Saturday, September 15, 2018

अवैध हथियार रखने वाले अतंर्राज्यीय गिरोह के 05 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही मे गिरफ्तार।


·       
  •         आरोपियों से 09 अवैध हथियार, सहित 03 जिन्दा कारतूस बरामद।
  •         गैंग का मुखय सरगना समीर है कुखयात अपराधी, आरोपी पर दर्ज हैं डेढ़ दर्जन अपराध।


इन्दौर-दिनांक 15 सितंबर 2018- शहर में अवैध हथियारों की खरीद/फरोखत, विनिर्माण तथा उनका परिवहन करने वाले आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने तथा ऐसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ बेहतर आसूचना संकलन कर घटनाओं को घटित होने से रोककर, आरोंपियों के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो. युसुफ  कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
      क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार रखकर वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों कीपतारसी करने बाबत्‌ अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था इसी दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को सूचना मिली कि सीमावर्ती जिलों के कुछ सिकलीगरों द्वारा लगातार अवैध हथियारों का निर्माण कर उनके द्वारा यह हथियार इंदौर शहर के अलावा कई राज्यों में बेचे जा रहे है, जिनकी पतासाजी हेतु सूचना संकंलित कर क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा निगरानी रखी गई तब यह विदित हुआ कि 1. समीर उर्फ महेन्द्र उर्फ गुजारिश पिता श्री कजोड लालाजी मेघवाल उम्र- 34 साल निवासी ग्राम तातेड, लाडपुरा, जिला-कोटा राजस्थान व 2. गौरव उर्फ मुन्ना पिता फूलचंद कश्यप उम्र-25 साल निवासी-राजपूत काँलोनी कनसुआ, डी.सी.एम.जिला कोटा राजस्थान नामक व्यक्ति इंदौर में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत कर रहे हैं प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को संदेह के आधार पर थाना कनाड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये गोकुल नगर इंदौर से पकड़ा गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों की संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर समीर के कब्जे से  01 पिस्टल व 01 देंशी कट्टा 12 बोर, 01 जिंदा कारतूस सहित बरामद हुआ तथा गौरव उर्फ मुन्ना के कब्जे से 02 पिस्टलबरामद हुई जिनके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त हथियारों को अवैध रूप से अपने पास रखना बताया बाद दोनों आरोपियों को पुलिस थाना कनाड़िया के अपराध क्रमांक 437/18 तथा 441/18 धारा 25, 27 आमर्स एक्ट के तहत पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वे लोग अवैध हथियार गंधवानी जिला धार के सिकलीगरों से खरीद कर लाते थे तथा बाद में अवैध लाभ अर्जित करने के उद्‌देश्य से इंदौर के अलावा राजस्थान, गुजरात, तथा महाराष्ट्र में जाकर अवैध हथियारों की खपत करते थे। आरोपी समीर तथा गौरव ने पुलिस टीम को बताया कि उन्होंनें इंदौर में सद्दाम नामक व्यक्ति को 01 पिस्टल, 01 रिवाल्वर  जिंदा कारतूस सहित, तथा अजहर नामक व्यक्ति को 01 कट्टा (12 बोर), 01 पिस्टल जिंदा कारतूस सहित, एवं इकबाल नामक व्यक्ति को 01 पिस्टल बेची है।  आरोपी समीर तथा गौरव से प्राप्त जानकारी के अधार पर कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना कनाड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर आरोपी 3. सद्दाम पिता गुलाम रसूल निवासी- चंदू वाला रोड चंदन नगर इंदौर, 4. अजहर पिता असलमखान निवासी- 8 मील असरावद बुर्जुग, खुड़ेल इंदौर 5. इकबाल पिता अब्दूल रसीद निवासी- 374 हिना कालोनी खजराना इंदौर को घेराबंदी कर धरदबोचा जिनके कब्जे से उपरोक्त उल्लेखित अवैध हथियार बरामद किये जाकर  आरोपियों को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया।
         आरोपी समीर का आरोपी गौरव करीबी रिश्तेदार है जोकि लम्बे समय से अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त हैं। आरोपी समीर पूर्व में हत्या के प्रयास के प्रकरण में थाना जवाहरनगर कोटा के द्वारा जेल में निरूद्ध कराया गया था उसी दरमियान आरोपी समीर की मुलाकात जेल में निरूद्ध बंदी आमीन से मुलाकात हुई थी चूॅकि आमीन म.प्र. के सिकलीगरों से अवैध हथियार की खरीद/फरोखत कर उनकी खपत राजस्थान के जिलों में करता था किंतु आमीन हत्या के आरोप में सजायाब बंदी होने से इस कारोबार को बढ़ाने के लिये दोस्ती के नाते समीर को सलाह दे चुका था। बाद आरोपी समीर जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद से अवैध हथियारों की तस्करी करने लगा था। आरोपी समीर तथा गौरव को पूर्व में ए.टी.एस. पुलिस की टीम ने 13 अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया था जिन्हें तत्समय थाना अंनतपुरा, जिलाकोटा राजस्थान के अंतर्गत की गई वैधानिक कार्यवाही में जेल में निरूद्ध किया गया था। आरोपी समीर गैंग का मुखय सरगना है जोकि आदतन आपराधिक प्रवृत्ति का है। आरोपी समीर पर हत्या के प्रयास, वाहन चोरी, डकैती की योजना, लूट तथा अवैध हथियारों जैसे डेढ़ दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी समीर ने थाना सिविल लाईन अजमेर से पुलिस अभिरक्षा से अपने साथी को भगाने की गंभीर वारदात को अंजाम दिया था।
        आरोपी अजहर भी थाना खुडे़ल के अंतर्गत हत्या के अपराध में जेल में निरूद्ध था जोकि वर्तमान में जमानत पर रिहा हुआ था। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा इस प्रकार अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 09 अवैध हथियार सहित 03 जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है।



डकैती की योजना बनाते हुए पारदी गिरोह के 05 सदस्य, पुलिस थाना बेटमा द्वारा गिरफ्तार।



आरोपियों के कब्जें सें 02 मोटर साईकिल, 07 मोबाईल तथा सवा दो किलो चांदी के जेवरात, सोने के टाप्स सहित कुल कीमती लगभग 02 लाख रूपये का मश्रुका बरामद  

इन्दौर-दिनांक 15 सितंबर 2018- शहर में चोरी, लूट/डकैती की वारदातों पर अंकुश लगानें व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिदार्ध बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक मंहू श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय के निर्देशन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह सिसोदिया व उनकी टीम द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए पारदी गिरोह के 05 सदस्यो को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बेटमा पर दिनांक 14.09.18 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना बेटमा क्षेत्रांतर्गत महू नीमच रोड घाटा बिल्लौद ब्रिज के नीचे 5- 6 व्यक्ति डकैती डालने की योजना बना रहे है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए मुखबिर की सूचना की तस्दीक करमुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी जाकर, आरोपी दौरन, गजेन्द्र, अज्जू, राज गजेन्द्र तथा ऋषिकेश को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकडे गयें आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करनें पर बताया की दो मोटर साईकिल सें महू नीमच रोड पर डकैती डालने के लिये आना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियो से 02 तलवार, 03 बांस की लाठी, तथा सोने चांदी के जेवरात, 02 मोटर साईकिले तथा 07 मोबाईल जप्त कियें गये। आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 399, 402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपीगणो के आपराधिक रिकार्ड के संबंध में अन्य थानो से जानकारी ली जा रही है। गिरफ्तार आरोपीगणो को माननीय न्यायालय में पेश कर पी.आर. लिया जावेगा जिससे अन्य स्थानो से चोरी गये मश्रुके के बारे में पूछताछ की जावेगी ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि बिहारी सांवले, उनि वरसिंह खडिया, पी.एस.आई. आशिक हुसैन, पी.एस.आई. मनीष माहौर, सउनि अनिल कटारे, सउनि अजीत सिंह पवांर ,सउनि यतिन्द्र मिश्रा, प्रआर. मुकेश नागर, प्रआर. श्रवणसिंह प्रआर. श्रीकृष्ण जाट, प्रआर.रामप्रसाद, आर योगेश आर. राजेश, आर. शिवा ,आर. कमलेश, आर. शैलेन्द्र, आर. ज्ञानेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 118 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 15 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 52 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 66 आरोपियों, इस प्रकार कुल 118 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 42 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 सितंबर 2018 को 03 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 42 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितंबर 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2018 को 12.45 बजें, नवदुर्गा माता मंदिर के पास प्रकाशचंद्र सेठी नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शुभम पिता भूरेलाल कुशवाह, सतीश पिता कडवा योगी, हेमू पिता कमल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 525 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिसथाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2018 को 17.45 बजें, जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शाहरूख पिता अब्दुल खान, अब्दुल पिता इब्राहिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरकारी बोरिंग के पीछे भूरी टेकरी और भंडारी रिसोर्ट के पीछे खुला मैदान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गजराज पिता अशोक सिंह, राहुल पिता पुडंलिक हाटकर और अर्जुन पिता अशोक हाडा, पवन पिता यशवंत हिवराडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2018 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंजारी माता मंदिर के पास भागीरथपुरा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1950 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी राजेंद्र पिता रामप्रसाद प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितंबर 2018- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अग्रवाल पब्लिक स्कुल के सामनें बिचौली मर्दाना रोड और महादेव मार्बल के पास कनाडिया रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, चंदूवाला रोड चदंन नगर इंदौर निवासी सद्दाम पिता गुलाम रसूल और 645 नागर कालोनी थाना गुमानपुरा छावनी कोटा राजस्थान निवासी समीर उर्फ महेंद्र पिता कजोडमल मेघवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, केविरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 18 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 सितंबर 2018 को 08 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितंबर 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2018 को 23.15 बजें, सिरपुर माता मंदिर के सामनें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, इमरान पिता रूस्तम खान, हफीज पिता एहमद खां, शेख शब्बीर पिता शेख नसीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्धजुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितंबर 2018- पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2018 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान के पास गुजरखेडा मंहू इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवपुरी कालोनी गुजरखेडा इंदौर निवासी मुकेश पिता चंदीमल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2018 को 19.30 बजें, डायमंड कालोनी गायकवाड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, वार्ड न 13 गायकवाड इंदौर निवासी छोटका पिता तुलसीराम जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2018 को 17.30 बजें, आरोपिया के घर के सामनें बाईग्राम इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाईग्राम इंदौर निवासी गंगाबाई पति मनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितंबर 2018- पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामनें मंहू से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बडा बस्ती इंदौर निवासी कादीर पिता फतेह मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 14 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पम्प के सामने चौपाटी और टी ही पुलिया के पास फोरलेन रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, रेल्वे स्टेशन के पास ग्राम टीही इंदौर निवासी अजय पिता बाबूलाल गौड और केंटीन डिपों टीही पुलिया के पास निवासी राममिलन उर्फ बबलू पिता गुल्ली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।