इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि इंदौर शहर में जेब कटी के बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्द्गान में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयगोपाल चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक जेब कट गिरोह के सदस्य शहर की सिटी बसों में जेब कटी की लगातार वारदात कर रहे है। टीम द्वारा सूचना की तस्दीक की गई तथा अयूब पिता अहमद हुसैन (28) निवासी सात रास्ता शोभाराम मार्ग महू, वहीद पिता सईद (30) निवासी तंजीमनगर खजराना को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इन्होनें रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेशन क्षेत्र में जेब कटी की वारदातें करना स्वीकार किया, इनके कब्जे से 46,000 रूपए नकदी जप्त किये गये। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, कई अन्य जेब कटी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपियों को थाना छोटीग्वालटोली के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी ,आरक्षक राजभान, रविन्द्र कुशवाह ,बशीर ,महेन्द्र, ओमप्रकाश सोंलकी, योगेन्द्र, दीपक, सुभाष का सराहनीय योगदान रहा।
Tuesday, February 7, 2012
लता मंगेशकर अंलकरण समारोह की यातायात व्यवस्था
इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2012- दिनांक 07 एवं 08 फरवरी 2012 को शाम 18:00 बजे से स्थानीय नेहरू स्टेडियम में लता मंगेशकर अंलकरण समारोह आयोजित किया जा रहा है, इस अवसर पर निम्नानुसार पार्किंग व्यवस्था रहेगी :-
1, व्ही.आई.पी वाहनों की पार्किगं मुस्ताकअली गेट से प्रवेश कर अंदर होगी।
2, सामान्य चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की पार्किंग जी.पी.ओ. मैदान तथा रेसीडेंसी गेट नम्बर 2 के बाहर होगी।
3, स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया मेन ब्रांच के अन्दर परिसर में भी सामान्य पार्किंग चार पहिया तथा दो पहिया की जा सकेगी।
4, सड़क पर कोई वाहन पार्क नही किये जावें।
1, व्ही.आई.पी वाहनों की पार्किगं मुस्ताकअली गेट से प्रवेश कर अंदर होगी।
2, सामान्य चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की पार्किंग जी.पी.ओ. मैदान तथा रेसीडेंसी गेट नम्बर 2 के बाहर होगी।
3, स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया मेन ब्रांच के अन्दर परिसर में भी सामान्य पार्किंग चार पहिया तथा दो पहिया की जा सकेगी।
4, सड़क पर कोई वाहन पार्क नही किये जावें।
Labels:
यातायात
जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 के 15.10 बजे 14 द्वारकापुरी इंदौर निवासी सतपाल पिता कप्तान तोमर (25) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी सतपाल तोमर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत 22 से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें हत्या, अवैध हथियार, अवैध वसूली, बलवा आदि जैसे गंभीर अपराध भी है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक 16 दिसम्बर 2011 से 06 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी सतपाल पिता कप्तान तोमर (25) निवासी 14 द्वारकापुरी इंदौर को 06 फरवरी 2012 को 14.30 बजे अपने मकान के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस चंदननगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी सतपाल तोमर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत 22 से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें हत्या, अवैध हथियार, अवैध वसूली, बलवा आदि जैसे गंभीर अपराध भी है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक 16 दिसम्बर 2011 से 06 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी सतपाल पिता कप्तान तोमर (25) निवासी 14 द्वारकापुरी इंदौर को 06 फरवरी 2012 को 14.30 बजे अपने मकान के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस चंदननगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
02 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, केविरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
14 स्थाई, 66 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 14 स्थाई, 66 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 17 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 00.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर आजाद नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये फारूख, रफीक, अरसद तथा नादिर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9000 रूपयें नगदी तथाताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 22.30 बजे अमर पैलेस इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले निब्बा, मिथुन, सुरेद्गा, जयंतीलाल, राकेद्गा, रंजीत, जितेन्द्र तथा संजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 13.30 बजे बर्फानीधाम इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनीष तथा श्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1630 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 14.40 बजे बी.के. हरिजन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले फूलसिंह पिता झप्टूटाक (60) तथा अनिल पिता सुरेद्गा (25) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3055 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 15.00 बजे नेहरू पार्क इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी विक्रम पिता कुदंन (34) को पकडा। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1240 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 22.30 बजे अमर पैलेस इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले निब्बा, मिथुन, सुरेद्गा, जयंतीलाल, राकेद्गा, रंजीत, जितेन्द्र तथा संजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 13.30 बजे बर्फानीधाम इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनीष तथा श्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1630 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 14.40 बजे बी.के. हरिजन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले फूलसिंह पिता झप्टूटाक (60) तथा अनिल पिता सुरेद्गा (25) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3055 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 15.00 बजे नेहरू पार्क इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी विक्रम पिता कुदंन (34) को पकडा। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1240 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2012- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 17.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम जलालपुरा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले उदय पिता मायाराम (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 पाव देद्गाी दुबारा शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 16.45 बजे एबीरोड़ महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये मिले पेंद्गानपुरा महूॅ निवासी नागेद्गवरी पिता परमेद्गवर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 16.45 बजे एबीरोड़ महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये मिले पेंद्गानपुरा महूॅ निवासी नागेद्गवरी पिता परमेद्गवर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2011- पुलिस थाना लसूड़ियाद्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लवकुद्गा विहार निवासी मनीष पिता राजाराम (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 10.30 बजे ग्राम बलगारा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेद्गा पिता रामप्रसाद ढोली (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2012 को 10.30 बजे ग्राम बलगारा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेद्गा पिता रामप्रसाद ढोली (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)