Wednesday, January 29, 2014

केन्द्रीय विक्रय कर के जाली "C" फार्म बनाकर सरकार को करोड़ो की हानि पहुॅचाने वाले अंर्तप्रांतीय गिरोह का पर्दाफाश





इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- अपराध शाखा इंदौर को कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि इंदौर शहर में कुछ लोग केन्द्रीय विक्रयकर के जाली "C" फार्म बनाकर कर केन्द्रीय सेल्स टेक्स की चोरी कर शासन को राजस्व की हानि पहुॅचा रहे है। पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार व श्री दिलीप सोनी को इस संबंध में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय अपराध शाखा द्वारा उपपुलिस अधीक्षक श्री आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में निरीक्षक पी.एस. कनोजे की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। जिस पर आज दिनांक 29/01/14 को केन्द्रीय विक्रय कर के जाली "C" फार्म बनाकर सरकार को करोड़ो के राजस्व की हानि पहुॅचाने वाले अंर्तप्रांतीय गिरोह के एक आरोपी सुरेशचंद्र पिता रूपनारायण गोयल (60) निवासी 13 नीलकंठ कॉलोनी थाना सदरबाजार इंदौर को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।
             आरोपी सुरेश गोयल अपने एकअन्य साथी अशोक शाह निवासी हाथीजन अहमदाबाद गुजरात जो कि फिलहाल फरार है के साथ मिलकर एक राज्य से माल खरीदकर दूसरे राज्य में विक्रय करने वाले व्यापारियों से साठ-गांठ कर व्यापारियों की आवश्यकतानुसार संबंधित राज्यों एवं शहर के केन्द्रीय विक्रय कर के नकली सी फार्म तैयार कर उन पर केन्द्रीय विक्रय कर विभाग की नकली सीलें लगाकर व्यापारियों को उपलब्ध कराता है। इन नकली "C" फार्म के आधार पर कर चोरी करने वाले व्यापारी दोनो राज्यों में लगने वाले टैक्स की चोरी कर अवैध मुनाफा कमाते हैं। यह गिरोह विगत दो वर्षो से इस बड़े धंधे में लिप्त है तथा अभी तक इनके सहयोग से कई व्यापारी सरकार के करोड़ो रूपयें के राजस्व की चोरी कर चुके हैं।
               गिरफ्तार आरोपी सुरेशचंद्र गोयल के 13 नीलकंठ कॉलोनी इंदौर स्थित निवास से भारत के 23 प्रांतो के केन्द्रीय विक्रय कर विभाग की मध्यप्रदेश सहित 103 सीलें तथा मध्यप्रदेश सहित 26 राज्यों में उपयोग होने वाले केन्द्रीय विक्रय कर के ष्ब्ष् फार्म के 439 घोषणा प्रपत्र, शहरों एवं राज्यों की रबर की सीलें बनाने वाले अल्फाबेटिकल अक्षरों की 20 डिब्बीयॉ, प्रिटींग प्रुफ के 05 फार्म, मध्यप्रदेश वैट अधिनियम2002 से संबंधित फार्म नं. 49 के भरे हुये मेसर्स नियो कार्पोरेशन इंदौर के 363 फार्म एवं मेसर्स स्कॉश इंडिगों प्रायवेट लिमिटेड इंदौर के भरे हुये 50 फार्म भी बरामद किये गये हैं।  आरोपी सुरेश गोयल पूर्व में बालसमुंद एवं आगर में केन्द्रीय सेल्स टेक्स से संबंधित ष्ब्ष् फार्म भरने का कार्य कर चुका है। घटना के संबंध में थाना सदरबाजार में धारा 420,467,468,120 बी भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व करवाया जाकर अग्रिम विवेचना की जा रही है।
                उक्त कार्यवाही में अपराध शाखा इंदौर के निरीक्षक पी.एस.कनौजे, उपनिरीक्षक पी.एन. गोयल, विनोद राठौर, सउनि रोहित डेविड, ओमप्रकाश तिवारी, प्रआर. राजभान, विजयसिंह, ओमप्रकाश सोलंकी, आरक्षक महेन्द्रसिंह, बलवंत, योगेन्द्र, सुभाष सूर्यवंशी, दीपक वर्मा आदि की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही। 

सहायक उपनिरीक्षक अशोक शर्मा गणतंत्र दिवस पर डीजी सीआर पदक से सम्मानित


इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- 26 वर्ष के सेवाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये म.प्र. पुलिस महानिदेशक द्वारा सउनि अशोक शर्मा को डीजी सीआर पदक दिया गया है, जिसे गणतंत्र दिवस के अवसर पर म.प्र. शासन नगरीय प्रशासन एवं पर्यावरण मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय द्वारा प्रदान किया गया।

एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों को 05 वर्ष का कठोर कारावास एवं 02 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- माननीय विद्गोष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विद्गोष प्रकरण कं्र. 10/12 आरोपी आलोक प्रधान तथा विरेन्द्र कंहर के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. आलोक पिता बालाराम प्रधान (22) निवासी थाना किंरगिया जिला कंधमाल (उड़ीसा) को धारा 8/20(बी)(2)(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये 05 वर्ष के कठोर कारावास एवं 02 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। 
   इसी प्रकार आरोपी विरेन्द्र पिता भुवनेश्वर कंहर (27) निवासी बबडंगिया, थाना किंरगिया जिला कंधमाल (उड़ीसा) को धारा 8/20(बी)(2)(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये 02 वर्ष के कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दियेगयें। 
         संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 18.05.12 को प्रातः मल्हारगंज थाने पर उपनिरीक्षक एम.आय. कुरैशी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बैग में लेकर ऑटो रिक्शा से गांजे की डिलेवरी देने के लिये जनता कॉलोनी तरफ आने वाले है। सूचना पर मय फोर्स के घेराबंदी कर ऑटो रिक्शा क्रं. एमपी-09/टीए/3648 को रोककर चैक किया उसमें दो लड़के बैठे थे दोनो अपने हाथ में 01-01 बैग लिये थे, तलाशी लेने पर आलोक प्रधान के पास 13 किलो 150 ग्राम गांजा तथा विरेन्द्र कंहर के पास 04 किलो 290 ग्राम गांजा पाया गया जिसे जप्त कर आरोपियों को 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विद्गोष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

13 आदतन, 22 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्धबदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन तथा 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 43 गिरफ्तारी, 205 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 05 स्थायी, 09 गिरफ्तारी व 205 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 26 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी लाईन के किनारे साई मंदिर के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें रवि, कुटुल, रामस्वरूप एवं जीवन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3150 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कैलोदकांकड़ कालोनी इन्दौर एवं एबी रोड़ इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें राकेश, विलास, मुकेश, सुरेश, दिलीप, करन, रमेश, मोनू, कैलाश, अर्जुन एवं मनीष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2380 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 18.30 बजे, मुमताज बाग तिराहा से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अर्जुन, दिलीप, ईश्वर, कल्याण, महेश एवं मुरली को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कारसदेव नगर, रेडीमेड कॉम्पलेक्स, खातीपुरा चौराहा, हरिजन कालोनी एवं देशी कलाली के पास हीरानगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें अमन, महेन्द्र, गेंदालाल, घीसू, एवं ओमप्रकाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1890 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हिम्मत नगर पालदा एव तीन ईमली चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले सचिन पिता मुकेश, गणेश पिता रमेश चावरे एवं गोलू उर्फ योगेन्द्र पिता सुरेश कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2550 रूपयें कीमत की 59 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को खातीवाला टैंक, साजन नगर एवं हिम्मत नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले मोहन, प्रकाश एवं संतोष  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 66 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर के सामन एवं लक्की ढाबे के पास बायपास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले राहुल गांधी नगर निवासी-मेथ्यु पिता चम्पालाल भील एवं अरण्डिया बायपास निवासी-विजय पिता संसार सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2050 रूपयें कीमत की 46 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिसथाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 11.00 बजे, चम्बल नाला गौतमपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी अर्जुन पिता रामप्रसाद गारी (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 20.00 बजे, छोटी भमोरी पुलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले छोटी भमोरी निवासी संतोष पिता कन्हैयालाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 20.50 बजे, मलैया एग्रो. रेल्वे ग्राउण्ड के पास बाणगंगा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले भागीरथपुरा निवासी दीपक पिता मानसिंह (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 880 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, जोशी मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी गौरव पिता कमल धानुक (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 18क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गांधी पैलेस इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के निवासी राजेश पिता मदन भारती (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई। 
           पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 11.00 बजे, सिंधी कालोनी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बी.के. सिंधी कालोनी निवासी सुन्दर पिता धरमदास शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया ।
           पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 11.00 बजे, प्रतीक्षा ढाबे के पीछे राहुल गांधी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, श्यामाचरण शुक्ल नगर निवासी आनंद पिता गोपाल कुडे़ (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया ।
           पुलिस थानालसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 09.45 बजे, निरंजनपुर नई बस्ती से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के निवासी लखन पिता गोपाल कोटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया ।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।