इन्दौर -दिनांक ०४ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अपराध शाखा के अति० पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी व डीएसपी जितेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में लूट की घटनाओ की पतारसी में कार्य कर रही अपराध शाखा की टीम के सउनि. संतोष पाण्डेय, आर. इफ्तेखार, विनोद शर्मा, रामप्रकाश वाजपेयी व मनोज राठौड़ को पुराने लूट के आरोपियों पर सतत निगाह रखने के लिए पाबंद किया गया। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूट के पुराने बदमाश जेल रोड़ पर दिन में सीडी बेचने का काम करते है व इनके साथी मण्डी में हम्माली करते है तथा रात्रि में लूट करते है। इस सूचना पर टीम प्रभारी द्वारा टीम को पतारसी हेतु पाबंद किया गया। टीम द्वारा पता लगाया गया कि रवि नाम का लड़का जो कि वीर सावरकर नगर में रहता है हम्माली करता है और पूर्व में लूट में बंद हो चुका है तब थाना प्रभारी जूनीइंदौर श्री आनंद यादव को सूचना से अवगत कराकर क्राइम ब्रांच व जूनीइंदौर की संयुक्त टीम ने रवि पिता घनश्याम मालवीय (२३) नि० ८३वीर सावरकर नगर को पकड़ा व थाना जूनीइंदौर लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैंने अपने साथी हितेश उर्फ काऊ पिता जयपाल सिंधी नि० द्वारकापुरी, सोनू उर्फ दिनेश पिता अर्जुनदास नि० द्वारकापुरी व प्रदीप नि० द्वाराकपुरी के साथ मिलकर वर्ष २००७ में बाणगंगा क्षेत्र में खातीपुरा मेन रोड़ पर मेडिकल स्टोर्स को बंद कर रात्रि के समय अपने घर जा रहे मेडिकल व्यापारी को चाकू अड़ाकर धमका कर चेन, मोबाइल व नगदी रूपयें लूट लिए थे। टीम द्वारा रवि के साथियों को पकड़ने के लिए द्वारकापुरी में दबिश देकर हितेश उर्फ काऊ को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ करने पर हितेश ने बताया कि मैंने व सोनू ने दस बारह दिन पहले लोहा मण्डी क्षेत्र में गाड़ी पर जा रहे व्यक्ति से बेग छिना था बेग में उन्नीस हजार रूपयें थे। टीम द्वारा प्रदीप व सोनू को पकड़ने के लिए दबिश दी तो दोनो फरार हो गए। आरोपियों के कब्जे से सात हजार रूपयें नगद व लूट में प्रयुक्त एक चाकू तथा एक पेशन मोटर सायकल जप्त की गई है। उक्त आरोपियों से थाना बाणगंगा व जूनीइंदौर के प्रभारी द्वारा अन्य लूटों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त आरोपी पूर्व में थाना राजेन्द्रनगर, एरोड्रम में लूट व वाहन चोरी के अपराधों में बंद हो चुके है। हितेश, सोनू, प्रदीप जेल रोड़ पर ठेले पर पायरेटेड सीडी बेचने का काम करते है तथा रवि सियागंज में हम्माली करता है।
Wednesday, August 4, 2010
बारिश के मौसम में दुर्घटनाओ से बचने के संबंध में यातायात कंट्रोल रूम में शिक्षा सेल के द्वारा वाहन चालको का प्रशिक्षण सत्र का आयोजन
इन्दौर -दिनांक ०४ अगस्त २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक ०४ अगस्त को यातायात पुलिस कंट्रोल रूम शिक्षा सेल के द्वारा बारिश के मौसम में वाहन चलाने एवं दुर्घटनाओ से बचने के संबंध मे वाहन चालको का एक प्रशिक्षण सत्र रखा गया । प्रशिक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व प्रदीपसिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम एम.के.जैन की उपस्थिति में प्रशिक्षण में ४० से अधिक विभिन्न लोक परिवहन से जुडे चालको नें उपस्थित होकर प्रशिक्षण सत्र का लाभ लिया । प्रशिक्षण में बारिश के दौरान सुरक्षित रूप से बरसात, पानी में फिसलन, आईल पैन्ट, किचड तथा हवा आदि का ध्यान रखते हुये किस तरह से सुरक्षित रूप से वाहन चलाये जाये इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सभी चालको को लिखित में सामान्य निर्देश भी दिये गये जो निम्नानुसार है - १. बारिश के दौरान क्या एहतियात बरते - जब बारिश धीरे-धीरे होती है तो पानी, आईल, पत्ती रोड को चिकना बना देते है । मोड और घाटी पर ज्यादा ध्यान दे और ब्रेक लगाने पर व वाईफर का उपयोग करते समय हेडलाईट का उपयोग अवश्य करे । पार्किग लाईट का उपयोग नही करना चाहिये इससे दूसरो वाहन चालको को गलतफहमी हो सकती है । वाईफर बारिश के अनुसार चलाये । २. हाईड्रोप्लान - जब बारिश बहुत ज्यादा होती है तो टायर हाईड्रोप्लान हो सकते है इसका मतलब टायर पानी की परत पर दौडते है, न कि रोड पर इसलिये वाहन धीरे चलाये । ३. आंधी मे गाडी कैसे चलाये - तेज हवा (आंधी) के समय सभी वाहन चालको को परेशानी हो सकती है परंतु ट्रक चालक एवं भारी वाहन चालको को ज्यादा परेशानी हो सकती है । आंधी/तेज बारिश के समय वाहन को सावधानी पूर्वक धीरे एवं ध्यान से चलाये । ४. अन्य सावधानियॉ - अ. सुरक्षित दूरी बनाये रखते हुये वाहनो को धीरे चलाये । ब. गाडी के कॉच से धूंध समय-समय पर हटाते रहे । स. वाहनो की कंडीशन अच्छी होनी चाहिये। द. धीरे चलाये एवं धीरे ब्रेक लगाये । इ. पुल पर ओव्हरटेकिंग पासेस धीरे हो । फ. मडगार्ड रबर अनिवार्य रूप से लगाये ।
Labels:
यातायात
७ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०४ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. व १५१ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०३ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक ०४ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टा खेलते हुये ११ युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०४ अगस्त २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०३ अगस्त २०१० के २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कम्युनिटी हॉल के पास गणगौरनगर इंदौर से ताश पत्तो से हारजीत का जुऑ खेलते यही के रहने वाले मुकेश , अशोक, महेश , सुनील, समाधान, भीमा तथा मांगीलाल को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार हजार ९१० रूपये नगद व ताश पत्ते जप्त किये गये । पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक ०३ अगस्त २०१० के १३.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृष्णपुरा पुल के पास एमजीरोड इंदौर में सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त सुभाषचंद्र पिता रतनलाल जैन (४०) निवासी २४ हुकुमचंद मार्ग इंदौर को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक ०३ अगस्त २०१० के १७.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआयजी मेनरोड इंदौर से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त बन्टी उर्फ ब्रजेश पिता कन्हैयालाल (२६) निवासी ५२ सागर विहार रोड इंदौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३१५ रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०३ अगस्त २०१० के २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिवडाय से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त यही ग्राम पिवडाय के रहने वाले लखन लाल पिता रतनलाल बागरी (२२) तथा छोटू पिता हंसराज खाती (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०४ अगस्त २०१०- पुलिस रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०३ अगस्त २०१० के ०८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २१७ जबरन कॉलोनी मरीमाता का बगीचा इंदौर निवासी भरत पिता सुरेश वानखेडे (२४) तथा दिनेश उर्फ देव पिता पुण्डीलकराव मराठा (१९) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया । पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०३ अगस्त २०१० के १०.४५ बजे वेटनरी कॉलेज के सामने किशनगंज इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही काकडपुरा महूगॉव किशनगंज निवासी इमरान पिता युसुफ खान (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया । पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
गिरफ्तारी
दहेज प्रताडना के दो मामलो में १० के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर -दिनांक ०४ अगस्त २०१०- थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ३ अगस्त २०१० को १२.०५ बजे फरियादिया श्रीमती प्राची पति मिहीर मेहता (२७) निवासी २५/२ यशवंत निवास रोड इंदौर की रिपोर्ट पर २०२ सुभम अपार्टमेंट इरानी रोड दहाडू महाराष्ट्र निवासी इसके पति मिहीर पिता सुभाष मेहता, ससुर सुभाष मेहता, सास प्रभा मेहता तथा देवर अमित मेहता के विरूद्ध धारा ४९८ए भादवि तथा ३/४ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती प्राची की शादी मई २००८ में मिहिर मेहता के साथ हुई थी । शादी में प्राची के पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया का पति मिहीर पिता सुभाष मेहता, ससुर सुभाष मेहता, सास प्रभा मेहता तथा देवर अमित मेहता द्वारा आये दिन दहेज की मांग को लेकर फरियादिया को शारीरीक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है। पुलिस तुकोगंज द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति मिहीर पिता सुभाष मेहता, ससुर सुभाष मेहता, सास प्रभा मेहता तथा देवर अमित मेहता के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ३ अगस्त २०१० को १५.०५ बजे फरियादिया श्रीमती भावना पति अशोक बाजपेयी (२७) निवासी ५८ बी कॉलानी नगर इंदौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति अशोक बाजपेयी , चंद्रकिशोर, राजेन्द्र, रानी तिवारी, लक्ष्मी एवं प्रिया बाजपेयी के विरूद्ध धारा ४९८ ए,५०६,३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती भावना की शादी में उसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया के पति अशोक बाजपेयी , चंद्रकिशोर, राजेन्द्र, रानी तिवारी, लक्ष्मी एवं प्रिया बाजपेयी द्वारा आये दिन दहेज की मांग को लेकर फरियादिया के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति अशोक बाजपेयी , चंद्रकिशोर, राजेन्द्र, रानी तिवारी, लक्ष्मी एवं प्रिया बाजपेयी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)