Tuesday, August 18, 2020

· शातिर बदमाश मुख्तियार उर्फ फटी को थाना चंदन नगर पुलिस ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम ( एनएसए) के तहत निरूद्ध।



·        बदमाश मुख्तियार उर्फ फटी के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर लगभग दो दर्जन अपराध  है दर्ज

इंदौर- दिनांक 18 अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें।
               इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री  मनीष खत्री के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी  थाना चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश मुख्तियार उर्फ फटी पिता मो यूसुफ निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

                बदमाश मुख्तियार उर्फ फटी के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर लगभग 24 अपराध दर्ज हो चुके हैं बदमाश मुख्तियार के विरुद्ध पूर्व में भी कई बार एनएसए व जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है फिर भी बदमाश की आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आई है अतः थाना चंदन नगर पुलिस ने पुनः बदमाश मुख्तियार उर्फ फटी पर रा.सु.का की कार्यवाही हेतु प्रकरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम के द्वारा जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में बदमाश को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध किया गया है।

                उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि करण सोलंकी, सउनि सुरेश यादव, प्रआर राकेश सिंह, प्रआर राजभान सिंह गौतम, आर कमलेश चावड़ा, आर नरेन्द्र सिंह तोमर, आर अभिषेक पंवार एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।

· थाना चंदन नगर के शातिर बदमाश रईस उर्फ बांका को, नकबजनी के अपराध में पुलिस ने किया गिरफ्तार ।



·        आरोपी के विरुद्ध थाना चंदन नगर व अन्य थानों पर लगभग 15 अपराध दर्ज हैं ।
·        आरोपी ने अपने घर के पास वाले मकान में की थी चोरी।

इंदौर- दिनांक 18 अगस्त 2020-    पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में हो रही चोरी पर नियंत्रण व चोरी करने वाले आरोपियों की पतारसी की जावे। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद ने कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था।

       थाना चंदन नगर पर फरियादी नदीम पिता अब्दुल हमीद मंसूरी निवासी सहयोग नगर इंदौर ने दिनांक 08-06-2020 को अज्ञात बदमाशों द्वारा अपने घर का दरवाजा तोड़कर जेवरात, बर्तन व गैस का सिलेण्डर चोरी करने की रिपोर्ट की, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 457,380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
          माल मुलजिम की पतारसी करने के लिए चंदन नगर पुलिस ने तत्काल घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की व घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच की गई । सीसीटीवी फुटेज में आये हुलिए के आधार पर पतारसी कर आरोपी 1-रईस उर्फ बांका पिता मोहम्मद शकूर उम्र 50 साल निवासी सहयोग नगर इंदौर को पकड़ा गया। आरोपी थाना चंदन नगर क्षेत्र शातिर बदमाश हैं, जिसके विरुद्ध थाना चंदन नगर व अन्य थानों पर विभिन्न प्रकार के लगभग 15 अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।   

        उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर ,उनि विशाल यादव, सउनि विनोद गौड़, प्रआर राकेश सिंह, प्रआर राजभान, आर नरेन्द्र सिंह तोमर, आर कमलेश चावड़ा, आर अभिषेक एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।



· आज़ाद नगर क्षेत्र कुख्यात बदमाश अमित उर्फ काला पिता राजकुमार सोनकर, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध।



·        बदमाश के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक (16) प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत हैं पंजीबद्ध

इंदौर-दिनांक 18 अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद नगर श्री आलोक शर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी  थाना आज़ाद नगर मनीष डावर द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश  अमित उर्फ़ काला पिता राजकुमार सोनकर उम्र 30 वर्ष नि.पवनपुरी कॉलोनी थाना आज़ाद नगर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
               आरोपी अमित सोनकर उर्फ काला थाना आज़ाद नगर का शातिर व कुख्यात बदमाश होकर, थाना आज़ाद नगर क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, अवैध शराब, मादक पदार्थ परिवहन व बिक्री व अवैध हथियार रखना करना आदि जैसे *16 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है तथा फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रा.सु.अ. की कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया , जिसके परिपालन में बदमाश को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध कराया गया।
                उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आज़ाद नगर मनीष डावर व  उनकी टीम उपनिरी. किशोर बागड़ी, सउनि. एम पी तिवारी, आर. अमित तिवारी व आर. पुनीत चौबे की सराहनीय भूमिका रही।



श्री धीरज हसीजा एवं उनकी पत्नी दीपिका जी ने सकारात्मक गीतों से, बढ़ाया पुलिस का मनोबल एवं उत्साह




इंदौर दिनांक 18 अगस्त 2020- वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ कॉमर्स इंदौर में अंग्रेजी विषय के व्याख्याता एवं मंथन काउंसलिंग सेंटर इंदौर के संस्थापक श्री धीरज हसीजा एवं उनकी पत्नी किंडर बड्स स्कूल की प्राचार्या श्रीमती दीपिका हसीजा जी ने अपनी प्रस्तुतियां दी, जिसमें श्री धीरज जी ने बहुत ही प्यारा गीत इंसानियत ही सबसे पहला धर्म है, इंसान का_ ..."  तथा श्रीमती दीपिका जी ने प्रसिद्ध गीत इतनी शक्ति हमें देना दाता को सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया।
श्री धीरज हसीजा जी, मंथन काउंसलिंग सेंटर के संस्थापक हैं और तनाव प्रबंधन एवं किसी समस्या व तनाव ग्रस्त लोगों की काउंसलिंग करने वाले मनोवैज्ञानिकों के समूह गुरु दक्षिणा ग्रूप से भी जुड़े हुए हैं। जिन्होंने covid पॉज़िटिव पुलिस वालों को भी परामर्श भी दिया गया हैं।

                उक्त गीत सुनाने पर पुलिस महा निरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा इतनी सुंदर प्रस्तुति पर हसीजा दम्पत्ति की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया।    उन्होंने श्रीमती दीपिका जी से कहा कि आप इस स्कूल की प्राचार्य है,हमारे देश का भविष्य निर्माण करते हैं। आपने इस दौरान पुलिस का जो सकारात्मक  एवं मानवीय पक्ष देखा है उन्हें अपने बच्चों को दिखाएं यही हम उम्मीद करते हैं। साथ ही उन्होनें गुरु दक्षिणा समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की ।
श्री धीरज हसीजा जी द्वारा प्रस्तुत गीत-

इंसानियत ही सबसे पहला
धर्म हैं इन्सान का ……………..2
इसके बाद ही पन्ना खोला
गीता और कुरान का।
इंसानियत ही सबसे पहला
धर्म हैं इन्सान का,

कौन सा ग्रन्थ ये कहते हैं
ये तेरा हैं ये मेरा हैं…………….2
सब ही संत कहे ये दुनिया
चार दिनों का डेरा हैं।
यही चार दिन जियो प्यार से
क्यों खतरा हो जान का।
इसके बाद ही पन्ना खोला
गीता और कुरान का
इंसानियत ही सबसे पहला
धर्म हैं इन्सान का

प्यार ही हैं इन्सान का मजहब
हर भाषा का मतलब प्यार……………2
राम रहीम ईशा और नानक
प्यार की बीना के हैं तार
धर्म के नाम पे झगडा करना
कम हैं ये शैतान का
इसके बाद ही पन्ना खोला
गीता और कुरान का
इंसानियत ही सबसे पहला
धर्म है इंसान का

जागो वरना दुनिया का गुलशन
वीराना हो जायेगा……………..2
मौत की जीत में हर एक इंसान
बेमतलब सो जायेगा
कुछ न रहेगा कुछ न बचेगा
इतने बड़े जहाँ का
इसके बाद ही पन्ना खोला
गीता और कुरान का।

· बीमाधन की परिपक्वता राशि प्राप्त करने के लिये उद्याोगपति को दिया झांसा, ठगे 58 लाख 50 हजार रूपये।



·        क्राईम ब्रांच में दर्ज कराई शिकायत।
·        18 लाख रूपये बीमाधन प्राप्त करने हेतु, ठगों की बातों में आकर व्यापारी ने कई किस्तों में 58 लाख 50 हजार रूपये जमा कराये।
·        पीड़ित पेशे से है आयॅल व्यापारी।

क्राईम ब्रांच व इंदौर पुलिस द्वारा लगातार मीडिया जगत के माध्यम से लोगों को ऑनलाईन ठगी से बचने के लिये जागरूक किया जा रहा है प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया के अलावा सेमीनारों के आयोजन करने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को सायबर अपराधों से बचाने के लिये पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है, लेकिन ऑनलाईन ठगी के रोजाना नए नए प्रकार, प्रकाश में आ रहे हैं।
              क्राईम ब्रांच इंदौर मे उद्योगपति के साथ हुई 58 लाख 50 हजार रूपये की ठगी की शिकायत प्राप्त हुई है इसमें ठगों ने आयॅल व्यापारी को चूना लगाया है। आयॅल व्यापारी को फोन कॉल के माध्यम से बताया कि उसके द्वारा विभिन्न बीमा कंपनियों में किये गये, सभी बीमा परिपक्व हो चुके हैं अतः उसकी बीमाधन धनराशि और क्लेम बोनस प्राप्त करने के लिये प्रोसेसिंग फीस और एनओसी आदि के लिये पैसे जमा कराने होगें। व्यापारी ने अज्ञात व्यक्तियों के झांसे में आकर पैसे जमा करा दिये।
            उसके बाद एजेण्ट, कंपनी मैनेजर, क्लियरेंस ऑफिसर जैसे विभिन्न पदाधिकारी बनकर इन ठगों ने व्यापारी से कुल 58,50,000/- रूपये जमा करा लिये जोकि 11 अलग अलग बैंक खातों में जमा किये गये। व्यापारी ने किन कंपनियों में बीमा पालिसी ली थी तथा कब उनको परिपक्व होना था इस सब बातों का ध्यान रखे बिना ही अज्ञात व्यक्तियों के झांसे में आकर पैसे जमा करा दिये।
           अज्ञात ठगों ने व्यापारी को झांसे में लिया कि वह GBIC से बात कर रहे है जोकि बीमा पालिसी के लेन देन की एक शाखा है। बीमा पालिसी लेने के बाद जब वह परिपक्व हो जाती है तो उसका बीमाधन लेने के लिये नामिनी अथवा पालिसी धारक को संबंधित कंपनी में क्लेम करना होता है लेकिन व्यापारी से कहा कि आपने क्लेम नहीं किया होगा अतः आपकी पालिसियों का समस्त बीमाधन अब GBIC के पास है अतः यहां से पैसा प्राप्त करने के लिये विभिन्न कागजी कार्यवाही करना होगी तथा शुल्क जमा करानी होगी। कुछ लोगों ने पेंसन प्लान बंद होना बताकर उसे चालू करने का झांसा देकर भी व्यापारी से पैसे वसूले।
          उल्लेखनीय बात यह है कि ठगों ने 18 लाख रूपये बीमाधन देने का प्रस्ताव दिया था बाबजूद इसके व्यापारी ने 18 लाख लेने के एवज में किस्तों में 58 लाख 50 हजार रूपये ठगों के खातों में जमा करा दिये।
           व्यापारी को जिन नम्बरों से फोन कॉल आते रहे वह इस प्रकार हैं 9911435928, 8505982970, 8510958793, 9990630396, 9858736168, 8057983679, 9718419327, 9540353661, 9858736168, 9639451484, 9958958448, 8505982790, 9582487485, 9411246072
            ठग, 58 लाख रूपये ठगने के बाद भी वह 05 लाख 50 हजार रूपयों की मांग कर रहे थे अतः व्यापारी के पुत्र को यह बात पता लगने पर उन्होंनें शिकायत दर्ज कराई है।



श्री धीरज हसीजा एवं उनकी पत्नी दीपिका जी ने सकारात्मक गीतों से, बढ़ाया पुलिस का मनोबल एवं उत्साह




इंदौर दिनांक 18 अगस्त 2020- वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ कॉमर्स इंदौर में अंग्रेजी विषय के व्याख्याता एवं मंथन काउंसलिंग सेंटर इंदौर के संस्थापक श्री धीरज हसीजा एवं उनकी पत्नी किंडर बड्स स्कूल की प्राचार्या श्रीमती दीपिका हसीजा जी ने अपनी प्रस्तुतियां दी, जिसमें श्री धीरज जी ने बहुत ही प्यारा गीत इंसानियत ही सबसे पहला धर्म है, इंसान का_ ..."  तथा श्रीमती दीपिका जी ने प्रसिद्ध गीत इतनी शक्ति हमें देना दाता को सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया।
श्री धीरज हसीजा जी, मंथन काउंसलिंग सेंटर के संस्थापक हैं और तनाव प्रबंधन एवं किसी समस्या व तनाव ग्रस्त लोगों की काउंसलिंग करने वाले मनोवैज्ञानिकों के समूह गुरु दक्षिणा ग्रूप से भी जुड़े हुए हैं। जिन्होंने covid पॉज़िटिव पुलिस वालों को भी परामर्श भी दिया गया हैं।

                उक्त गीत सुनाने पर पुलिस महा निरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा इतनी सुंदर प्रस्तुति पर हसीजा दम्पत्ति की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया।    उन्होंने श्रीमती दीपिका जी से कहा कि आप इस स्कूल की प्राचार्य है,हमारे देश का भविष्य निर्माण करते हैं। आपने इस दौरान पुलिस का जो सकारात्मक  एवं मानवीय पक्ष देखा है उन्हें अपने बच्चों को दिखाएं यही हम उम्मीद करते हैं। साथ ही उन्होनें गुरु दक्षिणा समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की ।

श्री धीरज हसीजा जी द्वारा प्रस्तुत गीत-

इंसानियत ही सबसे पहला
धर्म हैं इन्सान का,
इंसानियत ही सबसे पहला
धर्म हैं इन्सान का।
इसके बाद ही पन्ना खोला
गीता और कुरान का।
इंसानियत ही सबसे पहला
धर्म हैं इन्सान का,
इसके बाद ही पन्ना खोला
गीता और कुरान का।
इंसानियत ही सबसे पहला
धर्म हैं इन्सान का।

कौन सा ग्रन्थ ये कहते हैं
ये तेरा हैं ये मेरा हैं
कौन सा ग्रन्थ ये कहते हैं
ये तेरा हैं ये मेरा हैं
सब ही संत कहे ये दुनिया
चार दिनों का डेरा हैं।
यही चार दिन जियो प्यार से
क्यों खतरा हो जान का।
इसके बाद ही पन्ना खोला
गीता और कुरान का
इंसानियत ही सबसे पहला
धर्म हैं इन्सान का

प्यार ही हैं इन्सान का मजहब
हर भाषा का मतलब प्यार
प्यार ही हैं इन्सान का मजहब
हर भाषा का मतलब प्यार
राम रहीम ईशा और नानक
प्यार की बीना के हैं तार
धर्म के नाम पे झगडा करना
कम हैं ये शैतान का
इसके बाद ही पन्ना खोला
गीता और कुरान का
इंसानियत ही सबसे पहला
धर्म है इंसान का

जागो वरना दुनिया का गुलशन
वीराना हो जायेगा
जागो वरना दुनिया का गुलशन
वीराना हो जायेगा
मौत की जीत में हर एक इंसान
बेमतलब सो जायेगा
कुछ न रहेगा कुछ न बचेगा
इतने बड़े जहाँ का
इसके बाद ही पन्ना खोला
गीता और कुरान का।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 57 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 18 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 18 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 57 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

17 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन एवं  19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जामानती, वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अगस्त 2020 को 04 गैर जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2020 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टीजीबी होटल के पास बायपास पुलिया के पास इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवगीरी देवास हाल मुकाम ग्राम पानोड लसुडिया इन्दौर निवासी जगदीष बघेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना कल दिनांक 17 अगस्त 2020 कांे 10.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मायापुरी कालोनी खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 21 मायापुरी कालोनी खजराना निवासी राजु हिरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रुपयें कीमत की 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2020 को 23.25 बजें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पीछे जवाहर टेकरी इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलंे, 148 बजरंग नगर सिरपुर इन्दौर निवासी मनीष पिता कन्हैय्यालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1540 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2020 कांे 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुर नगर जैन मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 14 ई ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी उदल और महेष टोपी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रुपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौमटगिरी गोषाला के सामनें जंबुडी रोड इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 586 नाथ मोहल्ला नया बसेरा इन्दौर निवासी करन माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2020 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास एमजी रोड धारनाका मंहु इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, धारनाका बडे पुल के पास मंहु इन्दौर निवासी कमल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 336 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2020 को 22.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपरसिटी गेट के सामनें गायकवाड इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अनिकेत, राहुल, छोटुका, राज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपयें कीमत की 10 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2020 को 14.25 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 02 का कोना लालापुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 3701 नेहरू नगर निवासी अंकित पिता जगपाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2020 को 14.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदुर मैदान रिंग रोड खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 314 ओमेक्स सिटी 1 इन्दौर निवासी भरतसिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2020 को 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंगल सिटी के पीछे इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, चंद्रषेखर पिता श्यामलाल जुनवाल, राहुल पिता नरेंष बाथम, आषिष पिता स्व. श्री नरेंद्र पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2020 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब की पाल दरगाह के पास धार रोड इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 02 गली न यारमसुल्ला मस्जिद के पास ग्रीन पार्क कालोनी निवासी वाजिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।