Wednesday, May 19, 2021

· अवैध शराब के दो आरोपी क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


·        क्राईम ब्रांच और थाना हातोद इंदौर की संयुक्त कार्यवाही।

·        आरोपी के कब्जे से देसी शराब के कुल 180 क्वार्टर  कुल करीब 32 लीटर (कुल कीमत करीब ₹18000) व एक एक्टिवा वाहन जप्त ।

·        कोविड-19“ के  व्दितीय संक्रमण लहर के संबंध में शासन प्रशासन के द्वारा जारी प्रोटोकाल का किया जा रहा है उल्लंघन ,“कोविड संक्रमण को बढाने हेतु किया गया कार्य ।

 

इंदौर दिनांक 19 मई 2021 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेशचन्द्र जैन एवं (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे  अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

                इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना हातोद क्षेत्र में बुढ़ानिया से निर्माणाधीन पानी की टंकी वाले रोड पर सोनगिरी रोड पर कच्चे रास्ते होकर दो व्यक्ति एक्टिवा से शराब लेकर आने वाले हैं उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना हातोद की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे तो वहां एक एक्टिवा पर दो व्यक्ति निर्माणाधीन पानी की टंकी की तरफ आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर रोका और नाम पूछा तो पहले ने अपना नाम 1.गोलू उर्फ अजय पिता देवकरण मकवाना उम्र 25 साल निवासी ग्राम बुढ़ानिया जिला इंदौर बताया और एक्टिवा पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 2.राहुल पिता राधेश्याम भील उम्र 29 साल निवासी ग्राम बुढ़ानिया होना बताया, एक्टिवा में पैरों के पास एक बोरी और पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक बोरी में रखी शराब के संबंध में  क्रय विक्रय संबंधित लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया।

 

        आरोपियों के कब्जे से 2 बोरियों में लाल मसाला देसी शराब के कुल 180 क्वार्टर  कुल करीब 32 लीटर (कुल कीमत करीब 18000 रुपए)  वह एक बिना नंबर की एक्टिवा वाहन  जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना हातोद में अपराध क्रमांक 120/21आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी से  शराब के स्त्रोत एवं खपत के संबंध में संबंध में पूछताछ की जा रही है और भी आरोपी होने की संभावना हैl




महिला ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 टीम ने तत्काल अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान

  

इन्दौर- दिनांक 19 मई 2021-  राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल पर दिनाँक 18-05-2021 को रात्रि 11:50 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर के थाना हीरानगर क्षेत्र के अंतर्गत न्यू गौरी नगर मे एक नवविवाहिता महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है । उक्त सूचना प्राप्ति पर इंदौर जिले थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 09 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया।

                डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक गोविंद मीणा एवं पायलेट मोरेश्वर दास ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि गौरी नगर निवासी 23 वर्षीय नवविवाहिता महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था पति द्वारा डायल 100 को कॉल कर पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए मदद मांगी गई । जिसकी सूचना पर तत्काल डायल-100 स्टाफ द्वारा एफ.आर.व्ही. वाहन से परिजन के साथ ले जाकर शासकीय एम वाय अस्पताल मे भर्ती करवाया गया, जहाँ पीड़ित महिला को उपचार मिला और उसकी जान बची । महिला के पति ने समय से अस्पताल पहुँचाने के लिए डायल 100 स्टाफ की सराहना की और आभार व्यक्त किया ।



कोरोना फाइटर्स पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को सीटी स्कैन की सुविधा रियायती दरों पर उपलब्ध करवाने के लिए श्री नवीन जी को, इंदौर पुलिस द्वारा किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

 

19 MAY, 2021

 

Dr. Amit tiwari ji,

M.D Radio Diagnosis , Samrpan Diagnostics Indore,

 

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.

 


इस महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी एवं  निष्ठा के साथ अपनी डयूटी निभा रहे है। इस दौरान कई पुलिसकर्मी व उनके परिजन इस महामारी से ग्रसित हुए है, इसी को ध्यान में रखते हुए, डॉ. श्री अमित जी द्वारा इस कठिन समय मे आगे आकर पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों को रियायत देते हुए बाज़ार कीमत से कम कीमत में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। यह उन्होंने तब किया था जब सीटी स्कैन की सुविधा कैशलेश कराने के लिए PHQ से निर्देश भी नहीं मिले थे तथा उन्होनें बिना पुलिस हेल्थ स्कीम के कार्ड वालों को भी रियायती दरों पर सभी  पुलिसकर्मियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

 

                इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में डॉ. श्री अमित तिवारी जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 358 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

इन्दौर-दिनांक 19 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 19 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 358 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

               

02 आदतन 328 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन 328 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

 

जुआं खेलतें हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

                                पुलिस थाना खजराना दिनांक 18 मई 2021 कों 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खिजराबाद कालोनी खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नफीस, शरीफ, सलीम, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 12300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

                पुलिस थाना परदेशीपुरां दिनांक 18 मई 2021 कों 18.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आदर्श विजासन नगर के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आदर्श विजासन नगर के पास निवासी राजेश, सुखलाल , दयाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें ताश पत्तें जप्त किये गये।

                आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध शराब सहित, 19 आरोपी गिरफ्तार

                                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 कों 12.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवमंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  443 नारायण सेठ कम्पाउण्ड निवासी आराश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 कों, 14.40 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापू गंाधी नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बापू गंाधी नगर निवासी भगवान चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 400 रुपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना तिलकनगरं द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 कों 19.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाकोडा की दुकान के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 59/455 संविद नगर कनाडिया निवासी नरेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 1805 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 कों 3. 20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर पाल की दरगाह मेन रोड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, भारत , दिनेश, हीना, प्रेम राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 62000 रुपयें कीमत की 638 क्वाटर  स्वीफ्ट कार अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 कों 22.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बुढनिया के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बुढनिया निवासी गांेलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 18000 रुपयें कीमत की 180 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गेामटगिरी और भैरु बाबा मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जम्बूडी हप्सी निवासी विजय और सचिन मौर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2800 रुप्यें कीमत की 20 क्वाटर व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम वाला चैराहा और खातीवाला टेंक के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, धन्नालाल की चाल के पास निवासी ऋषभ और लालंिसह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 36 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 कों 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रंगवासा राऊ निवासी सपना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 300 कीमत 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 कों 16.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव गंाधी चैराहा के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 12 नानक नगर निवासी भरत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2185 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 कों 10.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरु के पासं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिल, 155 लाबरिया निवासी सतीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 कों 21.’30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाईनाका सिमरोल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुमताज बाग कालोनी निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1200 रूपयें कीमत की 17 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किंशनगंज द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिगडम्बर चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, धर्मेन्द्र, राजेश, भरत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 8000 रूपयें कीमत की 60 लीटर व 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

 

अवैध हथियार सहित मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना रावजीबाजार  द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 कों 12.30 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हर सिद्धी मंदिर के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 27 हर सिद्धी मंदिर निवासी जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध चाकु जप्त किया गया।

                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 कों 0.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कनाडिया चैराहा के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिल, महेश चैधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध तलवार जप्त किया गया।

                आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 मई 2021 को 23.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा समाज की धर्मशाला के पास परदेशीपुरा अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 159/11 लाल गली अब्दुल इंदौर निवासी  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब का आरोपी क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

 

क्राईम ब्रांच और थाना चंद्रावतीगंज इंदौर की संयुक्त कार्यवाही।

आरोपी के कब्जे से देसी एवं विदेशी शराब करीब 63 लीटर एवं कीमत करीबन 42,300 रुपए की जप्त की गई।

कोविड-19“ के  व्दितीय संक्रमण लहर के संबंध में शासन प्रशासन के द्वारा जारी प्रोटोकाल का किया जा रहा है उल्लंघन ,“कोविड “ संक्रमण को बढाने हेतु किया गया कार्य ।


   इंदौर दिनांक 19 मई 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेशचन्द्र जैन एवं (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे  अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

      इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे फाटक कछालिया मेन रोड पर दीपक कोरी कजारिया रेलवे स्टेशन रोड पर अपने घर के पीछे शराब बेचने के लिए शराब बोरी में रखे हैं उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना चंद्रावतीगंज की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति अपने घर के सामने खड़ा था जो पुलिस को देख भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम 1.दीपक पिता कन्हैयालाल जाति कोरी उम्र 22 साल निवासी रेलवे स्टेशन रोड ग्राम कछालिया जिला इंदौर होना बताया बाद उसके घर के पीछे पहुंचे जहां पर खाद की बोरी मैं शराब भरी हुई थी जिसके संबंध में  क्रय विक्रय संबंधित लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया।

आरोपी दीपक के कब्जे से देसी मसाला के 132 क्वार्टर, बियर के 24 बोतल, देसी प्लेन 45 क्वार्टर, एमडी रम के 15 बोतल, एमडी व्हिस्की की 6 बोतल कुल करीब 63 लीटर (कीमत करीब 42300 रुपए) की जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना चंद्रावतीगंज में अपराध क्रमांक 46/21आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(2)का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी से  शराब के स्त्रोत एवं खपत के संबंध में संबंध में पूछताछ की जा रही है और भी आरोपी होने की संभावना हैl