इन्दौर-दिनांक
04 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 51
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
21
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 04 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03
जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 110
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
04 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 04
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 110 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 जनवरी 2019-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 03
जनवरी 2019 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
स्ट्रीट लाईट की रोशनी में पंचवटी कालोनी सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, मारूती पिता कुवंरलाल गौतम, सदाराम
पिता नाथु सोलंकी, मंगलेश पिता नंदराम खतवासे, बनेरंिसह
पिता जगन्नाथ सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 510
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03
जनवरी 2019 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस
स्टेंड के पीछे जिंसी हाट मैदान इन्दौर सें सट्टे की गतिविधियों लिप्त मिलें,
इमरानपिता
अब्दुल शहजाद, मुन्नवर पिता अनवर हुसैन, विनीत
पिता शकंरलाल नागौरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा
उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03
जनवरी 2019 को 16.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
एसबीआई एटीएम के सामनें सें सट्टे की गतिविधियों लिप्त मिलें, एबीआईएटीएम
के पास चोरल निवासी केशव पिता विनोद बसंल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से 610 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 जनवरी 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 03 जनवरी 2019 कों 12.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल ग्राउंड कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गब्बु का किरायें का मकान कोली मोहल्ला
इंदौर निवासी कमलेश पिता गोपीलाल शेरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16000
रूपयें कीमत की 320 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपीको गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 जनवरी 2019- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03
जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड सिमरोल से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, नयागांव सिमरोल निवासी मुकेश पिता
टिक्कुजी बामनिया और पांच महुआं सिमरोल निवासी मनोज पिता दुर्गाप्रसाद को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।