इन्दौर-दिनांक
08 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 जनवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 106
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
04
आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 08 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07
जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04
आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 137
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 08 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जनवरी 2019 को 08
गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 137 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 जनवरी 2019- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
07 जनवरी 2019 को 16.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर धर्मशाला के पास कंजर मोहल्ला बियाबानी से ताश पत्तों
के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल पिता
प्रभुलाल कंजर, राजेश पिता बंशीलाल कंजर, सुनील
पिता किशनलाल कंजर, विनोद पिता प्रेमलाल कंजर तथा सुभाष पिता किशोर
कंजर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 7050 रू. नगदी व ताश
पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2019 को 08.00
बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंदिर के पास वाली गली मुराई
मोहल्ला से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मेहरबान
पिता मस्तराम यादव, अजय पिता शालीराम केवट, बंटी पिता
शिवलाल सिलरैया, राहुल पिता रामप्रसाद साहू तथा संजय पिता
मुन्नालाल योगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद
कियें गयें।
पुलिस
थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2019 को 17.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीर सांवरकर नगर सांई मंदिर के पास
से सट्टे की गतिविधियों लिप्त मिलें, वीर सांवरकर नगर इंदौर निवासी पमनदीप
सिंह पिता अमरजीत सिंह तथा नानक नगर इंदौर निवासी मनप्रीत सिंह पिता महेन्द्र सिंह
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 जनवरी 2019- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 07
जनवरी 2019 कों 21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचम
की फेल मेन रोड़ सेअवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 25 मराठी मोहल्ला
इंदौर निवासी संदीप पिता नरेश रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 07
जनवरी 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
शक्कर फैक्ट्री के सामने ग्राम बरलई जागीर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
हाउसिंग
बोर्ड ग्राम पीरकराड़िया इन्दौर निवासी भगवान पिता अमरसिंह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 950 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक रूप
से शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 जनवरी 2019-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 07
जनवरी 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बड़वानी प्लाजा के सामने एवं बड़ी ग्वालटोली देशी कलाली के सामने मेन रोड़ से
सार्वजनिक स्थान पर अवैघ रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, टाट पट्टी बाखल इंदौर निवासी असलम
पिता अनवर खान तथा संविद नगरतिलक नगर इंदौर निवासी ईश्वर पिता गुलाब सिंह चौहान को
पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 जनवरी 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 07 जनवरी 2019 को 21.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गली नं. 2 नंदा नगर इंदौर से अवैध भांग बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 171/2 नंदा नगर इंदौर निवासी पारस पिता जगदीश सेन को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 जनवरी 2019- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07
जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 14 गौहर नगर दरगाह
के पीछे खजराना इंदौर निवासी शकील पिता अब्दुल हमीद तथा खजराना इंदौर निवासी जफर
उर्फ बाबू पिता अयूब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जेसे क्रमशः एक छुरा व
एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 जनवरी 2019- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07
जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालती वनस्पति के मैदान से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 26 न्यू खातीपुरा
इंदौर निवासी सतीश पिता शेरसिंह जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से मादक
पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 07
जनवरी 2019 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
जवाहर टेकरी धार रोड़ इंदौर जीवन की होटल के पीछे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का
सेवन करते हुए मिलें, 129 कालानी नगर इंदौर निवासी रोहित पिता
विजय गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की
गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।