इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- अपराध शाखा इंदौर को कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि इंदौर शहर में कुछ लोग केन्द्रीय विक्रयकर के जाली "C" फार्म बनाकर कर केन्द्रीय सेल्स टेक्स की चोरी कर शासन को राजस्व की हानि पहुॅचा रहे है। पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार व श्री दिलीप सोनी को इस संबंध में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय अपराध शाखा द्वारा उपपुलिस अधीक्षक श्री आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में निरीक्षक पी.एस. कनोजे की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। जिस पर आज दिनांक 29/01/14 को केन्द्रीय विक्रय कर के जाली "C" फार्म बनाकर सरकार को करोड़ो के राजस्व की हानि पहुॅचाने वाले अंर्तप्रांतीय गिरोह के एक आरोपी सुरेशचंद्र पिता रूपनारायण गोयल (60) निवासी 13 नीलकंठ कॉलोनी थाना सदरबाजार इंदौर को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।
आरोपी सुरेश गोयल अपने एकअन्य साथी अशोक शाह निवासी हाथीजन अहमदाबाद गुजरात जो कि फिलहाल फरार है के साथ मिलकर एक राज्य से माल खरीदकर दूसरे राज्य में विक्रय करने वाले व्यापारियों से साठ-गांठ कर व्यापारियों की आवश्यकतानुसार संबंधित राज्यों एवं शहर के केन्द्रीय विक्रय कर के नकली सी फार्म तैयार कर उन पर केन्द्रीय विक्रय कर विभाग की नकली सीलें लगाकर व्यापारियों को उपलब्ध कराता है। इन नकली "C" फार्म के आधार पर कर चोरी करने वाले व्यापारी दोनो राज्यों में लगने वाले टैक्स की चोरी कर अवैध मुनाफा कमाते हैं। यह गिरोह विगत दो वर्षो से इस बड़े धंधे में लिप्त है तथा अभी तक इनके सहयोग से कई व्यापारी सरकार के करोड़ो रूपयें के राजस्व की चोरी कर चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपी सुरेशचंद्र गोयल के 13 नीलकंठ कॉलोनी इंदौर स्थित निवास से भारत के 23 प्रांतो के केन्द्रीय विक्रय कर विभाग की मध्यप्रदेश सहित 103 सीलें तथा मध्यप्रदेश सहित 26 राज्यों में उपयोग होने वाले केन्द्रीय विक्रय कर के ष्ब्ष् फार्म के 439 घोषणा प्रपत्र, शहरों एवं राज्यों की रबर की सीलें बनाने वाले अल्फाबेटिकल अक्षरों की 20 डिब्बीयॉ, प्रिटींग प्रुफ के 05 फार्म, मध्यप्रदेश वैट अधिनियम2002 से संबंधित फार्म नं. 49 के भरे हुये मेसर्स नियो कार्पोरेशन इंदौर के 363 फार्म एवं मेसर्स स्कॉश इंडिगों प्रायवेट लिमिटेड इंदौर के भरे हुये 50 फार्म भी बरामद किये गये हैं। आरोपी सुरेश गोयल पूर्व में बालसमुंद एवं आगर में केन्द्रीय सेल्स टेक्स से संबंधित ष्ब्ष् फार्म भरने का कार्य कर चुका है। घटना के संबंध में थाना सदरबाजार में धारा 420,467,468,120 बी भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व करवाया जाकर अग्रिम विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में अपराध शाखा इंदौर के निरीक्षक पी.एस.कनौजे, उपनिरीक्षक पी.एन. गोयल, विनोद राठौर, सउनि रोहित डेविड, ओमप्रकाश तिवारी, प्रआर. राजभान, विजयसिंह, ओमप्रकाश सोलंकी, आरक्षक महेन्द्रसिंह, बलवंत, योगेन्द्र, सुभाष सूर्यवंशी, दीपक वर्मा आदि की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment