इन्दौर-दिनांक
10 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09
जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 10 जुलाई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
02
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 15
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती (स्थायी), 36 गिरफ्तारीएवं 155
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09
जुलाई 2019 को 05 गैर जमानती (स्थायी), 36 गिरफ्तारी एवं 155
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2019 को 22.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरो बाबा मंदिर के पास हिम्मत नगर
पालदा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रोहित
पिता रमेश जायसवाल, धर्मेद्र पिता श्यामलाल प्रजापति, राजेश
पिता श्रीराम सुराडे, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बक्षीबाग दरगाह के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार
जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आकाश पिता रमेश गौड, जितेंद्र
पिता जम्मुगौंड और अमर पिता गणेश, रमेश पिता गप्पुलाल गौड को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 660 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गयें।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर गफुर खां की बजरिया पुराना मटन मारकेट के सामनें और जुनी
कसेरा बाखल हनुमान मंदिर के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गफुर
खां की बजरिया निवासी कादिर पिता मो यासिन और 26 जनी कसेरा बाखल
हनुमान मंदिर के पास निवासी लक्की पिता रामेश्वर सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 330 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2019 को 22.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल का खाली मैदान बिजली के
खंबे के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 133 रूस्तम का
बगीचा मालवा मिल निवासी चदंन पिता समरथ सिंह रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2019 को 13.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छत्रीपुरा सेसट्टे की गतिविधियों
मे लिप्त मिलें, छत्रीबाग निवासी संजय पिता कैलाशदास को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2019 को 23.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेवती गांव काली पानी की टंकी के
पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम नाहरखेडा
हातोद निवासी ओकांर पिता गप्पु सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17000
रूपयें कीमत की 200 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस
थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2019 को 0.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रिज के नीचें पालदा
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 03 अभिनव नगर
निवासी अमितेष पिता हरनाम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारीएक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2019 को 13.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शीतला माता मंदिर के पास गोटु
महराज की चाल से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, शीतला माता
मंदिर के पास गोटु महराज की चाल निवासी संजय पिता परसरम गांधी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2019 को 19.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषभ यादव के मकान के पास राहुल
गांधी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, राहुल
गांधी नगर निवासी दुर्गेश पिता मोहन साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।