Saturday, August 29, 2020

ज़ी. टीवी लिटिल चैंप 2009 के प्रतिभागी कुमार. स्वरित शुक्ल ने जोशीला गीत सुनाकर , बढ़ाया पुलिस का उत्साह



इंदौर दिनांक 29 अगस्त 2020- वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत वैष्णव कॉलेज ऑफ कॉमर्स इंदौर में बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र कुमार. स्वरित शुक्ल ने जोशीला देशभक्ति गीत  मेरा रंग दे बसंती चोला......"   सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया।

कुमार.स्वरित शुक्ल बचपन से ही संगीत से जुड़े हैं, उन्होंनें ज़ी. टीवी लिटिल चैंप 2009 में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए 4'th पोजिशन प्राप्त की थी।

                     उक्त सुमधुर गीत सुनाने पर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा द्वारा कुमार.स्वरित शुक्ल की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया  तथा उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गई।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 39 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 29 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 39 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

 11 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन एवं 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जामानती, 03 गिरफ्तारी वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को 01 गैर जामानती,वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को 20.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव नगर बडला कालोनी खाली प्लाट खजराना इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआॅ खेलते हुए मिलें, 561 गोया रोड खजराना इन्दौर निवासी सलीम शाह और 91 बडला खजराना निवासी असलम हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 3250 रूपयें नगदी व ताश पत्तंे जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को 19.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 10 ब्रिज के नीचें इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआॅ खेलते हुए मिलें, कमल पंवार, रमेश सोलंकी, योगेश गायकवाड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तंे जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को 15.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नट बोल्ट तिराहा एबी रोड तलावली चांदा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, महादेव सहारा बजरंग नगर काकड निवासी सुनील पिता किशोरीलाल धुर्वें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मोटर सायकल होंडा सीबी साईन एवं 28000 रुपयें कीमत की 350 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई कृपा कट के पास खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 296 धीरज नगर खजराना निवासी यासिन पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुपयंे कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को 0.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोजातिया फार्म हाउस के सामनें कनाडिया रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, टीन शेड भूरी टेकरी इन्दौर निवासी धन्नालाल पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रुपयंे कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर के पास रिंग रोड मुसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 466 भील कालोनी मुसाखेडी निवासी अजय उर्फ सरदार पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डायमंड पैलेस कब्रिस्तान के पास सिरपुर धार रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मन 140 डायमंड पैलेस सिरपुर धार रोड चदंन नगर इन्दौर निवासी देवकरण पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मारूती सुजुकी कार शोरूम के सामनें थाना मानपुर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पीरघाटपुरा धामनोद जिला धार निवासी रामकरण कटारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6880 रुपयंे कीमत की 86 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को 2.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पांच महुआं शिव मंदिर के सामनें इन्दौर खंडवा रोड से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सुरभि जनरल स्टोर के उपर गंगाबाग कालोनी आइडिया मल्टी के सामनें कुशवाह नगर बाणगंगा निवासी राजकिशोर पिता रामगोपाल गौर पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 110 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम आगरा एवं आकासौदा रोड पर माता मंदिर के पास पुलिया के नीचे इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम अकासौदा निवासी अंतरसिंह पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1160 रुपयंे कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालपुरा गली न 2 इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 237 लालापुरा इन्दौर निवासी राजकुमार उर्फ कालू पिता जगदीश सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को 08.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फुटी काठी चैराहा सब्जी मंडी रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 155/2 बलाई मोहल्ला सिरपुर धार रोड इन्दौर निवासी रवि पिता बाबूलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।