Tuesday, January 8, 2013

सिटीजन कॉप-इंदौर पुलिस की एक और अग्रणीय सुविधा


इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2013- पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने बताया कि इंदौर पुलिस ने आज सिटीजन कॉप के नाम से एक अनूठी सुविधा लांच की है जो संभवतः देश में एक अग्रणीय प्रयास है। यह एक एन्ड्रॉइड मोबाईल फोन बेस्ड एप्लीकेशन है जिसे कोई भी आम व्यक्ति इंदौर पुलिस की वेब साईड या एन्ड्राइड मार्केट (गूगल प्ले) से मुफ्त में डाउनलोड कर पुलिस का सहयोगी बन सकता है एवं किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियां या यातायात नियम उल्लघंन या अपराधिक गतिविधियों की इस एप्लीकेशन के माध्यम से फोटो खींचकर पुलिस के सर्वर पर भेज सकता है, भेजने वाले की जानकारी पूर्णतः गोपनीय रहेगी। 
इस सुविधा के द्वारा उपयोगकर्ताओं को पुलिस कंट्रोल रूम से समय-समय पर महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रेषित की जा सकेगीं। एप्लीकेशन उपयोगकर्ता किन्ही चार परिचित लोगों के मोबाईल नं. सेव कर सकता है एवं सिंगल क्लिक के द्वारा किसी अप्रिय स्थिति में  '' हेल्प मी'' का मेसेज और अपनी लोकेशन परिचित लोगो तक पहुंचा सकता है। मुखय रूप से यह सुविधा महिलाओं के लिये काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
              इस सुविधा के द्वारा पीक ऑवर्स में किन-किन स्थानों/चौराहो पर ट्राफिक ज्यादा है कि जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त एप्लीकेशन द्वारा सुबह व शाम के पीक ऑवर्स में चौराहों पर ट्रेफिक पुलिस की व्यस्तता की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। 

01 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 स्थाई, 57 गिरफ्तारी व 167 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जनवरी 2013 को 12 स्थाई, 57 गिरफ्तारी व 167 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुये मिलें 12 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2013- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2013 को 20.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोईथराम सब्जी मंडी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सरवन, शेखर, बसंत, राजू, मानसिंग, वृदांवन, विजय तथा प्रेम नारायण को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2013 को 09.30 बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें सचिन, राजू, पम्मी तथा मदन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 450 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2013- पुलिस थानापरदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2013 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले छोटी भमोरी निवासी पप्पू पिता मदनलाल (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1550 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। 
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2013 को 13.30 बजे ग्राम जलालपुरा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले उदयसिंह पिता मायाराम (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। 
             पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2013 को 19.30 बजे सिरपुर काकड़ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले राजनगर निवासी अरूण पिता नत्थूलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। 
           पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2013 को 16.45 बजे अम्बाचंदन से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राधेद्गयाम पिता बालाराम (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2013 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-10 चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले झंकार जिला हरदा निवासी राजेद्गा पिता घासीराम (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2013 को 15.30 बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुंगा पिता श्रवण सोनकर (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।