इन्दौर - दिनांक १० दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Friday, December 10, 2010
१ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १७५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक १० दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १७५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १७५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब तथा भांग बेचते हुए ०७ गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक १० दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २०१० को १५.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हम्माल संघ कॉलोनी पशु आहार फेक्ट्री के पास इंदौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुए मिले ग्राम कोदरा थाना कुक्षी जिला धार हाल हम्माल संघ कॉलोनी इंदौर निवासी इन्दर पिता अमरसिंह (५०) तथा मंजू निवासी सदर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०४ हजार रूपये कीमत की ५८ किलो भांग बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २०१० को १८.२५ बजे दधीची प्रतिमा चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले वैभव लक्ष्मी नगर खजराना इंदौर निवासी योगेन्द्र पिता बच्चेलाल (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १२ बॉटल बियर बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २०१० को १८.०० बजे हाट मैदान मांगलिया से अवैध शराब बेचते हुए मिले इन्द्रनगर मांगलिया निवासी रमेष पिता काछीराव मालवीय (३२) तथा मांगलिया विहार कॉलोनी निवासी संजीव पिता राजाराम (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११५० रूपये कीमत की ३८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २०१० को १६.३० बजे ग्राम कोकया सिमरोल से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम सिमरोल निवासी बेजान पिता कालू बाटेला (२९) तथा नानूबाई पति बाबू भील (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये कीमत की १० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए १३ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १० दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २०१० को २१.१५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर न्यू प्रकाष नगर झोपडपट्टी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेष, सजन, गणेष तथा जीवन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २०१० को २०.४५ बजे नयापीठा मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रईस, अजय, कैलाष तथा शौकत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २०१० को १८.०० बजे आम्रकुंज के पीछे मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लक्की, नवीन, अजय, राजेष तथा सुनील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक १० दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २०१० को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जंजीरवाला चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३/२ न्यू पलासिया इंदौर निवासी विषाल उर्फ मोटा पिता इंदर यादव (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २०१० को २०.०५ बजे शुक्ला आटा चक्की के पास एरोड्रम इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले छोटा बांगडदा निवासी असलम पिता अकबर उर्फ जाकीर (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २०१० को १०.०० बजे ग्राम दुधिया कलाली के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही ग्राम दुधिया निवासी दामोदर पिता रतनलाल जाट (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)