Saturday, February 2, 2019

आई बस में युवती के बैग से गहने चुराने वाला गिरोह, पुलिस थाना भंवरकुआं की गिरफ्त में।



दोनों आरोपिया बहनों ने अपने पति के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम।

इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2019- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बैग/पर्स, मोबाइल व कीमती सामान चुराने वाले अपराधियों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) श्री सूरज कुमार वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) जोन-1 श्री गुरूप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में, पुलिस थाना भंवकरुआं द्वारा आई बस में एक युवती के बैग से सोने के जेवरात चुराने वाली एक गैंग को मय माल मश्रुका के पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.01.19 को आईबस मे से फरियादिया प्रीति राजपूत के पर्स  से  किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गहने चोरी किए गए थे। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना भंवरकआं पर  अपराध क्र. 80/19 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त घटना पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय शुक्ला द्वारा एक टीम गठित कर, आरोपियों की पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। टीम द्वारा विवेचना के दौरान आईबस मे लगे सीसीटीव्ही फुटेज व जानकारी के आधार पर संदिग्धों की पतारसी की गयी, जिसमें कुछ संदिग्ध महिलाओ को देखा गया। जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध महिलाओ की पतारसी करते, दुर्गानगर थाना राजेन्द्र नगर की होना ज्ञात हुआ। टीम द्वारा जिनकी पतारसी करते हुए, आरोपियों- 1. ममता पति राहुल तलवार उम्र 19 वर्ष, 2. सुमन पति राहुल तलवार उम्र 21 वर्ष तथा राहुल पति देवेन्द्र तलवार उम्र 24 वर्ष, तीनों निवासी दुर्गा नगर, थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ पर आई बस में युवती के बैग से गहने चोरी करना कबूल किया है, जिनसे चोरी गया सोने के जेवरात मश्रुका कीमती करीबन 200000 रू बरामद किया गया है। उक्त दोनों आरोपिया बहने है और दोनों का पति एक ही है। इन्होने ही आपस में मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों आदि केसंबंध में पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री संजय शुक्ल व उनकी टीम की उनि सीमा धाकड, परि. उनि. नेहा ओरा जैन, आर. प्रदीप, आर. राहुल, आर.सुधीर की सराहनीय भूमिका रही।



अपने आप को मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष बताने वाला निकला अवैध शराब तस्कर । आरोपी राजा उर्फ राजेन्द्र ठाकुर को, पुलिस थाना गौतमपुरा ने 09 पेटी अवैध देशी शराब व इन्डिगो कार के साथ किया गिरफ्तार।



इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2019- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र अवैध शराब जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) श्री सूरज कुमार वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री धर्मराज मीणा के मार्ग दर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब का कार से परिवहन करते हुए, मिलें एक आरोपी को मय अवैध शराब के पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही के लिये, एस.डी.ओ.पी. देपालपुर श्री आर.के राय द्वारा थाना प्रभारी गौतमपुरा व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी गौतमपुरा व उनकी टीम द्वारा इसी तारतम्य में अपने मुखबिरो को सक्रिय कर, क्षेत्र में सघन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कल दिनांक 01/02/19 को रात्रि मे मुखबीर द्वारा सूचना मिली की कस्बा गौतमपुरा का राजा उर्फ राजेन्द्र ठाकुर इंडिगो कार मे अवैध शराब भरकर बडनगर से गौतमपुरा तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना गौतमपुरा की टीम ने रलायता रोड चम्बल नदी के पुलिया पर नाका बंदी की गई, जहां पर थोडी ही देर मे संदिग्ध इंडिगो कार न. एम.पी.-09/टी.ए.-5545 से राजा उर्फ राजेन्द्र ठाकुर पिता देवीसिहं ठाकुर उम्र 31 साल निवासी पिंजारा मोहल्ला गौतमपुरा वहां पर से निकला, जिसको रोककर तलाशी ली गई तो उसकी कार की डिग्गी से कुल 09 पेटी अवैध देशी शराब पायी गयी। पूछताछ मे उसने बताया कि वह उक्त अवैध शराब इन्दौर से लाकर गौतमपुरा व उसके आस पास के क्षेत्र मे अवैध रुप से बेचता है। आरोपी अपने आप को मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष बताकर भी रौब जमाता था ऐसा पूछताछ में पता चला है। आरोपी को कोर्ट मे पेश किया है। आरोपी शराब कहा से लाता है ? और कहां - कहां पर बेचता है ? इसके सम्बध मे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाहीमे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री अनिल कुमार वर्मा व उनकी टीम के पीएसआई रविन्द्र पंवार, सउनि सुरेन्द्र शुक्ला, प्र.आर. 1737 लक्ष्मीनारायण पटेल तथा आर. 492 अजय कुमारिया की अहम भूमिका रही।



संदीप अग्रवाल हत्याकाण्ड का मुखय शूटर टारजन गिरफ्तार।


·      
  • ·        सुधाकर राव मराठा गैंग का शार्प शूटर रहा है आरौपी।
  • ·        सुपारी लेकर हत्या की वारदात को दिया था अंजाम।
  • ·        घटना से पूर्व सुनियोजित तरीके से टारजन ने अपने साथयों के साथ की थी रैकी, मौका पाते ही संदीप अग्रवाल पर गोलियों से किया था हमला।
  • ·        घटना में प्रयुक्तवाहन किया था जयपुर राजस्थान से चोरी।
  • ·        वारदात में प्रयुक्त पिस्टल हुई बरामद।
  • ·        टारजन प्रत्येक घटना के बाद बदलता था अपना नाम।


इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2019- दिनांक 16.01.2019 को इंदौर शहर में थाना विजयनगर क्षेत्र में संदीप अग्रवाल उर्फ तेल नामक व्यापारी की बीच चौराहे पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी जिससे इंदौर में सनसनी फेल गई थी। हत्या का कारण, आरोपियों की पहचान व तलाश पुलिस के लिये एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था जिसकी पतारसी के लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस की 07 अलग अलग टीमों का गठन किया जाकर उनकों प्रकरण की पतासाजी करने हेतु लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व झोन- 2) श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त सनसनीखेज प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये क्राईम ब्रांच तथा थाना विजयनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी हेतु छानबीन की गई।
       इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच एवं विजयनगर पुलिस की टीम द्वारा वारदात के संदंर्भ में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी तथा भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित कर, अज्ञात बदमाशों तथा वारदात में प्रयुक्त चार पहिया वाहन की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयत्न किये गये किंतु पहचान स्पष्ट ना हो सकने के कारण, हत्या के कारणों का पता लगाने हेतु उन सभी संदिग्धों तथा संदेहियों से पृथक पृथक विस्तृत पूछताछ की गई जिन पर पुलिस को संदीप अग्रवाल की हत्या कराये जाने का शक था अथवा जिन लोगों की उपरोक्त वारदात में किसी प्रकार की कोई संलिप्तता हो सकती थी। इसी दौरान पुलिस को यह सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा, जोकि राजस्थान की निम्बाहेड़ा जेल में सुनियोजित तरीके से वारदात से एक दिन पहले ही निरूद्ध हुआ है वह पूर्व में भी इस प्रकार से सुपारी लेकर हत्या कराने की वारदातों को अंजाम देता रहा है जोकि वारदात से पहले स्वयं जेल में निरूद्ध हो जाता है एवं षडयंत्र तथा योजना के अनुरूप अपने गिरोह के शूटरों के माध्यम से सुपारी लेकर हत्या करवाता है, उपरोक्त बिंदु पर कार्य करते हुये पुलिस टीम निम्बाहेड़ाजेल राजस्थान पहुंची जहां सुधाकर राव मराठा से संदीप अग्रवाल हत्याकाण्ड के संबंध में पूछताछ की गई जिसने उपरोक्त वारदात को सुपारी लेकर अंजाम दिया जाना कबूल किया। सुधाकर राव मराठा ने पुलिस टीम को बताया कि उसको एस0आर0 केवल के मालिक रोहित सेठी ने संदीप अग्रवाल की हत्या कराये जाने के लिये सुपारी दी थी जिनके मध्य पूर्व से ही पारस्परिक करोड़ो रूपये के लेन देन के कारण रंजिश चली आ रही थी इसलिये संदीप अग्रवाल को रूपये ना लौटाने पड़े, रोहित सेठी ने संदीप अग्रवाल को रास्ते से हटाने की मन में ठान ली तथा उसने गैंगस्टर, सुधाकर राव मराठा को संदीप अग्रवाल को जान से मारने के लिये सुपारी दी। क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा लगातार सभी पहलुओं पर विवेचना करते हुये महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर इस पूरी घटना के कारण एवं आरोपियों के बारे में महत्पवूर्ण जानकारियां जुटा ली गई थी एवं सुधाकर राव मराठा को पुलिस टीम प्रोडक्शन वारण्ट पर निम्बाहेड़ा जेल राजस्थान से लेकर इंदौर आई जहां उससे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई पूछताछ में आरोपी सुधाकर राव मराठा ने खुलासा किया कि एस0आर0 केवल के मालिक रोहित सेठी के साथ मिलकर उसके डकाच्या में स्थित फार्म हाउस पर संदीप अग्रवाल को मारने के लिये दिनांक 31.12.2018 को बैठक आयोजित की जिसमें मीटिंग में सम्मिलित सभी लोगों को प्रारंभिक तौर पर घटना को अंजाम दिये जाने के लिये किसकी क्या भूमिका होगी तथा रैकी, हथियार, भागने के रास्ते सहित वाहन के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई थी। सुधाकर ने आगे बताया कि दिनांक 11.01.2019 को उसी स्थान पर पुनः एक और बैठक ली गई जिसमें सुधाकर राव का ड्राईवर, रोहित सूर्यवंशी तथा भास्कर उर्फ सोनू त्रिवेदी, देवीलाल, रोहित सेठी स्वयं के अलावा उसका नौकर योगी बाबा भी एवं कुछ अन्य लोग भी शामिल हुये थे। सुधाकर राव मराठा ने स्वयं घटना की जिम्मेदारी ली जिसने पुलिस को शूटरों के संबंध में गुमराह करते हुये गलत जानकारी दी थी किंतु क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा लगातार कार्य करते हुये वास्तविक आरोपियों एवं घटना के संबंध में पूर्ण जानकारी जुटा चुका थी। शूटर एवं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम ने महाराष्ट्र, गुजरात के कई शहरों के अलावा, राजस्थान के अलवर, जयपुर, तथा चित्तौड़गढ़ आदि जिलों में जाकर दबिश दी गई, पुलिस टीम द्वाराशूटरों की पहचान सुनिश्चित करने के उपरांत शूटर अविनाश चौधरी उर्फ टारजन निवासी विकासनगर देवास, तथा शूटर ''बना'' निवासी राजस्थान की तलाश में अलग अलग टीमों को बनाकर इनकी धरपकड़ हेतु इंदौर के सभी ठिकानों के साथ आगर-मालवा, उज्जैन, देवास, बड़वानी, धार, सागर भोपाल आदि जिलों में जाकर दविश दी गई तथा शूटरों के प्रदेश से बाहर भागने की सूचना मिलने पर पुलिस की कुछ टीमों को दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडु आदि राज्यों में भी पतारसी हेतु रवाना किया गया बाद दिन रात की कड़ी मेहनत व कठिन प्रयासों के बाद क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपी शूटर अविनाश उर्फ टारजन को धरदबोचा।आरोपी शूटर अविनाश उर्फ टारजन निवासी विकासनगर देवास को गिरफ्त में लेकर पुलिस द्वारा गहनता से वारदात के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई जिसने कबूला कि -
           वह सुधाकर राव मराठा गिरोह को विगत 05 वर्षों से जानता है जोकि उसकी गिरोह का शूटर है। शूटर अविनाश उर्फ टारजन ने खुलासा किया कि उसको आरोपी सुधाकर राव मराठा ने एक मर्डर करने के लिये ऑफर किया था जिसके एवज में सुधाकर आरोपी शूटर टारजन को मोटी रकम देने वालाथा। शूटर टारजन ने ऑफर कबूल कर लिया था जिसके परिपेक्ष्य में घटना को कब, कैसे, कहां अंजाम देना है? इस संबंध में दिनांक 11.01.2019 को एस0आर0 केवल के मालिक रोहित सेठी के साथ मिलकर उसके डकाच्या में स्थित फार्म हाउस पर संदीप अग्रवाल को मारने के लिये बैठक आयोजित की गई थी जिसमें गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा, उसके ड्राईवर रोहित सूर्यवंशी तथा भास्कर उर्फ सोनू त्रिवेदी, एवं सुधाकर का क्राईम पार्टनर देवीलाल, एस0आर0 केवल का मालिक, रोहित सेठी एवं उसके नौकर योगी बाबा के अलावा शूटर टारजन स्वयं शामिल हुआ था। यहां पर संदीप अग्रवाल पर गोलीबारी कर उसे जान से मारने की बात तय हुई थी जिसका जिम्मा शूटरों को दिया गया था। मीटिंग में टारजन को 50 हजार रूपये नगद तथा एक पिस्टल दी थी तथा निर्देशित किया था कि उसने अन्य शूटर बना को संदीप अग्रवाल के सारे घर, आॅिफस व अन्य ठिकाने दिखा दिये हैं अब जहां भी मौका मिले संदीप अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर देना। आरोपी टारजन ने बताया कि उसने अपने साथी शूटर के साथ आई-10 कार में घूमकर लगातार 04 दिनों तक रैकी की थी जिसमें इन्हें इस अवधि में गोली मारने का उपयुक्त मौका नहीं मिला लेकिन दिनांक 16.01.2019 को अन्य शूटर ने अपने साथियों को राजस्थान से देवास बुलाया व देवास से हत्या को अंजाम देने के लिये ये लोग कार से रवाना हुये जिन्होंनें संदीप अग्रवाल के महालक्ष्मीनगर स्थित फार्म हाउस जाकर रैकी की जोकि वहां नहीं मिला फिर ये लोग संदीप अग्रवाल के पालीवाल नगर स्थित मकान के बाहर, उसके घर से बाहर निकलने का इंतजार करने लगे तथा जैसे ही संदीप अग्रवाल घर से आॅिफस के लिये रवाना हुआ आरोपीगण, संदीप की गाड़ी का पीछा करते हुये उसके ऑफिस तक गये। ऑफिस के बाहर काफी समय तक इंतजार करने के बाद जैसे ही संदीप अग्रवाल बाहर कार में बैठने के लिये आया, वैसे ही मौका पाकर आरोपीगणों ने संदीप अग्रवाल पर गोलीबारी कर उसकी हत्या कर दी थी। टारजन दोबारा भी लौटकर संदीप अग्रवाल पर गोलियां मारने के लिये आया था जिससे संदीप की मृत्यु सुनिश्चित हो सके।
        टारजन ने पुलिस टीम को पूछताछ में बताया कि वह आरोपी गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा के साथ गत 05 वर्षो  से आपराधिक गतिविधयों में संलिप्त है टारजन मूल रूप से सागर का रहने वाला है जोकि इंदौर मे वाहन चालक का कार्य करता है पहले यह इंदौर देवासमार्ग पर बस कंडक्टर के रूप  में नौकरी करता था। टारजन ने बताया कि वह संदीप अग्रवाल पर गोलीबारी करने के बाद अपने साथियों के साथ कार को लावारिस हालत में तालावली चांदा क्षेत्र में छोड़कर बस में बैठकर भाग गया था तथा घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं बचे हुये जिंदा कारतूसों को अपने साथी रोहित सूर्यवंशी को देकर फरार हो गया था। आरोपी टारजन ने खुलासा कि रतलाम में सुधाकर राव मराठा के कहने पर पप्पू नामक व्यापारी पर दहशत फेलाने के उद्‌देश्य से गोलीबारी की थी जिस पर से आरोपी टारजन के उपर थाना माणक चौक जिला रतलाम में हत्या का प्रयास का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, आरोपी टारजन, सुधाकर राव मराठा द्वारा रतलाम में संचालित ढ़ोड़ा चूरा के काम में उसके गोडाउन पर चौकीदारी का काम करता था। आरोपी टारजन पर पूर्व में देवास जिले के कोतवाली थाने में मारपीट का प्रकरण भी दर्ज किया गया था उसके अलावा  धार में 363, 376 भादवि का अपराध पजीबद्ध हुआ था जिसमें आरोपी 01 साल जेल में सजा काट चुका है। आरोपी घटना करने के तुरंत बाद ही फरार हो गया था। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।शूटर टारजन को पकड़ने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 68 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 68 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

09 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 103 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 फरवरी 2019 को 06 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 103 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2019 को 17.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुमताज बाग कालोनी मैदान खजराना सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गणेश पिता रमेश भालसें, इंद्रेश पिता प्रेमचंद्र साहनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 320 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2019 कों 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे अंडर पास के पाल सिंगापुर टाउनशिप इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बजरंग नगर काकड तलावली चांदा इन्दौर निवासी दीपक पिता तेजसिंह नेपाली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचकुईआ शमशान के पीछे नालें के किनारें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 166 इंद्रानगर मल्हारगंज इंदौर निवासी गोपाला पिता दिलीप राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 29 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2019 को 22.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौहर नगर खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुएमिलें, गौहर कालोनी निवासी अब्दुल रऊफ पिता अब्दुल वाहिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2019 को 14.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 4 रोड पर भंडारी ब्रिज के नीचें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 5/14 मालवा मिल स्टाफ क्वाटर निवासी आशिष पिता जमनाप्रसाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2019 को 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा गणपति चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 131 पीलिया खाल बडा गणपति मल्हारगंज निवासी ललित पिता छगनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                                 पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिला, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2019- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2019 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर गणगौर घाट दरगाह के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 54/1 मोती तबेला निवासी सोनू पिता तुलसीराम बोराडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, मोबिन पिता नफीस खान, असलान पिता अजीमुद्दीन, मो जैद पिता नईमुद्दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।