इन्दौर -दिनांक 11 फरवरी 2014- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम जिला इन्दौर श्री दिलीप सोनी द्वारा बताया कि उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा शहर द्वारा शहर में बढ़ती नकबजनी की वारदातों की पतारसी एवं रोकथाम हेतु जिला अपराध शाखा के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय को निर्देशित किया गया, जिनके द्वारा उप पुलिस अधीक्षकद्वय को अधीनस्थों की टीम बनाकर इस पर कड़ाई से कार्य करने के निर्देश दिए गए थे।
उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री आर.सी राजपूत की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बजरंग नगर निवासी सुनिल उर्फ सुनिया पिता प्रकाश विगत दिनों से संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त है तथा पलासिया क्षेत्र में नकबजनी एवं चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना पलासिया एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा संदिग्ध को पकड़कर कर पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह स्व्यं (सुनिया पिता प्रकाश निवासी-बजंरग नगर) एवं उसके साथी हीरा पंवार निवासी अमर टेकरी के साथ नकबजनी की वारदातों में संलिप्त है।टीम द्वारा सुनिल केअन्य साथी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वे थाना-पलासिया, विजय नगर, एमआईजी, क्षेत्र के संपन्न इलाको में सूने मकानों की दिन में रैकी कर रात को निशाना बनाकर, उसमें नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी सूने मकानो में प्रवेश कर नकबजनी की वारदात को अंजाम देकर रात्रि में उसी मकान में सुबह तक रहते थे एवं सुबह-सुबह वहां से निकल जाते थे।
आरोपियों से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ में उनके द्वारा थाना-पलासिया, विजय नगर, एमआईजी क्षेत्र में नकबजनी की वारदातें की जाना स्वीकार किया है। आरोपी सुनिल पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त होकर उसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रो में 06 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों के कब्जे से चांदी एवं अष्ट धातु की भगवान की मूर्तियां, चांदी के सिक्के, विदेशी मुद्रा एवं अन्य सामग्री जप्त की गई है। अभी तक आरोपियों से थाना पलासिया के तीन एवं थाना विजय नगर के दो नकबजनियों के मामलों का माल बरामद हुआ है। इनसे अन्य अपराधो के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों की पकड़ने, पूछताछ करने व अन्य कार्य को अंजाम देकर सफलता अर्जित करने में अपराध शाखाके उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.सी. राजपूत, उप निरीक्षक पी.एन. गोयल, सउनि रोहित डेविड, सउनि ओमप्रकाश तिवारी, प्र.आर. रविन्द्र कुशवाह, विजय सिंह चौहान, ओमप्रकाश सोलंकी, राजभान, आरक्षक दीपक वर्मा, बलवंत इंग्ले, महेन्द्र सिंह, योगेन्द्र चौहान एवं सुभाष सूर्यवंशी के साथ पूरी टीम का महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय योगदान रहा।