को हिरासत में लिया गया है, जिनका पीआर प्राप्त कर, पूछताछ की जावेगी। जिसके आधार पर प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता पायी जाने पर उन्हे भी हिरासत में लिया जा सकें एवं प्रकरण से संबंधित साक्ष्यों को एकत्रित किया जा सके। 


· डकैती की योजना बनाते हुये 05 सदस्यीय गिरोह, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·         थाना मल्हारगंज व क्राईम ब्रांच इंदौर की संयुक्त कार्यवाही।
·         आरोपियों से 04 वारदातों का हुआ खुलासा, अन्य वारदातो के संबंध में पूछताछ जारी।
·         आरोपियों के कब्जे से अब तक 05 लाख के जेवरात बरामद।
·         आरोपी विश्शू हैं गैंग का सरगना, इंदौर तथा सीहोर के चोरी तथा लूट के प्रकरणों में चल रहा था फरार।
·         आरोपीगणों ने लूट करने से पहले चुराई थी पल्सर, बाद चोरी के वाहन से सराफा व्यापारी का पीछा कर लूटा था जेवरातों से भरा बैग।
·         420 पापड़ सेठ व्यापारी के यंहां डकैती डालने की तैयारी में हथियारों से लैस थी गिरोह, वारदात से पूर्व धराये।

इन्दौर दिनांक 17 मार्च 2020 - पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) व्दारा लूट/डकैती तथा संपत्ति सबंधी वारदातों पर अंकुश पाने, तथा पूर्व में घटित हुई घटनाओं के अज्ञात आरोपियों तथा गिरोहों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच की एक स्पेशल टीम का गठन किया जाकर  उसको अज्ञात लूट तथा चोरी/डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाली अज्ञात गिरोहों की पहचान सुनिश्चित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशानिर्देश दिए गए थे ।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना मल्हारगंज क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध अस्त्र शस्त्र से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना मल्हारगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये गंगोत्री बिहार कालोनी के पास निगरानी रखकर पतासाजी की जहां 05 व्यक्ति छुपकर सिगरेट का नषा करते हुये पिस्टल चाकू से हमला कर पापड़ वाले सेठ के यहां डकैती डालने के संबंध में कार्ययोजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते है मौके पर से पांचो संदेहियों को हिरासत में लिया गया जिन्होंनें अपने नाम 1. कृष्णा उर्फ सोनू पिता भागूलाल गुजरे उम्र 29 वर्ष निवासी 73 ग्राम गरबा तहसील मुलताई थाना अटनेर जिला बैतूल हाल मुकाम 73 मातेश्वरी कालोनी नंदबाग इंदौर 2. गोपाल पिता हीरालाल बासिंदे उम्र 22 वर्ष 310/07 नंदबाग कालोनी बाणगंगा इंदौर 3. विशाल पिता कैलाश चौहान  लूनिया उम्र 19 वर्ष निवासी लोहामण्डी जूनी इंदौर 4. प्रदीप पिता महेश सेन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बस्तूरी थाना सेवढ़ा जिला दतिया हाल मुकाम लोहामण्डी इंदौर 5. राहुल उर्फ कपिल पिता महेश पाटिल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गरबा तहसील मुलताई थाना अटनेर जिला बैतूल हाल मुकाम नंदबाग इंदौर का होना बताये। संदेहियों की मौके पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 पिस्टल मय कारतूस, 01 कट्टा 315 बोर मय कारतूस,  लोहे का स्प्रिंग वाले 02 चाकू, 01 सब्बल, आदि अवैध अस्त्र शस्त्र बरामद हुये हैं जिन्होंनें पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में डकैती की योजना बनाना कबूल किया तथा बताया कि दरमियानी रात आज 420 पापड़ वाले सेठ, के यहां डकैती डालने वाले थे। पुलिस टीम को समय रहते सूचना मिलने पर कार्यवाही करते सभी आरेापियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध थाना मल्हारगंज में अपराध क्रमांक 109/20 धारा 399, 402, भादवि तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों से की गई विस्तृत पूछताछ में इंदौर पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण वारदातों का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है जिसके अनुक्रम में 1. गोपाल पिता हीरालाल बासिंदे 2. विशाल पिता कैलाश चौहान 3. प्रदीप पिता महेश सेन 4. राहुल उर्फ कपिल ने पूछताछ में थाना मल्हारगंज में दर्ज अपराध क्रमांक 27/20 धारा 394 भादवि के परिपेक्ष्य में हुई लूट की वारदात का खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंनें योजनाबद्ध तरीके से विजय श्री ज्वैलर्स के सराफा व्यापारी की दुकान बंद कर घर जाते समय रैकी की थी तथा दिनांक 18/01/2020 को उन्होंनें व्यापारी की एक्टिवा का पीछा कर, चाकू दिखाकर, उससे सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग लूट लिया था जिसमें करीबन 10 लाख 50 हजार का मश्रूका था। चारों आरेापियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से लूटे गये मश्रूका में से अब तक 08 किलो चांदी के जेवरात, तथा सोने के लगभग 40 ग्राम के जेवरात कुल, करीबन 05 लाख कीमत के जेवरात बरामद किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त घटना के बाद इंदौर शहर के सराफा व्यापारियों में सनसनी फैल गई थी जिसके बाद व्यापारी संघ ने उपस्थित होकर, इंदौर पुलिस उपमहानिरीक्षक के नाम ज्ञापन भी दिया था।
आरोपियों से की गई आगे की पूछताछ में आरोपी विष्षू उर्फ विषाल तथा राहूल उर्फ कपिल, दोनों ने मिलकर थाना रावजी बाजार के अपराध क्रमांक 13/20 धारा 379 भादवि में चोरी गये पल्सर वाहन की वारदात का खुलासा करते हुये बताया कि उन्होंनें उपरोक्त दो पहिया वाहन लूट करने के लिये उपयोग करने हेतु दिनांक 16/01/2020 को चोरी किया था तथा उपरोक्त वाहन को उन्होंनें मल्हारगंज में सराफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात में प्रयोग कर, बाणगंगा क्षेत्र में खाई में फेंक दिया था जिनकी निषानदेही पर वाहन की बरामदगी के प्रयास जारी है। 
इसी तारतम्य में आरोपी विषाल उर्फ विष्षू ने थाना तूकोगंज क्षेत्रांतर्गत आर एन टी मार्ग पर सिल्वर सेंचुरा माॅल में स्थित कम्प्यूटर षोरूम में घुसकर नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया जाना कबूला। आरोपी विष्षू ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ दुकान की ताला तोड़कर, 10 एलईडी टीवी मोबाईल, कम्प्यूटर, तथा नगदी 20 हजार रूपये चुराये थे जिसमें उसके अन्य तीन साथी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं तथा विष्षू अभी तक उपरोक्त घटना से संबंधित थाना तुकोगंज में पंजीबद्ध प्रकरण क्रमांक 86/20 धारा 457, 380 भादवि में फरार चल रहा था जिसने आज पकड़े जाने पर वारदात कारित करना कबूल किया है।
आरोपी विष्षू ने थाना कोतवाली जिला सीहोर क्षेत्र में गैंस एजेंसी पर भी अपने साथियों के साथ मिलकर, संगनमत होकर, 98 हजार 500 रूपये की लूट को वारदात को अंजाम दिया था जिसमें थाना कोतवाली सीहोर में अपराध क्र 772/19 धारा 394 भादवि का अज्ञात आरेापियों के विरूद्ध दर्ज किया गया था। बाद सीहोर पुलिस ने घटना की पतासाजी करते हुये इसके साथीदारानों को गिरफ्तार कर लिया था किंतु उस प्रकरण में आरेापी विष्षू लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा नगद ईनाम की उद्घोषणा भी जारी की गई थी।
सभी आरोपियों का पूर्व से आपराधिक रिकार्ड दर्ज है, जिसमें आरोपी गोपाल के विरूद्ध लूट, चोरी, डकैती की योजना, तथा अवैध हथियार संबंधी लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी गोपाल कक्षा 10 वीं तक पढ़ा है तथा गैंग का मुख्य सरगना है, अपराधों को कारित करने की रणनीति तथा आवष्यक इंतजाम गोपाल के द्वारा ही किये जाते थे। आरोपी विषाल कई जिलों की संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त गिरोहों का हिस्सा है आरोपी विष्षू पर कई जिलों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं जिसमें अवैध शराब, अवैध हथियार, मारपीट, लूट, चोरी, नकबजनी, डकैती, वाहन चोरी आदि के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी प्रदीप, राहुल, तथा सोनू के विरूद्ध भी चोरी नकबजनी तथा अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध हैं।
उपरोक्त गिरोह को गिरफ्तार कर, महत्वपूर्ण प्ररकणों का खुलासा करने के संदर्भ में पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 147 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 17 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 147 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

35 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 35 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 163 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 15 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 163 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
                    पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 16.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केटे गुमटी की आड में सुखलिया इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 121 स्कीम नं. 78 सुखलिया इंदौर निवासी देवीचरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।     
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 14.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सदर बाजार बगीचें के पास इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें , 08 गरीब नवाज कालोनी इंदौर निवासी इलियास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रु. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।      

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिड़िया घर की दीवाल के किनारे इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, नर्सिंग टेकरी कलाली मोहल्ला इंदौर निवासी संजू जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चैराहा के पास रिंग रोड सर्विस इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 233/2 मालवीय नगर दैनिक भास्कर के पीछे इंदौर निवासी शौकत पिता वाहिद हुसैन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1890 रुपयें 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 22.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी कांकड के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 113 कंडिलपुरा गोकुलगंज थाना मल्हारगंज इंदौर निवासी दीपक देसाई  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1470 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 कों 19.0 बजे ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पावर हाउस के पास अहीरखेडी कांकड गड्डे मे इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 401 बी ऋषि पैलेस कालोनी निवासी प्रकाश चैाहान को पकडा गया 24000 रुपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 कों 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पुवाडला जुनार्दा कांकड आरोपी की दुकान की आड में इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम कांकडरिया बोड़िया निवासी भारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1680 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 कों 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरसोला फाटा सिमरोल रोड से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, मध्यभारत अस्पताल के पीछे महू निवासी गोवर्धन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रुपयें कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना खडैल द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 16.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की किराना दुकान फली फाटा काकड़ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम पाली फाटा काकड निवासी किशोर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया रोड तालाब के पास रिगं रोड सर्विस इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिल, 143 गांधी ग्राम खजराना निवासी मजहर उर्फ पप्पू मेजर पिता रशीद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 10.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 5बी कारसदेव नगर इंदौर निवासी शुभम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रुपयें व अवैध छुरा जप्त किया गया।
           पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना नाका हनुमान मंदिर के पास बाणगंगा और दीपमाला चैराहा सुलभ काम्प्लेक्स के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, फिरदौस नगर गली नं. 04 आजाद नगर इंदौर निवासी साजिद उर्फ साहिद उर्फ नाईट्रा पिता अब्दुल सत्तार मंसूरी और नई बस्ती आजाद नगर निवासी समीर उर्फ सेंडी पिता रफीक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रुपयें व अवैध पिस्टले जप्त कि गई।
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 0.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदुवाला रोड नाले के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 255 ए सेक्टर मिश्रावाला रोड चंदननगर निवासी अब्दुल मुजाहिद मंसूरी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रुपयें व अवैध चाकू जप्त किया गया।
              
     
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्द कर कार्यवाही की गयी है।


 अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार

               पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 55 हरिजन काॅलोनी पलासिया इंदौर निवासी पीयूष और 51 न्यू पलासिया हरिजन काॅलोनी निवासी प्रिंस उर्फ छोटू तथा 989 तीन कुआं के पास पंचम की फेल मालवा मिल निवासी सनी उर्फ सुधांशु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी
               पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मील नये गेट के पास और सुगनीदेंवी कालेज ग्राउण्ड परदेशीपुरा सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 732 -ए अशोक नगर एरोड्रम इंदौर निवासी मनीष बोराडे और 114 शिवाजी नगर इंदौर निवासी गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 कों, 22.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास चंदननगर चैराहा सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 10 वी गली आम वाला रोड किराना दुकान के पास चंदननगर निवासी वसीम पिता अकरम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 कों 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के पास बस स्टेण्ड इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 3240 सार्वन मोहल्ला महू निवासी मों. हुसैन उफ्र सोनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 कों,0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रेम कुमारी देवी हास्पिटल के पास बियाबानी इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 308 रामबली नगर इंदौर निवासी आंनद पिता चंद्रभान कसेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

                                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्द कर कार्यवाही की गयी है।