इन्दौर- दिनांक ०२ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Sunday, May 2, 2010
२९ गिरफ्तारी व ९६ जमानतीय वारन्ट तामील
.इन्दौर- दिनांक ०२ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २९ गिरफ्तारी व ९६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २९ गिरफ्तारी व ९६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित सात युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०२ मई २०१०- पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हरसोला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले जगदीश पिता शिवनारायण (४२), संतोष पिता हुकमचन्द (३५), तथा शेखर पिता कैलाश (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६ बाटल बीयर, ७७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०१० को कुलदीप ढाबे के सामने ए.बी.रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ४०७ होल्कर अपार्टमेन्ट माणकबाग रोड इन्दौर निवासी सुखविन्दरसिह पिता सुखपालसिह (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०१० को भील कालोनी मूसाखडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही मयूरनगर इन्दौर निवासी पिन्टू पिता विजयसिह तथा राकेश पिता राजकुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०१० को ग्राम उषापुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए हातोद निवासी मुकेश पिता गंगाराम चौकसे (३५), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पॉच पेटी बीयर, तथा पॉच क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुऐ सात जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०२ मई २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन्दिरा एकतानगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले पप्पू तथा संन्जू भाटी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किया। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०१० को नयाबसेरा गांधीनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कन्हैयालाल, मनोज,विशाल, अमित,तथा रितेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ९० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०२ मई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूलवाली गली भागीरपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही भागीरथपुरा इन्दौर निवासी विकास उर्फ भिण्डी पिता सरवन (२१) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक खंजर बरामद किया गया। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०१० को ग्राम अजनोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही सांवेर निवासी सीताराम पिता सखाराम मराठा (४५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के मामले में पति व ससुर के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक ०२ मई २०१०- पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा दिनांक ०१ मई २०१० को १७.०० बजे अजीत अपार्टमेन्ट खातीवाला टैंक इन्दौर निवासी श्रीमती हताशी (२४) की रिपोर्ट पर यही अजीत अपार्टमेन्ट खातीवाला टेंक इन्दौर निवासी इसके पति धनेश पिता हेमन्तदास बीरवानी तथा ससुर हेन्मत दास बीरवानी के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.,३४. भा.द.वि.तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला हताशी के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपीगणो द्वारा दहेज की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा उपरोक्त सभी आरोपी पति धनेश बीरवानी, तथा ससुर हेमन्तदास बीरवानी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)