इन्दौर-दिनांक
02 फरवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 फरवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 68 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
09
आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 02 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01
फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09
आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 103
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 02 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 फरवरी 2019 को 06
गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 103 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऐं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 फरवरी 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01
फरवरी 2019 को 17.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मुमताज बाग कालोनी मैदान खजराना सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें
हुए मिलें, गणेश पिता रमेश भालसें, इंद्रेश पिता
प्रेमचंद्र साहनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 320
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 फरवरी 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01
फरवरी 2019 कों 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रेल्वे अंडर पास के पाल सिंगापुर टाउनशिप इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, बजरंग नगर काकड तलावली चांदा इन्दौर निवासी दीपक पिता तेजसिंह नेपाली
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
01 फरवरी 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पंचकुईआ शमशान के पीछे नालें के किनारें इन्दौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 166 इंद्रानगर मल्हारगंज इंदौर निवासी
गोपाला पिता दिलीप राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 29
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 फरवरी 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01
फरवरी 2019 को 22.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौहर
नगर खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुएमिलें, गौहर कालोनी निवासी
अब्दुल रऊफ पिता अब्दुल वाहिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 01 फरवरी 2019 को 14.30 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 4 रोड पर भंडारी ब्रिज के नीचें से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 5/14 मालवा मिल स्टाफ क्वाटर निवासी आशिष
पिता जमनाप्रसाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
01 फरवरी 2019 को 13.30 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बडा गणपति चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, 131 पीलिया खाल बडा गणपति मल्हारगंज निवासी ललित पिता छगनलाल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिला, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 फरवरी 2019- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 01
फरवरी 2019 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर गणगौर
घाट दरगाह के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,
54/1
मोती तबेला निवासी सोनू पिता तुलसीराम बोराडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से सेवन करने वाला अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
01 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते
हुए मिलें, मोबिन पिता नफीस खान, असलान पिता
अजीमुद्दीन, मो जैद पिता नईमुद्दीन को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।