इन्दौर-दिनांक
28 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जनवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 68
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
06
आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 28 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27
जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06
आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 31 जमानती
वारण्टतामील
इन्दौर-
दिनांक 28 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2019 को 03
गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 31 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें
हुयें मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 जनवरी 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27
जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अमजद,
सुल्तान
मसुरी और श्याम, मनीष, अनिल, राजा चौधरी,
विनोद
और अमृत गागरिया, मुकेश जाटव, दिनेश बरोदिया,
दुर्गेश
आराठें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल
दिनांक 27 जनवरी 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गुलजार कालोनी बगीचें के पास सें ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अलताबपिता रमजान, नरेंद्र
पिता कमलाकर, इरफान पिता कादिर खान, मो शाहबुद्धीन
पिता सर्फुद्दीन, विनोद पिता पिताम्बर सिंह, अनूप
पिता बालकृष्ण जी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 जनवरी 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 27 जनवरी 2019 कों 14.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल ग्राउंड कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 26 आदर्श बिजासन नगर इंदौर निवासी अंकित
पिता मुकेश ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 325
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27
जनवरी 2019 कों 08.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किशन
की दुकान के पास ग्राम ब्राम्हण पिपल्यिा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
ग्राम
ब्राहम्ण पिपलिया इन्दौर निवासी सुभाष पिता रामेंश्वर केवट़ को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्तकी गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 27
जनवरी 2019 कों 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम बावन टेकरी तिल्लौर खुर्द से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तिल्लौर
खुर्द इन्दौर निवासी बंशीलाल पिता पीराजी लोभानिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 जनवरी 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27
जनवरी 2019 कों 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीर
सावरकर मार्केट इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, बक्शी
गली इंदौर निवासी रितीक पिता राजेश मालविय और यश पिता विनोद बरखडें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।