इन्दौर-दिनांक 20 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 20 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 415 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
06 आदतन 376 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन 376 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
जुआं खेलतें हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड दिनांक 19 मई 2021 कों 20.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शैलेन्द्र कुरील , हर्ष, शुभम, रानी, रितेश, आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरां दिनांक 19 मई 2021 कों 16.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बांदा कालोनी के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिलीप जाधव, रमेश, बल्दा , राहुल, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजारं दिनांक 19 मई 2021 कों 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेताजी शुभाष मार्ग के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शंेखर, कमल, सुरेश, धर्मेन्द्र, दिपक,रोहित, शुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके 1730 रुप्यें कब्जें सें ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना किशंनगंज दिनांक 19 मई 2021 कों 21.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किशनगंज का बगीचा के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 1/1 ग्राम पान्दा निवासी धीरज ,नीरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके 4600 रुप्यें कब्जें सें ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा दिनांक 19 मई 2021 कों 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोंविन्द नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील, सोनू, विष्णु, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके 800 रुप्यें कब्जें सें ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना लसुडिया दिनांक 19 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुलाब बाग सर्वीस रोड के पास और बाम्बे हाकस्पटल के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, कमलेश , रईस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके 830 रुप्यें कब्जें सें सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 18 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तिलकनगर द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 12.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महावीर नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 250/5 सूरज नगर निवासी लक्की वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें 2200 रुपयें कीमत की सें 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों, 22.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी माया बाई जाटव और त्रिलोकसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से ं4100 रुपयें कीमत की 05 लीटर व 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 10.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल भागीरथपुरा के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 570 पूजा टेन्ट वाली गली भागीरथपुरा निवासी जय ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 20.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंवरकुआ चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 153 बालाजी भंवरकुआ निवासी बिहार पिता नरसिंह ंको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 500 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 19.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 24 बी सुदामा नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुदामा नगर निवासी सोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2875 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 17.55 बजे ंमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक ढाबा नावदापंथ के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चंचल और कृष्णा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 4375 रुप्यें कीमत की 10 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 21.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीराम मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 36 भागीरथ कालोनी निवासी विजय गवली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1500 रुपयंे कीमत की 05 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका ढाबा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राहुल, रितेश, सुमित डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1400 कीमत 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सावेरं द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 15.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पंचडेरिया और संजय नगर के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पंचडेरिया निवासी धीरज ,नीरज और संजय नगर निवासी कनीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1100 रूपयें कीमत की 11 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 10.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम नेवरी के पासं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिल, ग्राम आगरा निवासी रघुवीर और करण, प्रदीप, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 18000 रुपयें कीमत की 60 लीटर व एक कार एमपी 09सीसी2310 अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम माचल दरबार के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गारब पचसज कालोनी के पास निवासी नानू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 5000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 मई 2021 कों 0.5 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 137 अम्बे नगर के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 121 अम्बे नगर निवासी हेमन्त गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध तलवारी जप्त किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।