Saturday, December 10, 2016

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सात आरोपी, पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये कीमत के 4 चार पहिया वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सात आरोपियों को लाखो रूपयें मूल्य के 4 चार पहिया वाहन सहित पकड़नें में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्र में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी हीरानगर शशिकांत चौरसिया द्वारा पूर्व की वाहन चोरी तथा चोरी केवाहनों की अफरा तफरी करने वाले लोगो की धरपकड के लिये काफी गंभीरता से क्षेत्र में अपनी टीम के साथ कड़ी निगरानी रखे हुए थे। इस बीच दिनांक 09.12.16 की रात में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग न्याय नगर पुलिया के पास एक आयशर गाड़ी बेचने के लिये खङे हैं जो चोरी की है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना हीरा नगर की टीम मौके पर पहुंचकर, उन्हे पकङकर पूछताछ की तो ऐसे अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों के गिरोह का पता लगा जिन्होने चार पहिया वाहन चोरी की अनेकों वारदातों को म.प्र. महाराष्ट्र एवं गुजरात में अंजाम दिया है।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा 4 चार पहिया वाहन बरामद करते हुए आरोपियों 1.निकुंज पिता महेन्द्र बैरागी निवासी भाभरा, 2. चुनेसिंह पिता धूलिया निवासी ग्राम-पनवङा भाभरा, 3.दीपक पिता शिवराम निवासी जुलवानिया जिला बड़वानी, 4. अमन पिता सुनील चौहान निवासी जुलवानिया जिला बड़वानी, 5. भोला पिता ताराचंद डोले निवासी जुलवानिया जिला बड़वानी,  6. सोनू पिता रमेशचंद्र पंवार निवासी बङा कांकरिया मानपुर इन्दौर तथा 7. मोहन पिता बलवंत यादव निवासी महेश्वर जिला खरगोन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा जप्त वाहनो में से एक आयशर गाड़ी जिसमेंआठ लाख रुपये कीमत करीब के एल्युमीनियम के वायर के बंडल भरे हुये थे जो आरोपियों नें थाना भिवंडी महाराष्ट्र से मय माल के चुराना कबूल किया है, जिसका अप.क्रं-531/16 का थाना भिवंडी महाराष्ट्र में कायम है तथा रायसेन से चुरायी गयी एक बोलेरो जीप व बिना नंबर की एक वेगन आर. कार जो गुजरात से चुरायी गयी है मिली है तथा एक तूफान जीप मिली है। आरोपियों से अभी तक लगभग चालीस लाख रुपये का मश्रुका बरामद किया जा चुका है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से अन्य वारदातों एवं चोरी के वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

उक्त अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया व उनकी टीम के उनि कृष्णकान्त तिवारी, उनि अशोक कनेश, प्रआर. लक्ष्मण वास्कले, आर. देवेन्द्र सिंह जादौन, आर. विनोद पटेल तथा आर.  इमरत यादव की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


जाली परमिट के आधार पर ट्रक में भरकर अवैध शराब, ले जाने वाला आरोपी ड्रायवर, ट्रक सहित गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 38 लाख 40 हजार रूपयें कीमत की 1000 पेटी अवैध शराब जप्त


इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग एवं सतत पेट्रोलिंग करते हुए, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री मनीष अग्रवाल व् उप पुलिस अधीक्षक सुश्री हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सिमरोल द्वारा जाली परमिट के आधार पर बड़ी मात्रा में लाखों की अवैध शराब ट्रक में ले जाने वाले आरोपी को अवैध शराब सहित पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना क्षेत्र सिमरोल में कल दिनांक 09.12.16 की रात्रि में थाना प्रभारी हाकमसिंह पंवार अपनी टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे, इसी दौरान ट्रक क्रं. एमपी-09/केडी-2461 वहां से गुजरा, जो कि संदिग्ध लगने पर, पुलिस टीम द्वारा उसे रोकने पर उसके चालक ने भागने का प्रयास किया, जिसे टीम ने पकड़ा। पुलिस द्वारा उक्त ट्रक की चैकिंग की गयी तो, उसमें शराब की पेटिया थी, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर, चालक द्वारा जो परमिट बताया गया वह दिनांक 27.11.16 का अन्य वाहन के नाम पर बना पाया गया। चालक ने पूछताछ पर अपना नाम विनोद पिता खिलावन मांझी निवासी ग्राम बरबरी रंक गढ़वा झारखंड बताया, जिससे शराब के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि, वह यह शराब केडिया डिस्टलरी, बड़वाह जिला खरगोन से भरकर, अरूणाचल प्रदेश ले जा रहा था। पुलिस द्वारा ट्रक में रखी 1000 पेटी रखी अवैध शराब कीमती करीब 38 लाख 40 हजार रूपयें की, ट्रक सहित जप्त की गयी है तथा आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से प्रकरण में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस प्रकार पुलिस थाना सिमरोल की सक्रिय व प्रभावी कार्यवाही के चलते, जाली परमिट के आधार पर ले जायी जा रही लाखों की अवैध शराब को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल श्री हाकमसिंह पंवार,  उनि रितेश यादव तथा आर.सुमित की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 10 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 72 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 गैर जमानती वारण्ट, 29 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को 18 गैर जमानती वारण्ट, 29 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को 17.50 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर संजय सेतू सुलभ काम्पलेक्स के नीचे, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मनोज पिता बाबूलाल मोती, प्रवीण उर्फ पप्पू पिता मनोहर बागडी तथा आशीष पिता रामिया वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को 18.45 बजे, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर तलावली चांदा तालाब के पास, लसूडिया, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 886 बजरंग नगर कांकड इंदौर निवासी सोनू उर्फ सुनील पिता नन्हेलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1210 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 10 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 01 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को 10 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, अक्षत गार्डन के पीछे, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, अक्षत गार्डन के पीछे महेश माजरेकर के मकान के पास इंदौर निवासी रवि पिता रमेश घामड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके के कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।