Tuesday, February 11, 2014

कुखयात नकबजनों की गैंग क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में

इन्दौर -दिनांक 11 फरवरी 2014- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम जिला इन्दौर श्री दिलीप सोनी द्वारा बताया कि उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा शहर द्वारा शहर में बढ़ती नकबजनी की वारदातों की पतारसी एवं रोकथाम हेतु जिला अपराध शाखा के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय को निर्देशित किया गया, जिनके द्वारा उप पुलिस अधीक्षकद्वय को अधीनस्थों की टीम बनाकर इस पर कड़ाई से कार्य करने के निर्देश दिए गए थे।
           उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री आर.सी राजपूत की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बजरंग नगर निवासी सुनिल उर्फ सुनिया पिता प्रकाश विगत दिनों से संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त है तथा पलासिया क्षेत्र में नकबजनी एवं चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना पलासिया एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा संदिग्ध को पकड़कर कर पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह स्व्यं     (सुनिया पिता प्रकाश निवासी-बजंरग नगर) एवं उसके साथी हीरा पंवार निवासी अमर टेकरी के साथ नकबजनी की वारदातों में संलिप्त है।टीम द्वारा सुनिल केअन्य साथी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वे थाना-पलासिया, विजय नगर, एमआईजी, क्षेत्र के संपन्न इलाको में सूने मकानों की दिन में रैकी कर रात को निशाना बनाकर, उसमें नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी सूने मकानो में प्रवेश कर नकबजनी की वारदात को अंजाम देकर रात्रि में उसी मकान में सुबह तक रहते थे एवं सुबह-सुबह वहां से निकल जाते थे।
          आरोपियों से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ में उनके द्वारा थाना-पलासिया, विजय नगर, एमआईजी क्षेत्र में नकबजनी की वारदातें की जाना स्वीकार किया है। आरोपी सुनिल पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त होकर उसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रो में 06 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों के कब्जे से चांदी एवं अष्ट धातु की भगवान की मूर्तियां, चांदी के सिक्के, विदेशी मुद्रा एवं अन्य सामग्री जप्त की गई है। अभी तक आरोपियों से थाना पलासिया के तीन एवं थाना विजय नगर के दो नकबजनियों के मामलों का माल बरामद हुआ है। इनसे अन्य अपराधो के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
          आरोपियों की पकड़ने, पूछताछ करने व अन्य कार्य को अंजाम देकर सफलता अर्जित करने में अपराध शाखाके उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.सी. राजपूत, उप निरीक्षक  पी.एन. गोयल, सउनि रोहित डेविड, सउनि ओमप्रकाश तिवारी, प्र.आर. रविन्द्र कुशवाह, विजय सिंह चौहान, ओमप्रकाश सोलंकी, राजभान, आरक्षक दीपक वर्मा, बलवंत इंग्ले, महेन्द्र सिंह, योगेन्द्र चौहान  एवं सुभाष सूर्यवंशी के साथ पूरी टीम का महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय योगदान रहा। 


06 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 56 गिरफ्तारी, 172 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 11 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को 04 स्थायी, 56 गिरफ्तारी व 172 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वाराविभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 21 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2014-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, क्रिश्चियन क्वार्टर के पीछे स्कीम नं.-78 एवं पिपलिया कुमार चौराहा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें लखन, जंयत, बंटी, गोंविद, तेजस, राजेश, अशोक, धनंजय, अरविंद, सचिन, संदीप, लखन सुनहरे,  मुकेश एवं नरेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 63900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को 16.30 बजे, पंचकुईंया शमशान घाट के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें सुनिल महार, विक्की महार एवं अजय कराठे को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1780 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेरछा तालाब के पास बड़गौंदा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गवली पलासिया निवासी-प्रकाश पिताआत्माराम भील (27) एवं ग्राम अवलीपुरा थाना मानपुर इन्दौर निवासी-रायसिंह पिता बंशीलाल (30) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7700 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को 14.50 बजे, गोटू महाराज की चाल शिवमंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रूस्तम का बगीचा निवासी-जितेन्द्र पिता रामकरण जारवाल (30) एवं गोटू महाराज की चाल निवासी-मधुर उर्फ मयूर पिता सुरेन्द्र मेहरोद (20) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 845 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 फरवरी 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवेन्द्र नगर ब्रिज के नीचे से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले घनश्याम नगर निवासी गब्बर पिता शंकरराव हटकर (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14000 रूपयें कीमत की 07 पेटी अवैध देशी शराबजप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा आरोपीं को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 फरवरी 2014- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को 11.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बनेड़िया रोड़ जैन मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कृष्णधाम कालोनी देपालपुर निवासी विनोद पिता जमना प्रसाद (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्‌टा जप्त किया गया ।
           पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचाना के आधार पर पानी की टंकी के पास गाड़ी अड्‌डा एवं मुराई मोहल्ला इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले आलापुरा इन्दौर निवासी-जयेश पिता अशको भाट (27) एवं भाट मोहल्ला निवासी दिनेश पिता चन्द्रशेखर भाट (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक फालिया जप्त किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को 16.15 बजे, ग्राम खुर्दी रोड़ अन्नपूर्णा चौराहा मानपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलेग्राम नाहर खोदरा निवासी धर्मेन्द्र पिता रामगोपाल (35) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को 11.40 बजे, इमली बाजार चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जूना रिसाला इन्दौर निवासी सुभाष पिता शिवनारायण मेहता (44) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2014 को 15.15 बजे, खातीपुरा चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नाराहट थाना-नाराहट जिला ललितपुर (उ.प्र.) निवासी धर्मेन्द्र पिता रामगोपाल लुहार (20) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।