Saturday, February 18, 2017

बेटमा पुलिस द्वारा शिफ्ट डिजायर कार  से अवैध शराब एवं बकरा चोरी कर परिवहन करते तीन आरोपी गिरफ्तार

इंदौर दिनांक 18 फरवरी 2017 -  इन्दौर शहर मे हो रही अवैध शराब परिवहन पर रोक लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा उचित दिशा निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना बेटमा की टीम द्वारा दो आरोपियों को  अवैध शराब एवं बकरा चोरीकर परिवहन करने पर दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस थाना बेटमा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर   महू नीमच रोड घाटा बिल्लोद  निर्माणाधीन पुल के पास से एक शिफ्ट डिजायर कार क्र. MP09 CJ 3967 में दो प्लास्टिक की केनो मे भरी 70 लीटर कच्ची देशी शऱाब ले जाते तथा कार में एक बकरा चोरीकर, ले जाते मिलने पर 1 शहजाद पिता चांद खां निवासी  घाटाबिल्लोद  2- हमीद शेख पिता अब्दुल  मोहम्मद नि, गली न.10 चंदननगर 3- दिनेश लोधी पिता प्रेमसिह लोधी नि. डाक्टर कालोनी खजराना को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बकरा घाटाबिल्लोद लेबड के बीच रोड किनारे से चुराकर लाना बताया एवं शराब को पीथमपुर मजदूर एरिया मे बेचने हेतु ले जाना बताया। आरोपियों के कब्जे से उक्त कार ,अवैध शऱाब व बकरा जप्त किया गया । कार चालक शहजाद पिता चांद खां के विरुद्ध पुलिस थाना बेटमा एवं थाना हातोद में अन्य प्रकरण पंजीवद्ध है।

फरार 10 हजार रूपयें का ईनामी, ''फोनिक्स कॉलोनी का अकाउंटेन्ट'' क्राईमब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अपराध क्रमांक 13/16 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 201, 431, 432 भादवि में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में फरार 10 हजार रूपये के ईनामी रविराज सिंह तोमर पिता गजराज सिंह उर्फ यशपाल सिंह तोमर उम्र 37 साल, निवासी 686 आर. महालक्ष्मी नगर इन्दौर को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। 
क्राईमब्रांच द्वारा पूर्व फोनिक्स टाउनशिप के कर्ता-धर्ताओं के विरूद्व प्राप्त शिकायतों के आधार पर दिनांक 25/6/2016 को थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 13/16 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 201, 431, 432 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था जिसमें फोनिक्स के प्रमुख डायरेक्टर रितेश अजमेरा उर्फचम्पू, चिराग शाह, पवनअजमेरा, जितेन्द्र पंवार, विकास सोनी, शब्बीर खॉन आदि आरोपियो ंको गिरफतार किया जा चुका है प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछतांछ पर उनके द्वारा कम्पनी का सम्पूर्ण लेखा-जोखा उनके अकाउंटेन्ट रविराज सिंह तोमर पिता गजराज सिंह उर्फ यशपाल सिंह तोमर उम्र 37 साल, निवासी 686 आर. महालक्ष्मी नगर इन्दौर द्वारा रखा जाना बताया जिससे अकाउंटेन्ट रविराज सिंह तोमर की लगातार तलाश की जा रही थी परन्तु रविराज सिंह तोमर अपराध पंजीबद्व होने के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु इंदौर पुलिस द्वारा 10000 रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी। क्राईम ब्रांच द्वारा उसके कई ठिकानों एवं अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी गई तत्पश्चात  आज दिनांक 18.02.17 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी रविराज सिंह तोमर पिता गजराज सिंह उर्फ यशपाल सिंह तोमर उम्र 37 साल, निवासी 686 आर. महालक्ष्मी नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से की गई पूछतांछ में उसके द्वारा बताया गया कि, वह घटना दिनांक 25/6/2016 से ही इंदौर छोडकर दिल्ली, मुम्बई, पुना, आगरा एवं मथुरा आदि स्थानों पर फरारी काट रहा था।उक्त फरार आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

दो शातिर नकबजन, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से सोने चादी के जेबरात व नगदी सहित कुल डेढ़ लाख रूपये का माल बरामद।



इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017- इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नियत्रंण हेतु कार्यवाही करने के लिये पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.02.17 को फरियादिया सलमा बी पति अब्दुल सईद मंसुरी निवासी ड्रायमंड पैलेस इंदौर के द्वारा थाना चंदन नगर पर नकबजनी होकर चोरी होने की रिपोर्ट की थी। पुलिस थाना चंदन नगर की टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त नकबजनी का अपराध करने वाले आरोपीगण चोरी किये जेबरात कम दामों पर सिरपुर तालाब पाल पर बेचने की बात कर रहे हैा। उक्त सूचना पर पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम के द्वारा आरोपी राहुल पिता प्रकाश वर्मा निवासी ड्रायमंड पैलेस इंदौर एवं मो.शकील उर्फ बबला पिता मो.रफीक निवासी ड्रायमंड पैलेस इंदौर को पकड़ा गया व उनके कब्जे से चोरी किये सोने एवं चादी के जेबरात एवं नगदी सहित कुल 1,50,000/-रूपये का माल जप्त कर बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य चोरी नकबजनी के अपराधों में भी पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारसुदा आरोपी राहुल पिता प्रकाश बरगुडा थाना चंदन नगर क्षेत्र का निगरानी बदमाश है इसके विरूध्द चोरी नकबजनी, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने जैसे कुल 18 प्रकरण पूर्व के दर्ज है। 

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. विरेन्द्र कुमार बरकरे, आर. आरिफ, आर. पंकज सावरिया, आर. संजीव शर्मा तथा आर. रतन सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।
इन्दौर 18 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
09 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 03 गैर जमानती वारण्ट, 13 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन मंजिला अस्पताल के पीछे, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, शाहरूख पिता जाकिर पठान, डैनी पिता रतनलाल शेरोके, आबिद खान पिता मोईनुद्‌दीन खान, दीपेश पिता अशोक धोबी, रोहित पिता संजय आदमने तथा भारत पिता मांगीलाल भीलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3700 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 22.15 बजे, चेतक चेम्बर दवा बाजार, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑखेलते मिलें, विजय पिता अनिल पंचवाल तथा बालकृष्ण पिता दयाराम वानखेड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 17.55 बजे, 152 जल्ला कालोनी खजराना, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यहीं रहने वाले एहमद नूर उर्फ गबा पिता बाबूशाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 17.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुष्पकुंज हॉस्पिटल के सामने, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मछलीफार्म तेजाजी नगर इंदौर निवासी मांगीलाल पिता राधाकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवरिया धाम मंदिर के पास शिवनगर, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 50 शिवनगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी मुकेश पिता गोपालसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 02.00 बजे, बाणगंगा नाका, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 1192/2 धोबी मोहल्ला इंदौर निवासी नवीन पिता जयनारायण शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
  पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 12.15 बजे, सोमनाथ की जूनी चाल, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 01 सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर निवासी शैलेन्द्र पिता अशोक चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 18 फरवरी 2017- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 09 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017-पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कैलोद, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें ग्राम कैलोद थाना बड़गौंदा निवासी राजेश पिता औंकारलाल खाती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन ज्योति कालोनी बेटमा एवं निर्माणाधीन पुल के पास घाटाबिल्लोद से कार क्रं एमपी-09/सीजे-3967 से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, जीवन ज्योति कालोनी निवासी जीवन पिता मुंशी भील तथा हमीद पिता अब्दुल मोहम्मद शेख, शहजाद खां पिता चांद खां तथादिनेश लोधी पिता प्रेमसिंह लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब मय वाहन के जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 22.00 बजे, संघवी कॉलेज के पास पिगडम्बर एवं एबी फोरलेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पिगडम्बर निवासी शेखर ठाकुर पिता यशवंत सिंह ठाकुर तथा केशवपार्क पिगडम्बर निवासी लोकेश पिता धानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1560 रूपये कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2017 को 12.10 बजे, भोई मोहल्ला चौराहा महूं़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1950 भोई मोहल्ला महूं निवासी मुकेश उर्फ चटपटी पिता लेखराज वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।