२-जनवरी,२०१० सिख समाज व्दारा टॉवर चौराहे से यषवन्त रोड़ गुरूव्दारे तक प्रकाष पर्व पर आयोजित चल समारोह जो दोपहर ११.३० बजे से प्रारम्भ होकर टॉवर चौराहा,विकास रेखा काम्पलेक्स,खातीवाला टैंक,सैफी नगर गुलजार कॉलोनी चौराहा,माणिक बाग ब्रिज,प्रताप नगर गुरूव्दारा, पलसीकर चौराहा,कलेक्ट्रेट तिराहा,मोतीतबेला,हरसिध्दी मच्छीबजार,होकर यषवन्तरोड़ चौराहा,राजबाड़ा,एम.जी.रोड़,किषनपुरा,मृगनयनी जेलरोड़ रामप्याउ होकर स्थित तोपखना गुरूव्दारे पर समाप्त होगा ।
यातायात विभाग व्दारा सिख समाज के उपरोक्त रूट पर आयोजित चल समारोह को दृष्टिगत रखते हुए चल समारोह प्रारम्भ से समापन अवधि तक इस सम्बन्ध मार्ग का यातायात को े चरण वाईज परिवर्तित कर चल समारोह के साथ ही साथ इस मार्ग के सभी वाहन चालकों को उनकी सुविधा अनुसार चलाया जावेगा । इसके लिये यातायात विभाग व्दारा सम्पूर्ण मार्ग पर जगह-जगह विषेष यातायात प्वाईन्ट लगाये जाकर अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की है ।
जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री प्रदीपसिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र श्री संजयसिंह ने बताया कि इस चल समारोह के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए समस्त वाहन चालकों एवं सिटी बस चालकों से अपील है कि समय के पूर्व अपने गन्तव्य मार्ग को यातायात विभाग व्दारा किये गये अस्थाई परिवर्तन व्यवस्था के अन्तर्गत संचालित करें । इस चल समारोह में विषेष रूप से प्रथम चरण में टॉवर चौराहा से गुलजार कॉलोनी तक का मार्ग परिवर्तित कर,इस रूट का उपयोग करने वाले सभी प्रकार के वाहन एैसे समय जूनीइंदोर ब्रिज होकर अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेगें । दूसरे चरण में गुलजार कॉलोनी से पलसीकर चौराहे तक मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की जाकर इस रूट का उपयोग करने वाले सभी प्रकार के वाहनों को राजीवगॉधी चौराहे से परिवर्तित कर भॅवरकुॅआ टॉवर चौराहा जूनीइंदौर ब्रिज होकर जाने दिया जावेगा । जब चल समारोह पलसीकर चौराहा क्रॉस करेगा,एैसी स्थिती में यषवन्त रोड़ चौराहे से पलसीकर चौराहे तक मार्ग अस्थाई परिवर्तित करते हुए इस रूट के सभी वाहनों को यषवन्त रोड़ चौराहे से जवाहर मार्ग परिवर्तित किया जावेगा । महू नाका से आने वाले यात्री बस एवं सिटी बसों कों राजमोहल्ला होकर जवाहर मार्ग अथवा सुभाष मार्ग होकर संचालित किया जावेगा । जब जूलूस राजबाड़ा पर आयेगा एम.जी.रोड़ पर मल्हारगंज थाने से सुभाष मार्ग की ओर,गोराकुण्ड चौराहे से सुभाष मार्ग पर किया जावेगा । मृगनयनी से संजयसेतु होकर जवाहरमार्ग तथा मृगनयनी से सुभाषमार्ग पर परिवर्तित किया जावेगा ।
आम जनता एवं वाहन चालकों से अपील है कि इंदौर नगर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य एवं एैसे समय आयोजित धार्मिक चल समारोह की अनिवार्यतः को दृष्टिगत रखते हुए यातायात विभाग को सहयोग देते हुए चल समारोह के साथ ही साथ सामान्य यातायात व्यवस्था को संचालन करने में यातायात पुलिस की मदद करें । विषेष रूप से समस्त षिक्षणसंस्थाओं से अपील है ि कवे जुलूस मार्ग को देखते हुए स्कूली बच्चों के वाहनों को परिवर्तित मार्ग का ध्यान रखकर बिना किसी असुविधा को बच्चों को लाने ले जानें की कार्यवाही सुनिष्चित करें ।