Monday, May 18, 2020

एम्बुलेंस से शराब ले जाते दो आरोपी गिरफतार



इंदौर- दिनांक 18 मई 2020-  उप पुलिस महानिरीक्षक  इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा लाँक - डाउन आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये हैं। जिस पर  पुलिस अधीक्षक  पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व कामाण्डेंट  छिंदवाडा श्री धर्मराज मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  महू श्री अमित तोलानी तथा एस डी ओ पी  महू द्वारा समुचित प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुए । लाँक डाउन के दौरान ऐसी सूचनाऐ प्राप्त हो रही थी की कुछ लोग एम्बुलेंस व अन्य वाहनो में अवैध शराब का परिवहन कर रहे है । सूचना पर से दिनांक 17.05.2020 को थाना क्षेत्र में समुचित वाहन चैकिंग लगाई गई । चेकिंग के दौरान आरोपी नंदुपुरी पिता महादेव पुरी जाति गोस्वामी उम्र 40 निवासी फकीर मोहल्ला पीथमपुर , महावीर पिता सुरेश चन्द्र शर्मा उम्र 42 निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पीथमपुर जिला धार को एम्बुलेंस क्रमांक UP BT 4680 से 12 बोतल ब्लेण्डर व 12 बोतल बीयर कीमती 19000 / - की ले जाते पकडा जिनके कब्जे से एम्बुलेंस व शराब जप्त की जाकर अपराध क्रमांक 309/20 धारा 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है ।
इसी प्रकार थाना किशनगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बोरखेडी में आरोपी जगदीश पिता राजाराम निवासी बोरखेडी के द्वारा अवैध रूप से बकरा काट कर उसके मांस का विक्रय करते पकडा जिसके विरूद्ध लाँक डाउन का उल्लंघन करने व अवैध हथियार रखने की कार्यवाही की जाकर एक धारदार छुरा जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 308/20 धारा 188 269 भादवि व 25 आर्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।




लाॅक डाउन 4.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु, प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी पदाधिकारियों की बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।




इन्दौर- दिनांक 18 मई 2020- वर्तमान में कोरोना कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते शहर में लाॅकडाउन 4.0 के तहत जिला कलेक्टर इंदौर द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। उक्त लाॅक डाउन के सफल क्रियान्वयन को लेकर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा दिये गये निर्देशानुसार, आज दिनांक पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में अति. पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा जिलें में कार्यरत् सिक्यूरिटी एजेंसियां जो वर्तमान में इन्दौर पुलिस के साथ विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रही है उनके पदाधिकारियों एवं गार्ड्स की मीटिंग ली गयी, जिसमें रक्षित निरीक्षक इंदौर श्री जय सिंह तोमर, सूबेदार गजेन्द्र सिंह सहित सिक्यूरिटी एजेंसी के मैनेजर व गार्ड्स उपस्थित रहें।
                                अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर एवं रक्षित निरीक्षक ने सभी से लॉकडाउन 4.0 के तहत कलेक्टर इंदौर द्वारा जिला इन्दौर के ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर निगम सीमा के 29 राजस्व ग्रामों के संबंध में दी गयी विभिन्न छूटो व शहरी क्षेत्रों में जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों व निर्देशों के बारें विस्तार पूर्वक बताया गया तथा कहा कि हमारे लिये ये समय और ज्यादा चुनौतीपूर्ण है, इसलिये हमें और ज्यादा सतर्कता के साथ ड्यूटी करनी है। जिलें के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों की सीमाओं पर विशेष ध्यान रखना है कि इन क्षेत्रों के लोग अनावश्यक एवं अवैधानिक रूप से एक दूसरे के क्षेत्रों में न जायें तथा जिलें के कंटेनमेंट व रेड ज़ोन एरिया में विशेष सतर्कता बरती जायें। इस लाॅकडाउन 4.0 में जो छूटें ग्रामीण क्षेत्र में दी गयी है वो केवल उसी क्षेत्र के लिये है, इसका भी आमजनता से पालन करवाना है तथा उन्हें इसकी उचित समझाईश भी देना है। उन्होनें सभी से कहा कि आप विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है अतः आप अपने साथी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर, आपके क्षेत्र के संबंधित अधिकारी के निर्देशानुसार, कड़ाई से इस लाॅक डाउन 4.0 के क्रियान्वयन हेतु दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। अधिकारियों द्वारा उनसे उनकी समस्याएं जानकर, उनसे सुझाव भी लिए तथा पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अच्छी ड्यूटी करने पर उनकी सराहना की एवं उन्हे धन्यवाद दिया गया।




कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सेहत व सुविधा हेतु इंस्टेंट टी कप उपलब्ध करवाने वाले श्री योगेश प्रताप सिंह को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित


CHAMPION OF THE DAY
 16 MAY 2020
 Mr. Yogesh pratap Singh

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆



वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स की सुविधा व सेहत का ध्यान रखते हुए Swadanjanli Foods Pvt. Ltd. के श्री योगेश प्रताप सिंह द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर को Sadichaa Insta Tea Cup उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिससे पुलिसकर्मियों को इस लॉक डाउन में ड्यूटी के दौरान चाय के लिए परेशान न होना पड़े और वो जब चाहे, इस इंस्टेंट टी मिक्स के द्वारा चाय बनाकर उसका सेवन कर सके।

               श्री योगेश जी ने कहा कि इस महामारी से हम सभी की सुरक्षा हेतु समाज के ये रक्षक, योद्धाओं की तरह लड़ रहे हैं, जिसके लिये इनका सुरक्षित व सेहतमंद रहना बहुत महत्वपूर्ण हैं, अतः इनकी सुरक्षा, सेहत एवं सुविधा का ध्यान रखना हमारा भी कर्तव्य बनता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों की सुविधा हेतु उनके द्वारा ये छोटा सा प्रयास हैं।
               साथ ही उन्होंने सभी से अपने परिवार व समाज को बचाने के लिए लॉकडाउनका सख़्ती से पालन कर व प्रशासन को सहयोग करने का अनुरोध किया।

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री योगेश प्रताप सिंह द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



हम लोग हे ऐसे दीवाने, दुनियां को बदल कर मानेगें। तुम दे दो साथ हमारा तो, कोरोना को हराकार मानेंगें ।। ऐसे जोशीले गीत से प्रधान आरक्षक महेश साहू ने किया इंदौर पुलिस में जोश व उत्साह का संचार




इन्दौर दिनांक 18 मई 2020 -वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम "गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे" के अंतर्गत आज दिनांक 18/05/2020 को प्रधान आरक्षक महेश साहू,  रिकार्ड शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर ने स्वयं द्वारा रचित एक जोशीला गीत "हम लोग हे ऐसे दीवाने, दुनियां को बदल कर मानेगें। हां हम भी किसी से कम तो नहीं कोरोंना को हराकर मानेगें ।।" सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का न केवल मनोबल बढाकर उत्साहवर्धन किया, अपितु और अधिक ऊर्जा व जोश के साथ कोरोना की इस जंग को लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

                उक्त जोशीला व उत्साह से भरा गीत सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा ने प्रधान आरक्षक महेश साहू द्वारा उनके गीत की प्रशंसा व उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, बहुत ही शानदार व जोशीले अंदाज में  आपने ये गीत सुनाया। निश्चय ही इससे हम सभी में एक नये जोश व उत्साह का संचार होगा।  साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा पूरे जोश व उत्साह के साथ बहुत ही अच्छी ड्यूटी की जा रही है, और पूरी संवेदनाओं के साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का भी बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। आप सभी के इस जज्बे से हम ये जंग जरूर जीतेंगे।

प्रधान आरक्षक द्वारा रचित गीत-

हम लोग हे ऐसे दीवाने, दुनियां को बदल कर मानेगें।
                                                हां हम भी किसी से कम तो नहीं कोरोंना को हराकर मानेगें ।।
                                                सपना हमारा पूरा हो, हर जन यहां पर स्वस्थ रहे।
                                                सबके दिलों में प्यार बडे़, हर मुश्किल को हराकर मानेंगें
                                                तुम दे दो साथ हमारा तो, कोरोना को हराकार मानेंगें ।।
                                                हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, नहीं भेद हमारे दिल में भाईं ।
                                                आओं मिलकर हम साथ चलें, इस प्यार की अलख को जगायेगें  ।।
                                                हां हम भी किसी से कम तो नहीं, कोरोना को हराकार मानेंगें।।
                                                हम देश के ऐसे वीर सिपाही है, जान हथेली पर रखते।
                                                ना रुकतें हैं, ना थकतें हैं, हम मर्यादा पूरी करते हैं।।
                                                चाहे पथ हो जाएं पथरीला फिर भी, हम राह बनाकर निकलेंगें,
                                                हां हम भी किसी से कम तो नहीं, कोरोना को हराकर मानेगें ।।

जय हिंद   -   जय भारत



आईजी ने ली जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की मीटिंग, लॉकडाउन 4.0 के क्रियान्वयन के संबंध में दिए निर्देश



आज दिनांक 18/05/2020 को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा ने डीआरपी लाइन इंदौर में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली, जहां उन्होंने सभी अधिकारियों से लॉकडाउन 4.0 के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की और बताया कि इनके क्रियान्वयन के लिए हमें कहां-कहां अतिरिक्त बैरिकेडिंग करनी होगी, कहां अतिरिक्त फोर्स डिप्लॉय करना होगा, सरकार के किन-किन अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर लॉकडाउन 4.0 संबंधी आदेशों का पालन सुनिश्चित करना होगा।

इस संबंध में आईजी ने निर्देशो के साथ-साथ सभी अधिकारियों  के सुझाव भी लिए और अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह आप सब की जिम्मेदारी है कि आप अपने सभी मातहत अधिकारियों/कर्मचारियों को इसके संबंध में सही तरीके से 'ब्रीफ' करें एवं उनकी शंकाओं का समाधान करें साथ ही ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे कर्मचारियों से भी सुझाव लें ताकि ग्राउंड लेवल पर एक प्रभावी कार्ययोजना बनाकर लॉकडाउन 4.0  को सफल बनाया जा सके एवं लंबे समय से चल रहे इस लॉकडाउन को अनलॉक करने की दिशा में बढ़ा जा सके।



 मीटिंग में जिले के एडीएम एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद थे। उनकी पुलिस से क्या अपेक्षा है एवं पुलिस को अन्य विभागों से क्या समन्वय चाहिए मीटिंग में इस संबंध में भी चर्चा की गई।











इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 22 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 18 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 18 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 22 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया बायपास ब्रीज के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले,  4बी दोलत बिहार बंगाली चैराहा निवासी राहुल जैन और 6 गणराज्य नगर खजराना निवासी हितेश पुरोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 240 रूपयें कीमत की 12 बाटल बियर  अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मीनाक्षी अपार्टमंेट के पास और मोरी वाले बाबा की दरगाह के पास खातीवाला टंेक इंदौर पर से अवैध शराब ले जाते मिले, 201 खातीवाला टंेक इंदौर निवासी आशीष पिता राजेन्द्र गर्ग और जीतू पिता भंवर लाल वर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9460 रूपयें कीमत की 07 बाटल बियर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 को 14.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता कालोनी इंदौर पर सें अवैध शराब ले जाते मिले, 54/4 जूनाा रिसाला सदर बाजार इंदौर निवासी पीयुष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 को, 14.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवालय के पास मेन रोड इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, 96 गणगौर नगर इंदौर निवासी राहुल और 41 गण्गौर निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 41610 रूपयें कीमत की 110 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 को, 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास रोजडी कांकड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले,  बागरी मोहल्ला निवासी हितेश और रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7200 रूपयें कीमत की 80 क्वाटर देशी मसाला अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नांदेड रोड बालाजी मंदिर के पास जामली और आरोपी विपिन के घर के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, बलाई जामली निवासी अखिलेश जाति और बेरछा निवासी विपिन लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बेटमा  द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 को, 0.0 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टोल टेक्स मेढवाडा से अवैध शराब ले जाते मिले, सरकारी अस्पताल के पास निवासी तरुण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6750 रूपयें कीमत की 75 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
               


               

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।