Friday, May 18, 2018

शादी के लिए दबाव बनानें वाला बी फार्मा का छात्र, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में




इन्दौर- दिनांक 18 मई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉरयू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना तिलक नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि में होम केअर में नर्सिग का काम करती हुॅ पुर्व परिचित नावेद सिद्‌दीकी जो कि मुल रूप सें कोटा राजस्थान का रहने वाला है हम लोग इंदौर में पहले लाईफ लाईन हॉस्पिटल में काम करते थे। मेरे द्वारा हॉस्पिटल सें काम छोड देने के बाद, भी नावेद सिद्‌दीकी मोबाईल नंबर 9111435492 सें लगातार कॉल कर शादी का दबाव बना रहा है साथ ही मेरे घर के आप पास घुमता रहता है और मेरा पीछा करता है। साथ ही नावेद मुझें जबरदस्ती बात करने के लिए बोलता है बात नही करने पर जान सें मरने की धमकी दे कर मुझें फंसाना बोल रहा है। नावेद द्वारा मेरे घर परिवार वालों को कॉल कर मेरे चरित्र को लेकर अद्गलील बातें कर रहा है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक नावेद मोदस्‌सर सिद्‌दीरिया पिता मोहम्मद शेख अफीन निवासी कोटा राजस्थान हॉल मुकाम बखतावर राम नगर इंदौर को पकड कर थानातिलक नगर इंदौर के सुपूर्द अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया, नावेद सें पुछताछ करते हुए नावेद नें बताया की में कोटा राजस्थान का निवासी हुॅ और इंदौर में पिछलें 03 सालों सें रह कर बीफार्मा कंपनी में काम करता हुॅ। मेरे पिताजी रेल्वे में काम करते थे हम लोग पहले एक ही हॉस्पिटल में एक साथ काम करते थे। मेरे द्वारा शादी का प्रस्ताव रखा थ किन्तु आवेदिका द्वारा शादी करने सें मना कर दिया था ।




वर्ष 2011 सें एन आई एक्ट के 11 प्रकरणो मे फरार चल रहे स्थाई वारंटी पति पत्नि पुलिस थाना अन्नपुर्णा की गिरफ्त में।




इन्दौर-दिनांक 18 मई 2018- श्रीमान पुलिस महानिदेशक म.प्र.शासन के आदेश के पालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिनांक 01.05.18 से 31.05.2018 तक जिले के धारा 138 नेगोशियेबल इस्ट्रूमेंट एक्ट के वारंटियो के खिलाफ कार्यवाही कर, आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु अभियान चलाने के लिए निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्रीमति वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी.एल.मण्डलोई को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर थाना प्रभारी महोदय द्वारा पृथक-पृथक पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं मुखबिर की सूचना पर वर्ष 2011 से फरार धारा 138 नेगोशियेबल इस्ट्रूमेंट एक्ट के स्थाई वारंटी अजय पिता विजय तिवारी नि. सुदामा नगर हाल पता 179/जी सिलीकान सिटी थाना राजेन्द्र नगर इंदौर एवं अनीता पति अजय तिवारी नि. सदर को माननीय न्यायालय श्री राकेश कुमार कुशवाह जेएमएफसी महोदय द्वारा जारी कुल 5 स्थाई वारंट, श्रीमान राकेशकुमार सिंह ए.सी.जे.एम. महोदय के न्यायाल से जारी कुल 03 स्थाई वारंट एवं श्री इंदुकांत तिवारी के न्यायालय से जारी कुल 2 स्थाई वारंट तथा श्री सुधीर सिंह गिनगवाल जे.एम.एफ.सी. महोदय के न्यायालय से जारी 1 स्थाई वारंट कुल 11 स्थाई वारंटो में प्रथक-प्रथक गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बी.एल.मण्डलोई, उनि के.पी.पारशर, प्रआर राजेन्द्र रघुवंशी, आर.299 घनश्याम, आऱ 1735 मुन्नालाल, आर 3092 विश्वस्वरूप सिंह व म.आर. सरिता की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 81 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 18 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 38 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 43 आरोपियों, इस प्रकार कुल 81 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मई 2018 को 01 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मई 2018-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 17 मई 2018 को  20.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एनआर सिटी के पीछे बिचौली मर्दाना इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अरफराज पिता गुल मोहम्म्द, सलमान पिता नौशाद पठान तथा आरिफ शाह पिता अमरूद्‌दीन शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2805 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिसथाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 मई 2018 को 22.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 39/3 श्रद्धानंद मार्ग छावनी इंदौर से आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्‌टा लेते हुए मिलें, यहीं पर रहने वाले प्रकाश पिता अशोक अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2 एलइडी, लेपटॉप, मोबाइल फोन-7 तथा हजारों रू. के हिसाब किताब की पर्चियां बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 मई 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मई 2018 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा पुल के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 216/4 नादिया नगर इंदौर निवासी मोहित पिता कृष्णा लोधा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रू. कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 मई 2018-पुलिस थानाविजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2018 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बरखा स्कूल के पास मालवीय नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, छोटी खजरानी नया बसेरा इंदौर निवासी कमल पिता शंकर बाम्ने तथा बरखा स्कूल के पास मालवीय नगर इंदौर निवासी राहुल पिता अमरसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय कारतूस के जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक18 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मई 2018 को 02 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मई 2018-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 मई 2018 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड सिमरोल से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, लालबाई फुलबाई मोहल्ला सिमरोल इंदौर निवासी गोपाल पिता अमरसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 550 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मई 2018-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2018 को 23.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिक्शास्टेण्ड के पास कैट चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ब्लाक सी जी 13 लाल मल्टी हुकमाखेड़ी इंदौर निवासी निमेश उर्फ निम्बु पिता गोपीनाथ मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 17 मई 2018 को 19.20 बजे, संजय गांधी कालोनी महूं से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 3/2 संजय गांधी कालोनी महूं निवासी मीनाबाई पति स्व. महेश जगधने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।    
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 17 मई 2018 को 19.00 बजे, बावन टेकरी तिल्लौर खुर्द से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बावन टेकरी तिल्लौर खुर्द इंदौर निवासी रवि पिता महोन सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।    
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।