Tuesday, November 19, 2019

''आदर्श मार्ग'' पर ट्रेफिक वॉलिंटियर्स ने दिखाई, रांग साईड से आने वाले वाहन चालकों को सही राह



इन्दौर दिनांक 19 नवबंर 2019 - इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है। 

इसी क्रम में आज दिनांक 19.11.19, मंगलवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर वॉलेंटियरर्स द्वारा  ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए बड़े ही उत्साहपूर्वक विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया।  आज उन्होंने विशेष रूप से वाहन चालकों को हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने की समझाईश दी गयी, साथ ही रांग साईड से आने वाले वाहन चालकों को रोक कर, उन्हे दुर्घटना से बचाव हेतु हमेशा सही लेन व मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गयी।






महिला सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा स्कूलों में बच्चों के बीच पहुंच, चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान



इन्दौर - दिनांक 19 नवंबर 2019- वर्तमान परिदृश्य में महिला अपराध एवं बाल अपराधों की रोकथाम एवं इस सामाजिक बुराई के प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं सुरक्षित समाज के निर्माण के उद्‌देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता के बीच जाकर, विशेषकर छोटे बच्चों व बालिकाओं से संवाद स्थापित कर, उन्हे इस विषय में जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विशेषकर छोटे बच्चों व महिलाओं को, उनसे संबंधित अपराधों एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी, इस प्रकार अपराधों की रोकथाम के साथ ही आत्मरक्षा व सुरक्षा के उपाय, गुड टच, बेड टच के बारे में आवश्यक जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 19.11.19 को पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री मो.यूसुफ कुरैशी की उपस्थिति में अति. पुलिस अधीाक्षक पूर्व जोन-1 श्री अनिल पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती जयोति उमठ, थाना प्रभारीसंयोगितागंज श्री नरेन्द्र सिंह रघुवंशी, महिला डेस्क प्रभारी उनि रूपाली भदौरिया, उर्जा डेस्क प्रभारी दुर्गा सूर्यवंशी द्वारा थाना संयोगितागंज क्षेत्र के शासकीय जगदाले स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्हे बाल एवं महिला अपराधों, आत्मरक्षा व सुरक्षा के उपाय, गुड टच, बेड टच, साइबर अपराध, इव टीजिंग, छेड़छाड़, अनजान लोगों के साथ व्यवहार में क्या सावधानियां रखें आदि के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए, उनके बेहतर भविष्य के बारें में चर्चा की गयी एवं उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा विशेषकर किशोर अवस्था के बच्चों को अपराधों के बारें में जागरूक करते हुए, इस अवस्था में अपराधों के परिणामों से अवगत कराते हुए, वर्तमान परिदृश्य में इस अवस्था में ध्यान रखने वाली बातों को बताया गया वहीं अति. पुलिस अधीक्षक श्री पाटीदार द्वारा बालकों को बालिकाओं के प्रति कैसा व्यवहार करना चाहियें और किन गलत बातों से दूर रहना चाहियें समझाया गया। इस अवसर पर चाइल्ड लाईन के श्रीमती मंजू जी एवं जितेन्द्र जी द्वारा शार्ट फिल्म कोमल के माध्यम से बच्चों को गुड टच व बेड टच का ज्ञान करवायागया।
एक अन्य कार्यक्रम में थाना प्रभारी खुडै़ल श्री रूपेश दुबे एवं महिला डेस्क प्रभारी म.प्रआर रेखा कनासिया व टीम द्वारा ग्राम जामनिया स्थित कल्याण विघा निकेतन स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  
थाना रावजी बाजार की टीम द्वारा भी क्षेत्र के रजत जयंती स्कूल में बच्चों के बीच पहुंच उक्त जानकारी दी गयी।
इसी प्रकार कल दिनांक 18.11.19 को थाना छत्रीपुरा की उनि प्रेक्षा मोर्य द्वारा थाना क्षेत्र के बाल विनय हायर सेंकडरी स्कूल में स्कूली छात्र एवं छात्राओं महिला अपराधों संबंधी जानकारी के बारें में जागरूक किया गया।
थाना एमजी रोड़ की उनि प्रियंका अलावा एवं टीम द्वारा क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित सरस्वती स्कूल में छात्राओं के बीच पहुंच उन्हे महिला संबधी अपराधों की जानकारी के साथ आत्मरक्षा के उपाय एवं ट्रिक्स भी बतायी गयी।

             शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों में इन्दौर पुलिस द्वारा लगातार मे पहुंचकर बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें गुड टच  एवं  बैड टच  के संबंध में  जानकारी दी जा रही है तथा अनजान व्यक्तियों से  किस तरह बातचीत की जाए व उनके बहकावे  या  लालच में न आवें और न ही उनके साथकहीं जाए बताया गया। साथ ही यदि कोई व्यक्ति परेशान करें ,बहलाए तो उनकी बातों में ना आकर अपने माता पिता से सभी बाते शेयर करने को कहा गया तथा पुलिस कार्यप्रणाली, डायल-100, 1090 हेल्प लाईन के संबंध मे भी जानकारी दी गई। 
अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु, इन्दौर पुलिस का उक्त जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा।







प्राणघातक हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को पुलिस थाना परदेशीपुरा ने किया गिरफ्तार





25 पुलिस एक्ट में जप्त हुए 175 दोपहिया वाहन होंगे नीलाम



इन्दौर दिनांक 19 नवबंर 2019 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र के  निर्देशन में जिले मैं चल रहे लावारिस  वाहनों  की जब्ती अभियान के दौरान थाना  लसूडिया पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह चौहान  एवं नगर पुलिस अधीक्षक  श्री हरिश मोटवानी  के मार्गदर्शन में  175 लावारिस दो पहिया वाहन  को धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई है।   वाहनों के  मालिकों की पताशाजी के  सारे प्रयास किए जाने के बावजूद भी  वाहन मालिक का पता नहीं चलने से  जप्त वाहनों को  कार्यपालिक दंडाधिकारी  से आदेश प्राप्त कर  नीलामी की कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 105 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 19 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 19 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 105 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

08 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 173 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 18 नवबंर 2019 को 13 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 173 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 नवबंर 2019 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधी ग्राम शीतलामाता मंदिर के पास खुला मैदान खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, शेख मो फहीम, उमर, सलमान, समीर, सोहेल, मजर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1340 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 18 नवबंर 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरू बाबा मंदिर के पास इंदिरा नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, कार्तिक, पवन, इलु, तरूण, शिवम, गुलशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइसके विरूद्व जुंआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 18 नवबंर 2019 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामडंल चौराहा बायपास रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, नेहरू नगर थाना मंहु जिला इन्दौर निवासी शैलेंद्र यादव को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 18 नवबंर 2019 को 18.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किशनगंज क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, मां शक्ति ढाबा शांति नगर मंहुगांव निवासी केसर सिंह को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 18 नवबंर 2019 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेंड केपास देशी कलाली के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, 02 श्यामाचरण शुक्ला नगर नवलखा निवासी जितु उर्फ जितेंद्र भालसें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किये गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 18 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राठौर किराना के सामनें गाधी पैलेस और शर्मा टेंट हाउस के पास स्कीम न 71 रोड के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, ग्राम पुंजापुरा थाना बागली देवास निवासी दुर्गेश और 179 व्यास नगर झुग्गी झोपडी निवासी राकेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा व देशी पिस्टल जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।