इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 फरवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 37 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
01
आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01
आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 39 जमानतीवारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 फरवरी 2019 को 01
गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 39 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऐं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी 2019-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
10 फरवरी 2019 को 16.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नालें के किनारें साउथ गाडराखेडी ताश पत्तें के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शेखर पिता भगतसिंह चौहान, विजय
उर्फ राज पिता रायसिंह चौहान, सुनील पिता स्व गोबाजी चौहान को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 620 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी 2019- पुलिस थाना राऊ द्वाराकल दिनांक 10
फरवरी 2019 कों 11.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नयापुरा रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा
रंगवासा राऊ तालाव के पास इंदौर निवासी लक्ष्मीबाई पति हजारीलाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2019 कों 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नरसिंह टेकरी रोड भेरू मंदिर के पास किशनगंज से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
कोरी
मोहल्ला किशनगंज इंदौर निवासी विशाल पिता रामचंद्र कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1080 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुयें मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी 2019- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
10 फरवरी 2019 कों 17..0 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सराफा स्कुल के सामनें मेन रोड इन्दौर से सार्वजनिक
स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 159-2 नंदा नगरनिवासी दिनेश पिता मुन्नालाल
को पकडा गया।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी 2019-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2019 को 23.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम
वालें चौराहें पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 489 श्याम नगर मेन
सुखलिया इंदौर निवासी आकाश पिता सुभाष लालगें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2019 को 13.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मुसाखेडी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 727 राजेंद्र नगर
दत्तनगर इंदौर निवासी जितेंद्र पिता पुरनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2019 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुर्य मंदिर के सामनें राऊ से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सागौर
रोड बेटमा इंदौर निवासी शकील पिता बाबूलालको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2019 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नारायण बाग बगीचें के पास सदर बाजार से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
108
तिलक पथ मेन रोड इंदौर निवासी योगेश पिता रामचंद्र संमत को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2019 को 01.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
विजयश्री नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 227
विजयश्री नगर इंदौर निवासी रामचंद्र पिता नाथूलाल बैरागी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।