इन्दौर -दिनांक 20 जुलाई 2014- कल दिनांक 21.07.14 को माननीय विधाय सुश्री उषा ठाकुर के नेतृत्व में मातृशक्ति कावड़ यात्रा तीन स्थानों से प्रातः 10.00 बजे से निम्नानुसार निकाली जाना है-
1. बाणेश्वरी कुण्ड से मरीमाता, इमली बाजार, महेश गार्ड, किला मैदान, जिंसी चौराहा से अंतिम चौराहा होकर भूतेश्वर मंदिर तक।
2. विघाधाम से वायरलेस चौराहा, बड़ा गणपति से अंतिम चौराहा होकर भूतेश्वर मंदिर तक।
3. राजवाड़े से, इमली बाजार, सुभाष मार्ग से अंतिम चौराहा होकर भूतेश्वर मंदिर तक।
उक्त कावड़ यात्रा के दौरान पश्चिम क्षेत्र मे वाहनों का निम्नानुसार रहेगा। भारी वाहनो का डायवर्शन कावड़ यात्रा शुरू होने के 01 घंटा पूर्व से किया जाकर कावड़ यात्रा समाप्ति तक किया जावेगा।
1. उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन भंवरांसला से होते हुए सुपर कॉरीडोर, बिजासन माता मंदिर से नावदा पंथ होकर चंदन नगर, फूटी कोठी से होते हुए बायपास रिंगरोड़ होकर आ जा सकेगें।
2. देपालपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन सुपर कॉरीडोंर से भंवरांसला की ओर एवंबिजासन माता मंदिर से नावदा पंथ होकर चंदन नगर, फूटी कोठी से होते हुए बायपास रिंगरोड़ होकर आ जा सकेगें।
3. यात्रा के समय आवश्यकतानुसार चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का डायवर्शन केशव विघापीठ, पंचवटी नगर गली, टाटा स्टील, किला मैदान, महेश गार्ड लाईन, रामबाग से किया जावेगा। इन डायवर्ट वाहनों में से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले एवं आने वाले वाहन 60 फीट रोड़ होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
4. इसी प्रकार यात्रा के समय आवश्यकतानुसार चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का डायवर्शन गंगवाल बस स्टैण्ड, राजमोहल्ला चौराहा, भूतेश्वर पुलिया के पीछे, रामचंद्र नगर चौराहा, आचार्य ट्रांसपोर्ट, गोपाल बिल्डिंग, कड़ाबीन चौराहा से किया जा सकेगा। प्रायवेट चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन राजमोहल्ला चौराहा से यशवंत रोड़ की ओर तथा गंगवाल से महूंनाका होकर कलेक्ट्रेट की ओर तथा महूंनाका से फूटी कोठी की ओर आ जा सकेगें।
अतः नागरिको से अनुरोध है कि उपरोक्त डायवर्शन मार्ग से आने जाने का कष्ट करें।