इन्दौर-दिनांक 18 मई 2020-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन
में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 के सुबह से आज
दिनांक 18 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 22 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार
किया गया। जिसके अंतगर्त-
01
आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मई
2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे
आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01
आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
अवैध शराब सहित,
12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 को 20.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया बायपास ब्रीज के पास इंदौर
से अवैध शराब ले जाते मिले, 4बी
दोलत बिहार बंगाली चैराहा निवासी राहुल जैन और 6 गणराज्य नगर
खजराना निवासी हितेश पुरोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 240
रूपयें कीमत की 12 बाटल बियर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल
दिनांक 17 मई 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मीनाक्षी अपार्टमंेट के पास और मोरी वाले बाबा की दरगाह के पास खातीवाला टंेक
इंदौर पर से अवैध शराब ले जाते मिले, 201 खातीवाला टंेक इंदौर निवासी आशीष पिता
राजेन्द्र गर्ग और जीतू पिता भंवर लाल वर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 9460 रूपयें कीमत की 07 बाटल बियर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 को 14.50
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता कालोनी इंदौर पर सें अवैध शराब ले
जाते मिले, 54/4 जूनाा रिसाला सदर बाजार इंदौर निवासी पीयुष को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 को,
14.5
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवालय के पास मेन रोड इंदौर से अवैध शराब
ले जाते मिले, 96 गणगौर नगर इंदौर निवासी राहुल और 41
गण्गौर निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 41610
रूपयें कीमत की 110 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 को,
21.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास रोजडी कांकड़ इंदौर से
अवैध शराब ले जाते मिले, बागरी
मोहल्ला निवासी हितेश और रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7200
रूपयें कीमत की 80 क्वाटर देशी मसाला अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 17 मई 2020 को, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नांदेड रोड बालाजी मंदिर के पास जामली और आरोपी विपिन
के घर के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, बलाई जामली
निवासी अखिलेश जाति और बेरछा निवासी विपिन लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 मई
2020 को, 0.0 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टोल टेक्स
मेढवाडा से अवैध शराब ले जाते मिले, सरकारी अस्पताल के पास निवासी तरुण को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6750 रूपयें कीमत की 75
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी हैं।