इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० के ११.३५ बजे फरियादी यामसिंह पिता बालाप्रसाद दिवाकर (३५) निवासी १ गंगाकॉलोनी बाणगंगा इंदौर की रिपोर्ट पर लक्ष्मणपुरा इंदौर निवासी रंजीतसिंह पिता गुलाबसिंह परिहार (२३) के विरूद्व धारा ३८०,५११ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया । पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २० सितम्बर २०१० के रात्री ००.१० बजे फरियादी यामसिंह घर का दरवाजा खुलाकर सो रहा था तभी चोरी करने की नियत से आरोपी रंजीतसिंह ने प्रवेश किया । फरियादी के जाग जाने पर तथा शोर मचाने पर आरोपी रंजीतसिंह भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया ।
पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी रंजीतसिंह पिता गुलाबसिंह परिहार (२३) निवासी लक्ष्मणपुरा इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।