Thursday, June 23, 2016

गुम हुए मोबाईल व उसके डाटा के एवज में रूपयों की मांग करने वाला, फर्जी क्राईमब्रांच अधिकारी वी केयर फोर यू द्वारा पकड़ाया



इन्दौर 23 जून 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवक गुम हुए मोबाईल फोन को मिलने पर फोन व उसके डाटा के एवज में रूपयों की मांग करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे का मोबाईल गुम हो गया है, जिसे ढूढ़ने के लिये उन्होने अपने बेटे के मोबाईल पर कॉल किया तो, वह फोन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उठाया गया, जो अपने आप को क्राईम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए, आवेदिका से बोला कि तुम्हारे लड़के का मोबाईल मेरे पास है, जिसमें आपके बेटे का पर्सनल डाटा, विडियोज तथा फोटो भी है, अगर चाहिये तो मुझे एक लाख रूपयें दे दो वरना आपके बेटे का वीडियों सोशल मीडीया में वायरल कर दूंगा। बाद में वह व्यक्ति स्वयं के मोबाईल से कॉल करके आवेदिका को वहीं धमकी दे रहा था।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी दिपांशु चौहान पिता बनवारी लाल चौहान (20) निवासी क्रिश्चियन एमिनेंट स्कूल के पास एलआईजी इंदौर कोपकड़ा गया, जिसके पास से आवेदिका के बेटे का मोबाईल बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी दिपांशु को पकड़कर, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया है, जिस पर अप. क्रं. 457/16 धारा 403,419,385 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


फोन पर मैसेज व गाली गलौच कर परेशान करने वाली परिचित महिला, वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 23 जून 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को फोन व मैसेज कर गाली गलौच कर परेशान करने वाली परिचित महिला आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले आवेदिका ने क्राईम वॉच पर शिकायत दर्ज कराई कि संध्या श्रीवास्तव निवासी जनता क्वार्टर द्वारा, आवेदिका के साथ फोन पर व मैसेज कर गाली-गलौच करके परेशान किया जा रहा है।

उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदिका संध्या श्रीवास्तव पति स्व. अर्जेश श्रीवास्तव निवासी अयोध्या नगरी जनता क्वार्टर  इंदौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपिया संध्या को पकड़कर, पुलिस थाना द्वारकापुरी के सुपुर्द किया गया है, जिस पर अप. क्रं. 209/16 धारा 509,507 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपिया को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।


बारह वर्षों से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 23 जून 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा आज दिनांक 23.06.16 को 12 वर्षों से फरार गैर जमानती वारंटी प्रेमकुमार पिता रामनरेश शर्मा निवासी काछी मोहल्ला इंदौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
       आरोपी प्रेमकुमार, पुलिस थाना एमजी रोड़ के प्रकरण फौ.प्रकरण क्रं 952/2004 में फरार होकर, स्थाई वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत थी, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था। आज दिनांक 23.6.16 को पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर, आरोपी प्रेमकुमार को राजवाड़ा इन्दौर से पकड़ा गया।पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

       उक्त वारंटी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, इंचार्ज थाना प्रभारी एमजी रोड़ श्री बी.एस. रघुवंशी के नेतृत्व में सउनि सुरेन्द्र दान, आर. कमल तथा आर. ओमप्रकाश जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।


अंधे कत्ल का 48 घंटे में पर्दाफाश, मृतक की पत्नी ने अपने मित्र के साथ मिलकर करवायी थी हत्या


इन्दौर-दिनांक 23 जून 2016-पुलिस थाना राऊ द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.06.16 को हुई सिप्ला कंपनी के कर्मचारी के अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर, आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना राऊ को दिनांक 20.06.16 को 10.00 बजे, ओमप्रकाश चौधरी द्वारा सूचना दी गई कि, उसका किरायेदार यशपाल पिता महेन्द्रसिंह निवासी देहरादून उत्तराखण्ड, पीथमपुर में सिप्ला कंपनी में काम करता है, जिसके कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ है और यशपाल अंदर संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना राऊ की टीम तत्काल मौके पर पहंची व प्रथम दृष्टया हत्या का प्रकरण पाया जाने से, अप. क्रं 237/16 धारा 302,450 भादवि का प्रकरण, अज्ञातअपराधी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर, अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतारसी कर, गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल पाटीदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी राऊ श्री विजय सिसौदिया व उनकी टीम को आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान किरायेदारों, मकान मालिक एवं सिप्ला कंपनी के उसके सहयोगियों से पूछताछ की गयी। जिस पर यह तथ्य सामने आया कि मृतक यशपाल द्वारा बताया गया था कि रात में मेरे यहां रिश्तेदार आने वाले है जिन्हें लेने के लिये मुझे रेल्वे स्टेशन इंदौर जाना है। इस तथ्य की जानकारी एवं मृतक यशपाल के परिजनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नि पूजा उर्फ अंजली उर्फ पुज्जु भंडारी (बिष्ट) का अपने पति यशपाल से संबंध ठीक नहीं है। मृतक यशपाल के घर देहरादून एवं इंदौर में मिलने जुलने वाले लोगों के बारें में जानकारी प्राप्त की तो एक पारिवारिक मित्र जो कोटा राजस्थान में काम करता है, वह घटना दिनांक को कोटा राजस्थान में रहना नहीं पाया गया। इस आधार पर एक टीम कोटा राजस्थान रवाना कर उस व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना करम सिंह सिद्धू उर्फ करणसिंह निवासी देहरादून का होना बताया, जो कोटा में फर्नीचर बनाने का काम करता है पाया गया। करम सिंह का देहरादून में मृतक यशपाल के परिवार में आना जाना था तथा मृतक की पत्नि पूजा उर्फ अंजली उर्फ पुज्जु उसके लगातार संपर्क में थी, जिसके पिछले दो तीन वर्षो से मृतक की पत्नि अंजली से घनिष्ठ संबंध स्थापित किये और घर पर मृतक की गैर मौजूदगी में आना जाना लगातार करता रहा। अंजली एवं करमसिंह के अवैध संबंधों की जानकारी जब मृतक को लगी तो उसने देहरादून की कंपनी में नौकरी तलाश कर ली और पीथमपुर में नौकरी छोडने के लिये आवेदन दिया। जब इस बात की जानकारी अंजली एवं करणसिंह को लगी तो उन्होंने अपने संबंधों के बीच में आने पर यशपाल को रास्ते से हटाने के लिये षडयंत्र रचना शुरू किया। जिसकों अंजाम देने के लिये दिनांक 19-20.06.16 की दरमियानी रात में करमसिंह अपने अन्य साथियों के साथइंदौर आया और मृतक यशपाल के किराये के मकान में जाकर खाना खाया और सोते में मृतक यशपाल का गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद करमसिंह अपने साथियों के साथ मृतक यशपाल का मोबाईल एवं पर्स जिसमें रखे नगदी एवं दस्तावेज लेकर चले जाना पाया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर करमसिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर, अपनी प्रेमिका व मृतक की पत्नी अंजली उर्फ पुज्जू के साथ षडयंत्र रचकर, मृतक यशपाल की हत्या करना स्वीकार किया है। मृतक की पत्नि अंजली उर्फ पुज्जु उर्फ पूजा से पूछताछ करने पर उसके द्वारा मृतक यशपाल के देहरादून शिफ्ट होने की जानकारी के बाद अपने प्रेमी करमसिंह के साथ यशपाल को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रचा तथा करमसिंह एवं उसके साथियों से अपने पति यशपाल की हत्या करवायी। पुलिस द्वारा आरोपी करमसिंह व अंजली को गिरफ्तार किया गया है, जिनका पुलिस रिमांड लेकर, प्रकरण के अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी एवं साक्ष्य संकलन किया जावेगा।

                उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राऊ श्री विजय सिसौदिया के नेतृत्व में उनि देवराजसिंह रावत, उनि गुलाबसिंह रावत, उनि प्रियंका अलावा, सउनि राजेन्द्रसिंह नायक, प्रआर. 948 रविन्द्र चौहान, प्रआर. 2606 श्यामसुंदर, आर. विजय चौहान, आर. रिषभ, आर. 2345 धर्मेन्द्र राठौर, आर. रामवीर, आर. निलेश तथा आर. सुरेश लशकरी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 121 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 23 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 63 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन  व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती वारन्टी, 27 गिरफ्तारी तथा 121 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जून 2016 को 11 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 121 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जून 2016-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 जून 2016 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म. नं. 3 के सामने, शुक्ला नगर, इंदौर  इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले शुक्ला नगर निवासी सत्तू  तथा कुसुमबाई पति पुंजराव देवलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 06 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जून 2016- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जून 2016 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, परदेशीपुरा चौराहा आम रोड, इंदौरसे अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आदर्श बिजासन नगर परदेशीपुरा इंदौर निवासी रवि पिता दत्तराव पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 23 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-
03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती वारन्टी, 36 गिरफ्तारी तथा 115 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जून 2016 को 10 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 115 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 जून 2016- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 22 जून 2016 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म. नं. के पीछे गरीब नवाज कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले गरीब नवाज कॉलोनी छोआ बागडदा निवासी महेश पिता बद्रीप्रसाद किरोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 22 जून 2016 को 12.15 बजे, दिनेश यादव की गुमटी के सामने बस स्टेण्ड सिमरोल, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले बल्दाफार्म निवासी लक्ष्मीनारायण पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।