इन्दौर-दिनांक
25 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 दिसम्बर 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 88
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
01
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 25 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24
दिसम्बर 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 13
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. केतहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 102
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 25 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 दिसम्बर 2018 को 06
गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 102 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 31 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 24 दिसम्बर 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर शुक्ला नगर नालें के पास बिजली के खंबें के नीचें से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजकुमार उर्फ
कालू पिता जबरसिंह कालें, राजकुमार पिता रमेंश बादशाह को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 135 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें
गयें।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्नस्थानों पर सें सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नीलेश
उर्फ गोलू पिता प्रेमकुमार गहलोद, आशाबाई पति विजय मीणा, रमेश
पिता रामप्रसाद मुडकिया, हितेश पिता प्रभीदयाल बेरठा, अंकित
पिता महेश बागरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते
बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2018 को 20.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओल्ड राज मोहल्ला कुएं के पास सें
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
418
हिम्मत पिता भगवतिलाल कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश
पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2018 को 17.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्ट्रीट लाईट की रोशनी शिव नगर से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संतोष पिता
बाबूलाल सरगरें, राजाराम पिता सेवकराम गौरमाडें, सुखदेव
पिता भाईराम करजलें, आनंद पिता चम्पालाल, फुलचंद पिता
दुलीचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1020 रूपयें नगदी व
ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2018 कोमुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रमेश पिता नाथुलाल, सुभाष
पिता मुलचंद्र सोलंकी, मुन्नालाल पिता छोगालाल, मुकेश पिता
ओमप्रकाश और छतरसिंह पिता केशरसिंह, प्रकाश पिता बापूलाल, कैलाश
पिता कनीराम और लाखन पिता सुनेरसिंह, विक्रम पिता भेरूसिंह, रामसिंह
पिता नाथूलाल और सुनील पिता बाबूलाल यादव, पोपसिंह पिता हरिसिंह, विक्रम
पिता पियार जी सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते
बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2018 को 17.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाडी अड्डा का बगीचा से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कमल पिता बालू,
सचिन
पिता पुनमचंद, दिनेश पिता चम्पालाल यादव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2018 को 09.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंडी प्रगाण बेटमा से ताश पत्तों
के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,अनिल पिता
हिंदुसिंह चौहान, संतोष पिता रमेशचंद्र सिंसोदिया को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 24
दिसम्बर 2018 कों 21.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पानोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
147
ग्राम पानोड इंदौर निवासी केदार पिता रामचंद्र मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल
दिनांक 24 दिसम्बर 2018 को 14.35 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जुनी इन्दौर ब्रिज के नीचे हरिजन कालोनी के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कुदंन पिता सुरेश महतो को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे सेएक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 24
दिसम्बर 2018 को 15.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पेमलपुर रोड नालें के पास ग्राम छोटी कलमेंर से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम छोटी कलमेंर देपालपुर इंदौर
निवासी राहुल पिता विक्रम बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार
जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24
दिसम्बर 2018 को 0.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर अनुप टाकीज के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन
करते हुए मिलें, 17 स्नेहलतागंज भंडारी मिल एमजी रोड निवासी महेश
पिता बद्रीलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री
जप्त की गयी।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 24
दिसम्बर 2018 को 0.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर मार्ग आर्मी स्टोर के सामनें से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवनकरते हुए मिलें, 43 साउथ गफ्फुर खां की बजरिया मो माहिद
पिता इनायत खान इंदौर निवासी वसीफ पिता वहीद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2018 को 20.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कस्तुर सिनेमा लाबरिया भेरू से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 233 लोकनायक नगर
इन्दौर निवासी विमल उर्फ बंटी पिता कैलाश प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, छोटेलाल पिता भीकम जैसवाल, घनश्याम
पिता गेंदालाल कश्यप, दंगल उर्फ किशोर पिता दादूसिंह यादव, दिनेश
पिता अमानसिंह लोधी, नेतराम पिता सरनाम सिंह लोधी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।