इन्दौर-दिनांक
22 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21
अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 22 अक्टूबर 2019 के
सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 140
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
15
आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 30
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
14
गैर जमानती, 54 गिरफ्तारी एवं 180
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21
अक्टूबर 2019 को 14 गैर जमानती, 54 गिरफ्तारी एवं 180
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टें की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 18.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले किनारें कलाली मोहल्ला से सट्टे
की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राहुल पिता कमल सिलावट, वसीम
पिता इशहाक, सोहेल पिता इकबाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 18.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोराकुंड चौराहा पर सागर ज्युस
वाले के सामनें से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अम्बार नगर
सिरपुर तालाब के पास निवासी ओमप्रकाश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
260 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21अक्टूबर 2019 को 15.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रकारी बावडी के पास बजरंगपुरा से
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम केवटी निवासी सज्जाद को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त
कियें गयें।
पुलिस
थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 16.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड हसलपुर थाना मानपुर से
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, चैनपुरा थाना मानपुर निवासी गब्बु को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 15
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 0.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास भूसा मंडी
रोड विजय नगर से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, शुभम पिता राजेश
मैलानें, मणिया उर्फ रियांशु पिता ओमप्रकाश केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 21000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिसथाना
बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 16.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास से अवैध
शराब बेचते हुए मिलें, 122 भगतसिंह नगर इन्दौर निवासी गोलू उुर्फ
मॉडल पिता मुरली सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000
रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 14.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुर्गी केंद के पीछे झाडों के
नीचें एमएसजी लाईन इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, मालवा मिल झोपड
पट्टी इन्दौर निवासी बादल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000
रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते हुए मिलें, खिरजा पार्क चदंन नगर इन्दौर निवासी गिरीश और 08
सत्यदेव हवा बंगला थाना द्वारिकापुरी निवासी सुनील पिता गोपाल भोजवा और ईट भट्टे
के सामनें संयोग नगर निवासी अयान उर्फ मोईन शेख पिता अकील शेख को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जेसे अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 20.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बिसनावदा फाटा इन्दौर से
अवैध शराब बेचते हुए मिलें, बिसनावदा इन्दौर निवासी राजकुमार और
महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास हरिजन मोहल्ला सिमरोल और बरदरी पडाव
फाटा नोमिल इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला
सिमरोल इन्दौर निवासी रमेश पिता छोगालाल और ग्राम शिवनगर निवासी छोटू उर्फ छोटेलाल
पिता दिनेश गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते हुए मिलें, सुनील, सुरेश, मोहनीबाई,
राजेश
तवंर, अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 20.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी देशी कलाली गुमटी के पास से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 111 कुम्हारखाडी एमकेवीवी स्कुल के पास
थाना बाणगंगा इंदौर निवासी अभिषेक पिता अशोक रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 20.00
बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हीरानगर देशी कलाली के पास से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुए मिलें, काशीपुरी कालोनी एम आर 10 निवासी बलराम
रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 11.00
बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा पेट्रोल पंप के सामनें वाली पट्टी से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 96 जानकी नगर एक्सटेशन निवासी लक्की पिता
मनोज कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस
थाना छत्रीपुराद्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 15.10
बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगवाल बस स्टेंड के पास सुलभ काम्पलेक्स के
पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, रमेश कुमार नूनिया को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 13.50
बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान थाना मल्हारगंज से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, गांव रंगवासा थाना देपालपुर निवासी
अनिल पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीनपार्क कालोनी गेट के पास और खेडापति हनुमान मंदिर के
पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 31 लक्ष्मीनगर
काकड सिरपुर चदंन नगर निवासी रवि पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।