Saturday, September 6, 2014

दिनांक 08.09.14 को निकलने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान मार्ग की यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी


इन्दौर-दिनांक 06 सितम्बर 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात सुश्री अंजना तिवारी ने दिनांक 08.09.2014 को प्रतिवर्ष अनुसार गणेद्गा विसर्जन चल समारोह की यातायात व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे चल समारोह मार्ग भंडारी मिल तिराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड चौराहा, एमजी रोड, किद्गानपुरा छत्री, फ्रूट मार्केट, नन्दलापुरा चौराहा, यद्गावन्त रोड चौराहा, नरसिंह बाजार चौराहा, शीतला माता बाजार, गोराकुण्ड चौराहा, खजूरी बाजार, सुभाष चौक, राजबाडा से मृगनयनी चौराहा, नगरनिगम चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा को एक साथ प्रतिबंधित न किया जाकरवाहनों की श्रेणी अनुसार चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा ताकि सामान्य आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
लोक परिवहन वाहनों की मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
चल समारोह की व्यवस्थान्तर्गत दोपहर 14:00 बजे से निम्नानुसार मार्गो पर लोक परिवहन वाहनों के लिए अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की जावेगी।
इन्दौर से उज्जैन जाने वाली बसों केसम्बंध में :-
इन्दौर से उज्जैन की ओर आने-जाने वाली समस्त बसें सरवटें बस स्टैण्ड से छोटी लोईन, रेल्वे स्टेद्गान पटेल प्रतिमा, नेहरू चौक, व्हाईट चर्च, कृषि कॉलेज, पिपलियाहाना, रिंग रोड, मालवीय पेट्रोल पम्प, विजयनगर, एमआर 10, भौरासला होकर आ जा सकेंगी। उज्जैन की तरफ आने जाने वाली बसों हेतु वल्लभ नगर, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, मरीमाता चौराहा होकर भैरासला चौराहा तक का मार्ग दोपहर 14:00 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
उज्जैन से आने वाले लोक परिवहन वाहन :-
उज्जैन रोड से आने जाने वाले समस्त प्रकार के लोक परिवहन वाहन जो आगरा, मुम्बई मार्ग से मुम्बई की तरफ जाना चाहते है ऐसे सभी प्रकार के लोक परिवहन वाहनों की भैरासला चौराहा, एमआर 10, होते हुए विजयनगर से रिंग रोड बाईपास होते हुए आवागमन कराया जाएगा।
देवास से उज्जैन की ओर जाने वाले वाहन :-
देवास से उज्जैन की ओर जाने वाले सभी लोक वाहन मालवीय पेट्रोल पम्प, विजयनगर चौराहा, एमआर 10 भैरासला चौराहा होकर उज्जैन की ओर आ जा सकेंगे।
धार रोड से आने वाले वाहनों के सम्बंध में :-
धार रोड से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो आगरा मुम्बई मार्गसे देवास की ओर जाना चाहते हैं वो धार रोड से पद्गिचमी रिंग रोड, फूटी कोठी, रेती मण्डी से राजीव गॉधी चौराहा, आसाराम बापू चौराहा, तेजाजी नगर होकर बाइपास मार्ग से देवास की ओर जा सकेंगे। धार रोड से मुम्बई जाने वाले लोक परिवहन वाहनों का मार्ग वाया चन्दन नगर फूटी कोठी, रेती मण्डी, राऊ बाइपास होकर मुम्बई जा सकेंगे।
खण्डवा रोड से आने वाले वाहनों के सम्बंध में :-
खण्डवा रोड से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो उज्जैन की तरफ जाना चाहते हैं ऐसे सभी लोक परिवहन वाहन तेजाजीनगर चौराहा, देवगुराडिया, झलारिया बाइपास से मालवीय पम्प, विजयनगर, एमआर 10 होकर भौरांसला होकर उज्जैन रोड जा सकेंगे।
चल समारोह का एकांगी मार्ग :-
प्रथम चरण में सांयकाल 17.00 बजे से जुलूस मार्ग अस्थाई तौर पर विश्रांति चौराहा, परदेद्गाीपुरा चौराहा से मालवा मिल चौराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड चौराहा, द्गिावालय मन्दिर डीआरपी लाईन से दरगाह चौराहे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
द्वितीय चरण में जबकि एमजी रोड पर यातायात का दबाव बढेगा ऐसे समय एमजी रोड को सामान्य आवागमन के लिएप्रतिबंधित करते हुए जवाहरमार्ग पर यातायात परिवर्तित किया जावेगा। जुलूस का अगला सिरा चिमनबाग चौराहे से जेल रोड में मध्य आते ही एमजी रोड पर यातायात के दबाव को देखते हुए एमजी रोड का यातायात परिवर्तित किया जाकर मृगनयनी चौराहे से नगर निगम चौराहा खडखडिया ब्रिज होते हुए सुभाष मार्ग अथवा लोखण्डे पुल से शांतिपथ से निकाला जोवगा।
तृतीय चरण में सांयकाल 19.00 बजे से जुलूस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित किया जावेगा। इस समय सभी प्राकर के शासकीय वाहनों एवं व्यवस्था में लगे वाहन डीआरपी लाईन आने जाने हेतु सांयकाल 18.00 बजे के उपरान्त मृगनयनी नगरनिगम चौराहा, लोखण्डे पुल, द्गिावालय मार्ग होते हुए डीआरपी लाईन सुविधाजनक परिस्थिती में आवागमन करेंगे।
पार्किग व्यवस्था :-
दर्द्गानार्थियों को वाहनों की पार्किग व्यवस्था क्रमद्गाः द्गिावालय मार्ग, लोखण्डे पुल मैदान एवं शासकीय वाहनों की पर्किग डीआरपी लाईन मैदान में रखी गयी है। चल समारोह का सम्पूर्ण मार्ग एवं मार्ग से जोडें जाने वाली गलियों को किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग के लिए पूर्णरूपेण प्रतिबंधित किया गया है।
सम्पूर्ण चल समारोहके मार्ग पर रहने वाले/व्यवसाय या व्यापार करने वाला से अनुरोध है कि उक्त दिनांक को दोपहर 16.00 बजे बाद किसी भी प्रकार के वाहन पार्क न करें ताकि चल समारोह देखने आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों।

01 आदतन, 17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 06 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 01 फरारी, 51 गिरफ्तारी तथा 149 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 06 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 सितम्बर 2014 को 01 स्थायी, 01 फरारी, 51 गिरफ्तारी तथा 149 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 06 सितम्बर 2014- पुलिस थाना किशनगंजद्वारा कल दिनांक 05 सितम्बर 2014 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काकड़ हरनियाखेड़ी से अवैध शराब ले जाते मिले उमरिया निवासी सीताराम पिता सुन्दरलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 520 रूपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।