Wednesday, August 11, 2021

चंद मिनटों में चलते-फिरते लोगों के साथ मोबाइल कटिंग की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश, 18 घंटे में पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में।

 

·        दोस्तो से उनकी मोटर सायकल उधार मांग कर, मोबाइल कटिंग की वारदातों को अंजाम देता था आरोपी।

·        आरोपी से इस प्रकार की गयी वारदातों के अभी तक कुल 15 मोबाइल, पुलिस ने किये है जप्त।

·        आरोपी ने थाना राजेन्द्र नगर, राऊ, द्वारकापुरी क्षेत्र में इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देना किया है स्वीकार।

·        सीसीटीवी फुटैज में आए गाड़ी के अंतिम चार अंको से, मात्र 18 घंटे में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार।  

 

इन्दौर दिनांक 11 अगस्त 2021 - इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त कर, अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना राजेन्द्र नगर को एक ऐसे मोबाइल लुटेरे को पकड़ने में सफलता मिलीं है, जो चलते फिरते लोगों के साथ मोबाइल चोरी/लूट की वारदात को अंजाम देता था तथा वह इन वारदातों को करने के लिये हर बार अपने अलग-अलग दोस्तों की बाईक लेकर आता था और अपने काम को अंजाम देने के बाद फरार हो, वह बाईक अपने दोस्तों को वापस कर देता था। 

            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 10.08.21 को सिलिकान सिटी मे रहने वाली महिला सब्जी खरीद रही थी, इसी दौरान उसे धक्का देकर एक बाईक सवार वहां से निकला, जब वह संभली तो उसने देखा कि उसका मोबाइल उसके पास नहीं था। इसकी शिकायत फरियादी महिला द्वारा पुलिस थाना राजेन्द्र नगर पर की । उक्त महिला की रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की टीम ने तत्परता दिखाते हुए, क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटैज चैक किये तो एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर दिखा तथा उस मोटर सायकल के आखरी के चार अंक भी दिखे। इस आधार पर थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर के मार्गदर्शन में टीम ने उक्त गाड़ी के बारें में पतारसी की तो उक्त मोटर सायकल पास के ही गांव पाटल्यापुरा की पायी गयी, जिसके आधार पर पुलिस उक्त गाड़ी के मालिक के पास पहुंची तो उसने उसकी मोटर सायकल कुछ देर के लिये अपने दोस्त धनराज को देना बताया। पुलिस ने जब धनराज द्वारा दोस्त से उधार ली हुई मोटर सायकल की टाईमिंग मिलाई तो वह वारदात के समय से ही मिलना पाई गयी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी धनराज निवासी पाटल्यापुरा को पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसने उक्त वारदात को करना स्वीकार किया तथा उसके पास से फरियादी महिला का मोबाइल भी मिला। आरोपी धनराज के पास से इस प्रकार वारदातों से चुराए अभी तक कुल 15 मोबाइल मिलें है जिन्हें जप्त किया गया है, जिनके फरियादियों के बारें में पता लगाकर, पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

            आरोपी इतना शातिर है कि वह कुछ ही देर में लोगों से इस प्रकार से उनका मोबाइल कटिंग करता था, जैसे जेबकतरे जेब काटते है। आरोपी द्वारा की गयी वारदात का कुछ लोगों को अहसास भी नहीं हो पाता था। आरोपी हर बार अपने अलग-अलग दोस्तों की गाड़ी को कुछ देर के लिये मांग कर लाता था और इन वारदातों को अंजाम देकर वहां से फरार होकर अपने दोस्तों को गाड़ी वापस कर देता था, पुलिस द्वारा दोस्तों की इन अपराधों में भूमिका तो नहीं है, इस संबंध में भी जांच कर रही है। आरोपी ने थाना राऊ, राजेन्द्र नगर व द्वारकापुरी के आसपास के क्षेत्रों में इस प्रकार की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका रिमांड लेकर, अन्य वारदातो आदि के संबंध मेें पूछताछ की जा रही है।

 

            उक्त शातिर बदमाश को 18 घंटे में पकड़ने के सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर निरीक्षक अमृता सोलंकी व उनकी टीम उनि सचिन, आर रवि, आर ऋषि, आर संजय तथा आर सतीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

· रतलाम का कुख्यात बदमाश, अपराध को अंजाम देने के पूर्व ही अवैध पिस्टल सहित पुलिस थाना विजय नगर इन्दौर की गिरफ्त में।

 

·        आरोपी रतलाम जिलें के हत्या के प्रयास के 4 प्रकरणों में फरार होकर, इन्दौर शहर में काट रहा था फरारी।

 

·         फरारी के दौरान इन्दौर शहर में अपराध करने की नीयत से घूम रहा था अवैध पिस्टल लेकर,  इंदौर पुलिस की प्रभावी चैकिंग से आया अपराध के पूर्व ही पकड़ मे।

 

इन्दौर दिनांक 11 अगस्त 2021 - इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त व पेट्रोलिंग करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजय नगर द्वारा अपराध करने की नीयत से घूम रहे, रतलाम जिलें के कुख्यात बदमाश को अवैध पिस्टल के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के पूर्व ही पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

            थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी द्वारा टीमों को चैकिंग करने व प्रभावी गश्त के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र में अपराधियों पर नजर रखने के लिये विशेष टीमें भी लगाई गयी है। इसी दौरान दिनांक 0910.08.21 की रात्रि में रात्रि गश्त कर रहें विशेष दस्तें की  पुलिस टीम ने सी-21 मॉल के सामने संदिग्ध दिख रहे एक व्यक्ति को रोका तो वह पुलिस को देखकर घबराया, जिस पर शक होने से उससे पूछताछ व तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई, जिसने अपना नाम किशन उफ रवि पिता जसवंत निवासी नयागांव रतलाम बताया। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़कर थाने लाये तथा उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत अवैध पिस्टल को जब्त किया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ व उसके संबंध में जानकारी निकालने पर पता चला कि, आरोपी रतलाम जिले का कुख्यात बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना औघोगिक क्षेत्र में हत्या के प्रयास के 4 प्रकरण पंजीबद्ध है, जिनमें ही वह फरार होकर, इन्दौर शहर में फरारी काट रहा था, जिसके संबंध में रतलाम पुलिस से और जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपी एक अवैध फायर आर्म्स लेकर घूम रहा था तथा आपराधिक प्रवृत्ति का है, तो कोई गंभीर अपराध भी कर सकता था, लेकिन पुलिस की सघन चैकिंग व त्वरित कार्यवाही से आरोपी को किसी अपराध को अंजाम देने के पूर्व ही पकड़ में आ गया।

            पुलिस थाना विजय नगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है, जिससे अन्य अपराधों आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय नगर तहजीब काजी के मार्गदर्शन प्रआर. भरत  आर. धर्मेन्द्र तथा आर. नीलेश में की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 81 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 11 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 81 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

17 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 45 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अगस्त 2021 को 01 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 45 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 कांें 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर सरकारी स्कुल के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 480 विनोबा नगर इन्दौर निवासी सुरेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 130 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 कांें 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फेशन टेलर के सामनें जगजीवनराम नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 300 कन्नु पटेल की चाल निवासी उमेश पिता गजराज सिंह राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 कांें 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला बिजली के खंबे के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता किशनलाल नाहर, पिंटु उर्फ अमित, सतीश पिता कुवंरलाल खेर, मनोज पिता रामभजन तंबोली, सुशील पिता सुनील नागर, जितेंद्र पिता रूस्तम बैरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पारलेजी कंपनी के सामने सांवेर रोड और सुखलिया तिराहा सांवेर रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 भगतसिंह नगर सांवेर रोड निवासी नमन पिता नरेंद्र धनेरिया और 123 सुखलिया गांव निवासी श्याम उर्फ अंकित पिता गोपीचंद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 कांें 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह चौराहा मस्जिद के पास गली इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 321 अंबार नगर चदंन नगर निवासी इरफान और 24 सिलावटपुरा मस्जिद गेट के पास निवासी अयाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पीछे बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, म न 118 राम मंदिर के पीछे बडी ग्वालटोली निवासी संतोष सिहोते को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास शिवदर्शन नगर मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, शिवनगर मुसाखेडी निवासी मनीषा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा राऊ निवासी लीलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 320 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रोलाय तिराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम रोयाल थाना बेटमा निवासी निहालसिंह पिता छितरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1530 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





अवैध हथियार सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 कांें 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के सामने मैजिक स्टेड रेल्वे स्टेशन इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, नेहरू नगर 1 नबंर रोड निवासी संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 कांें 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 262 श्रीनाथ केंप परदेशीपुरा निवासी अमन पांचाल को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 कांें 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव रेसीडेंसी कालोनी खंडवा रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, कृपालसिंह पंवार, देवकरण, बंशीलाल, कांहा उर्फ कृष्णपाल को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के सामनें तीन ईमली बस स्टेंड के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, गली न 02 भगतसिंह नगर राजीव मेहरा का मकान थाना बाणगंगा निवासी सुरज विश्वकर्मा और बाणगंगा वृंदावन सब्जी मंडी निवासी पिशु पिता राजेश कुमायु को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।