इन्दौर -दिनांक 31 मार्च 2014-पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) अनिल शर्मा ने बताया कि, जिला अपराध शाखा की टीम द्वारा लैपटॉप एवं मोबाईल्स की चोरी में एक पूर्व नकबजन महिला को उसके साथी दार के साथ गिरफतार किया जाकर, थाना संयोगितागंज एवं थाना भंवरकुआ से चोरी गये लैपटॉप एवं मोबाईल फोन बरामद किये गये है।
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज शहर द्वारा विगत दिनों आहूत बैठक में सम्पत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी के मार्गदर्शन में अपराध शाखा की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु पाबन्द किया गया। अपराध शाखा की टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर सोनु उर्फ ऑफरीन पिता अब्दुल जाति मुसलमान उम्र 20 साल, निवासी 111 कोहिनूरनगर, दूध डेरी के पास, जमजमचौराहा खजराना को हिरासत में लिया जाकर कडाई से पूछताछ करने पर थाना भंवरकुआ के अपराध क्रमांक 837/13 में चोरी गये मोबाईल्स में से एचटीसी कम्पनी का एक मोबाईल एवं थाना संयोगितागंजके अपराध क्रमांक 996/13 में चोरी गया सेंमसंग कम्पनी का लेैपटॉप एवं अन्य चोरी की वारदातों के सेमसंग कम्पनी के दो मोबाईल्स बरामद किये गये है।
आरोपिया ने पूछताछ में बताया कि, उसका साथी नन्दकिशोंर पिता बद्रीलाल उम्र लगभग 60 साल निवासी कोटाहाल खजराना इन्दौर के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी।नन्दकिशोंर पिता बद्रीलाल वर्तमान में थाना राजेन्द्र नगर के अपराध में जेल में निरूद्व है। आरोपिया का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है एवं पूर्व में थाना पलासिया एवं राजेन्द्र नगर इन्दौर के अपराधों में जेल में निरूद्व रहकर हाल ही में जमानत पर रिहा हुई थी। आरोपियां के साथी नन्दकिशोर से पूछताछ करने पर कुछ और वारदातो का खुलासा होने की संभावना है। आरोपियां की निशादेही से चोरी के सामान को खरीदने वाले अमित सुराणा पिता स्व. नेमीचन्द सुराणा उम्र 27 साल निवासी 218 क्लर्क कालोनी, श्वेताम्बर जैन मन्दिर के पास इन्दौर को भी हिरासत में लिया गया है।
थाना संयोगितागंज एवं थाना भंवरकुआं के अपराधों की पतारसी में अपराध शाखा के सउनि(अ) अमित दीक्षित, सउनि नाथूरामदुबे, प्र.आर. चन्दर सिंह, आर. जितेन्द्र सेन,आर. रणवीर सिंह एवं आर. संदीप सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही है।