इन्दौर- ७ अपै्रल २०१०- पुलिस थाना भवॅरकुआ क्षैत्र अन्तर्गत त्रिवेणीनगर चितावद निवासी जितेन्द्रसिह परमार ने दिनांक ६ अपै्रल २०१० को सूचना दी कि उसके पुत्र खुशहाल उर्फ भैय्यू साढे तीन वर्ष का जो ३.३० बजे से नही मिल रहा है, गुम गया है, सूचना पर गुमइंसान रजिस्टर में कायम कर जॉच की गई तो पता चला कि जहां फरियादी निवास करता है, उसी मकान में ऊपर के कमरे मे राजेश पिता घीसालाल बंजारा निवासी ब्यावरा राजगढ जो कि बालक खुशहाल को चॉकलेट दिलाने का बहाना कर अगवा कर ले गया है। इस पर से थाना भवॅरकुआ में अपराध क्रंमाक २७८/१० धारा ३६५ भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को दी गई। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा, के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भवॅरकुआ आर.एस.झाला, थाना प्रभारी जूनीइन्दौर आनन्द यादव, व उनके अधिनस्थ प्रधान आरक्षक राजललन मिश्रा, अशोकसिह, आरक्षक उमेशसिह, राजेन्द्र रघुवंशी, प्रदीपसिह, तथा नीरज द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी, इसके पूर्व आरोपी ने तीन इमली चौराहे से फोन करके बालक खुशहाल अपने कब्जे मे होना बताया था तथा चार लाख रूपये फिरौती की मांग की थी, उसके बाद फोन बन्द कर लिया था।उपरोक्त टीम द्वारा अपहृत बालक खुशहाल की तलाश में ब्यावरा राजगढ व उसके आस-पास छापामार कार्यवाही की गई, स्थानीय पुलिस की मदद से ब्यावरा मे आनन्द लॉज में जॉच करते एक व्यक्ति छोंटे बच्चे को लेकर कमरे में रूकने की बात मैनेजर द्वारा बताने पर लॉज की घेराबन्दी कर रूम को खुलवाया गया, तथा अपहृत बालक खुशहाल को सुरक्षित कब्जे मे लेकर आरोपी राजेश उर्फ फतेहसिह पिता घीसालाल उर्फ धूलजी (२५) निवासी ब्यावरा राजगढ को गिरफ्तार कर लिया है।
Wednesday, April 7, 2010
०७ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०७ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
४५ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक ०७ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४५ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४५ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए चार जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०७ अपै्रल २०१०- पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०६ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सिलोदा बुजुर्ग से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले जाबिर पिता नानूराम , सद्धाम पिता रफीकखान , शरीफ पिता मुन्शीखान तथा रहीस पिता अनबर को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस सांवेर द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०७ अपै्रल २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०६ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजानी भवन के पास एमजीरोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले आजम खान पिता जहीर खान (३०), निवासी मल्हारपल्टन इन्दौर को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक रिवाल्वर बरामद की। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०६ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नन्दानगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले धीरज पिता मोहन ठाकुर (२४), निवासी गोविन्द कालोनी बांणगगा इन्दौर को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद की। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०६ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोपुर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले विजयसिह पिता समरबीरसिह (२५) निवासी सूर्यदेवनगर इन्दौर को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०६ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीयनगर किशनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले जगदीश पिता कचरूमल (४५), निवासी मालवीयनगर किशनगंज को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०७ अपै्रल २०१०- पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम ग्राम पत्थरनाला से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले भारत पिता सरदारसिह (३२) निवासी ग्राम खड़ी तथा जशोदाबाई पति अशोक (३८) निवासी ग्राम पत्थरनाला को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० क्वाटर व ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०६ अपै्रल २०१० को ग्राम कायस्थखेड़ी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही यही के रहने वाले नीलेश पिता महेन्द्र (४१) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
दहेज मे १० लाख की मांग को लेकर प्रताड़ित पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक ०७ अपै्रल २०१०- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक ०६ अपै्रल २०१० को १६.४५ बजे ३/४ श्रीमती श्रद्धाबाई पति आलोक दुबे (३५) निवासी २३३३ सुदामानगर इन्दौर हाल मुकाम २१२ पिपलानी नगर भोपाल की रिपोर्ट पर २३३३ सुदामानगर इन्दौर निवासी इसके पति आलोक पिता मधुसूदन दुबे , सास भारतीबाई तथा ससुर मधुसूदन के विरूद्ध धारा ४९८ ए ,३४. भा.द.वि. तािा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमती श्रद्धाबाई को बर्ष १४ अप्रेल २००२ से उसका पति ,सास व ससुर दहेज मे १० लाख की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करते रहते है। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)