Tuesday, October 22, 2019

इंदौर पुलिस के सार्थक प्रयासों से चंद घंटों में 5 छोटी बच्चियां सकुशल बरामद



इंदौर - दिनांक 22 अक्टूबर 2019- दिनांक 22-10-19 को देर रात्रि थाना संयोगितागंज पुलिस  को सूचना मिली की मुराई मोहल्ला स्थित शासकीय राजकीय बाल संरक्षण आश्रम से दो छोटी बच्चियां उम्र लगभग 6 से 7 वर्ष आश्रम की दीवार कूदकर कहीं चली गई है तत्परता दिखाते हुए थाना संयोगितागंज पुलिस ने तत्काल दोनों बच्चियों  को ढूंढने हेतु सर्च ऑपरेशन देर रात चलाया  जिसके फलस्वरूप  दोनों बच्चियों को ढूंढने में सफलता प्राप्त की गई|
इसी प्रकार दिन में लगभग 1:00 बजे नसिया रोड स्थित बालिका गुजराती विद्यालय तथा राजकीय बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि प्रातः 11:00 आश्रम की 3 बच्चियां गुजराती स्कूल में पढ़ने गई थी जहां कक्षा में बैग रखकर बच्चियां कहीं चली गई है | सूचना पर तत्काल पुलिस  द्वारा कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए ,दुकानदार राहगीरों से पूछताछ की गई | साथ  ही इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा बार-बार गुमशुदा बालिकाओं के संबंध में सूचनाएं प्रसारण करने हेतु कहा गया व सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चियों को ढूंढने का प्रयास किया गया|
इसी तारतम्य में जिला इंदौर पुलिस के संयुक्त प्रयासों से सूचना मिलने के डेढ़ घंटे में तीनों बच्चियों को सुरक्षित चंदननगर क्षेत्र से स्थानीय थाने के सहयोग से ढूंढ निकाला गया|
                 जिला इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन, मार्गदर्शन एवं तत्परता के कारण 5 बच्चियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया | इंदौर पुलिस की तत्परता एवं सहयोग हेतु राजकीय बाल संरक्षण गृह मुराई मोहल्ला के संचालक श्री जय परिहार एवं गुजराती समाज बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा इंदौर पुलिस को धन्यवाद प्रेषित किया गया|

· अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले 03 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·        आरोपियों के कब्जे से 21500/- रूपये नगद, 02 कैल्कुलेटर, 04 मोबाईल, सहित लाखों रुपये की सट्टा पर्चियों का लेखा जोखा, बरामद।
·        आरोपियों ने sattamatka.com नामक वेबसाइट से सट्टे का कारोबार करना कबूला।

इंदौर - दिनांक 22 अक्टूबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र  व्दारा शहर में बड़े स्तर पर अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले अपराधिक तत्वों के संबंध में सूचना संकलित कर उनके अड्डों पर छापामार कार्यवाही करते हुये सटोरियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त  निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम द्वारा सट्टा संचालित करने वाले आपराधिक तत्वों के संबंध में सूचना संकलित करने के लिये मुखबिर तंत्र के सक्रिय किया गया तत्पश्चात मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना संयोगितागंज क्षेत्र में अवैद्य रूप से सट्टे का संचालन किया जा रहा है। सूचना की गहन तस्दीक कर, क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना संयोगितागंज पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही करते हुये (1) राहुल सिलावट पिता कमल सिंह सिलावट उम्र 32 वर्ष निवासी 15/1 कलाली मौहल्ला इन्दौर (2) मोहम्मद सोहेल पिता इकबाल उम्र 23 वर्ष निवासी 06 छत्रीपुरा दरगाह चौराहा इन्दौर  (3) वसीम पिता इसाक निवासी 38/10 कड़ाव घाट मुबई बाजार इन्दौर को पर्चियों के अंको पर रूपये पैसों के हार जीत का दाव लगाकर अवैद्य सट्टे का कारोबार करते हुये पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से 21500/- रूपये नगद, 02 कैल्कुलेटर, 04 मोबाईल, सहित लाखों रुपये की सट्टा पर्चियों का लेखा जोखा, बरामद हुआ है। उक्त घटनाक्रम के परिपेक्ष्य में थाना संयोगितागंज में तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 467/19 पब्लिक गेम्बलिंग (मध्य प्रदेश) एक्ट 1976 की धारा 4 (अ) के तहत पंजीबद्द किया गया है। आरोपियों के मोबाईल फोन में व्हाट्सऐप के माध्यम से भी सट्टे का कारोबार करने के तथ्य मिले है जिसके संबंध में तफ्तीष जारी है।
आरोपी राहुल सिलावट ने पुलिस टीम को प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 10वीं तक पढ़ा है जोकि पूर्व में 3-4 वर्ष तक कैटरिगं का कार्य करता रहा जिसके माध्यम से उसने लोगों से संबंध स्थापित किये बाद कैटरिगं का काम छोड़कर, अपने साथियों के साथ मिलकर अवैद्य तरीके से सट्टे का कारोबार करने लगा। आरोपी राहुल ने सट्टे का पर्ची नंबर ऑनलाईन sattamatka.com  नामक वेबसाइट से खुलना कबूला है जिसका मुख्य संचालन गुजरात से होना बताया इस संबंध में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।
आरोपी वसीम ने बताया कि वह विगत कुछ माहों से राहुल सिलावट के साथ मिलकर सट्टा लिखने का कार्य करता था। आरोपी मोहम्मद सोहेल भी मोबाईन फोन पर ग्राहकों के आने वाले फोन कॉल रिसीव कर, सट्टे का हिसाब किताब रजिस्टर में नोट करता था। आरोपी सोहेल ग्राहकों के फोन सुनकर बताये भाव पर सट्टा रजिस्टर में लिख लेता था एवं राहुल सिलावट को देता था। यह काम वह दोपहर 2 से 6 बजे तक एवं रात में 9-12 बजे तक करता था। आरोपी ने बताया कि सट्टा अंक खुलने पर भुगतान राहुल सिलावट द्वारा ही किया जाता था।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 140 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 22 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 140 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

15 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 गैर जमानती, 54 गिरफ्तारी एवं 180 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 14 गैर जमानती, 54 गिरफ्तारी एवं 180 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 18.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले किनारें कलाली मोहल्ला से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राहुल पिता कमल सिलावट, वसीम पिता इशहाक, सोहेल पिता इकबाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोराकुंड चौराहा पर सागर ज्युस वाले के सामनें से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अम्बार नगर सिरपुर तालाब के पास निवासी ओमप्रकाश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21अक्टूबर 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रकारी बावडी के पास बजरंगपुरा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम केवटी निवासी सज्जाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड हसलपुर थाना मानपुर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, चैनपुरा थाना मानपुर निवासी गब्बु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 15 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 0.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास भूसा मंडी रोड विजय नगर से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, शुभम पिता राजेश मैलानें, मणिया उर्फ रियांशु पिता ओमप्रकाश केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिसथाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, 122 भगतसिंह नगर इन्दौर निवासी गोलू उुर्फ मॉडल पिता मुरली सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुर्गी केंद के पीछे झाडों के नीचें एमएसजी लाईन इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, मालवा मिल झोपड पट्‌टी इन्दौर निवासी बादल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, खिरजा पार्क चदंन नगर इन्दौर निवासी गिरीश और 08 सत्यदेव हवा बंगला थाना द्वारिकापुरी निवासी सुनील पिता गोपाल भोजवा और ईट भट्‌टे के सामनें संयोग नगर निवासी अयान उर्फ मोईन शेख पिता अकील शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बिसनावदा फाटा इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, बिसनावदा इन्दौर निवासी राजकुमार और महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास हरिजन मोहल्ला सिमरोल और बरदरी पडाव फाटा नोमिल इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला सिमरोल इन्दौर निवासी रमेश पिता छोगालाल और ग्राम शिवनगर निवासी छोटू उर्फ छोटेलाल पिता दिनेश गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, सुनील, सुरेश, मोहनीबाई, राजेश तवंर, अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी देशी कलाली गुमटी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 111 कुम्हारखाडी एमकेवीवी स्कुल के पास थाना बाणगंगा इंदौर निवासी अभिषेक पिता अशोक रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 20.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हीरानगर देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, काशीपुरी कालोनी एम आर 10 निवासी बलराम रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 11.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा पेट्रोल पंप के सामनें वाली पट्‌टी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 96 जानकी नगर एक्सटेशन निवासी लक्की पिता मनोज कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुराद्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 15.10 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगवाल बस स्टेंड के पास सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, रमेश कुमार नूनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को 13.50 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान थाना मल्हारगंज से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, गांव रंगवासा थाना देपालपुर निवासी अनिल पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीनपार्क कालोनी गेट के पास और खेडापति हनुमान मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 31 लक्ष्मीनगर काकड सिरपुर चदंन नगर निवासी रवि पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।