इन्दौर -दिनांक 22 जनवरी 2013- दिनांक 17.1.13 को टेलीफोन से सूचना मिली थी कि मुर्गी पालन केन्द्र एमओजी लाईन के पास चाकू बाजी की घटना हुई है सूचना पर थाना छत्रीपुरा पुलिस तथा वरिष्ठ अधिकारीगण तत्काल मोके पर पहूचे मुर्गी पालन केन्द्र के गेट के सामने स्वास्तिक नगर पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी घटना स्थल का निरीक्षण करते घटना स्थल पर दो चले हुए कारतूस के खोल मिले तथा मृतक बबलू को सिर में गर्दन व पीठ पर, पेट पर, कई चोटें थी। उसी समय वहा उसके दोस्तो तथा परिजनों ने लहूूलुहान पड़े व्यक्ति को बबलू काल्चा उर्फ किर्तेश शाह पिता भरत शाह उम्र करीब 30 साल नि. एमओजी लाईन इंदौर का होना बताया। जिसके पास दो मोबाईल फोन मिले, पवन रघुवंशी की रिपोर्ट पर से बबलू की मृत्यु के बारे में अज्ञात लोगो के विरूद्ध अपराध धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी।
प्रकरण की विवेचना तकनीकी तरीके से करते यह ज्ञात हुआ की एक लड़की से बबलू काल्चा के विगत दो तीन साल से प्रेम संबंध थे वह दोनोआपस में शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के पिता ने उसकी शादी बबलू के साथ न करते हुए दूसरा के साथ कर दी थी शादी के पश्चात भी बबलू के लड़की से संबंध बने रहे। जिसकी जानकारी लड़की के भाई निलेश एवं परिवार जन को हुई तो निलेश उसका विरोध करने लगा । इस पर से निलेश ने बबलू को समझाया था कि मेरी बहन का पीछा करना छोड़ दे जिसके कारण से बबलू ने निलेश से विवाद भी किया था जो रंजीश का कारण बन गया । इस पर से निलेश ने बबलू काल्चा का मर्डर करने के लिए अपने मोसेरे भाई परिवेश जायसवाल उर्फ छोटू एवं दोस्त अमन जैन, जो मृतक बबलू का भी दोस्त था तथा चिकू उर्फ प्रतिक भागवत, शक्ति केतके , शिव कल्याणें, रोमित देवरे, निक्कू उर्फ हिमांशु इकतारे, से मिलकर योजना बनायी। योजनानुसार दिनांक 17.1.13 को अमन ने फोन करके बबलू से मिलना चाहा तो मृतक बबलू ने अमन को मुर्गी पालन केन्द्र पर बुलवाया। अमन ने मृतक को बातो में उलझाये रखा तत्पश्चात पूर्व नियोजित तरीके से निलेश सालूंके अपनी पल्सर पर रोमित व शिव कल्याणे को बिठाकर, चिकू व छोटू मोटर सायकल आर वन फाईव पर बैठकर तथा निक्की व शक्ति केतके बलेक पेशनमोटरसायकल पर बैठकर मोके पर पहूचें, मोके पर पहूचते ही परिवेश उर्फ छोटू ने बबलू पर पिस्टल से दो फायर किये, निलेश व शिव कल्याणें ने चाकू से वार किये जिससे बबलू काल्चा की मोके पर ही मृत्यु हो गयी।
डीआजी श्री राकेश गुप्ता के निर्देशन में पुलिस ने उक्त अंधे कत्ल को चुनौती मानते हुए विवेचना प्रारंभ कर बारिकी से छानबीन करते हुए पवन जैन के कथनो एवं सुरागरसी तथा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने उनको पकड़ने के लिए मुखबीरो का जाल बिछाकर, आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस दल रवाना किये। दिनांक 21.1.13 को मुखबीर की सूचना पर निलेश सालूूंके , अमन जैन, परिवेश जायसवाल रतलाम तरफ से बस में बैठकर महाराष्ट्र तरफ भागने की सूचना मिली जिस पर छत्रीपुरा के थाना प्रभारी अनिरूद्ध वाधिया मय पलिस दल के लेबड फाटे पर पहूचकर लेंबड़ फाटे घर नाकाबदंी की थोड़ी ही देर बाद रतलाम से आने वाली बस से तीनो को गिरफ्तार किया पुछताछ करने तीनो ने हत्या कर कबूल किया तथा उन्होने घटना एवं षढयंत्र तथा हत्या में मदद करने वाले अपने साथी चिकू उर्फ प्रतिक भागवत , शक्ति केतके, शिव कल्याणें, रोमित देवरे, निक्कू उर्फ हिमांशु,को भी घटना में शामील एवं घटना स्थल पर मोजूद होना बताया उक्त सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है निक्कू उर्फ हिमांशु नि अन्नपूर्णा नगर फरार हो गया है। परिवेश ने पिस्टल, निलेश तथा शिव कल्याणे ने चाकू से मारना बताया, आरोपी परिवेश से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं निलेश तथा शिव कल्याणें से चाकू बरामद कर लिया गया है।
उक्त अधें कत्ल के पर्दाफास करने में थाना छत्रीपुरा की टीम (उनि आरएस पाल, पीएल कुशराम, सउनि मनोहर व प्रआर शिवबहादूर, आर. बलराम, प्रहलाद, मनोहर) ने सराहनीय योगदान दिया है।
आरोपीगणों की सूची
1. निलू उर्फ निलेश पिता लोकेन्द्र सालुके उम्र 22 साल नि0 128 बीजी एमओजी लाईन थाना छत्रीपुरा इन्दौर, आपराधिक रिकार्ड - निरंक
2. परिवेश उर्फ छोटे पिता शैलेन्द्र जायसवाल उम्र 20 साल नि0 78 मून पैलेस कालोनी थाना अन्नपूर्णा इन्दौर, आपराधिक रिकार्ड - 1. अगस्त 2010 में थाना अन्नपूर्णा पर मारपीट का केस
3. अमन उर्फ मोन्टी पिता रमेश चंद्र जैन उर्फ डैनी उम्र 20 साल नि0 119 गोपुर कालोनी अन्नपूर्णा रोड इन्दौर, आपराधिक रिकार्ड - निरंक
4. चीकू उर्फ प्रतीक भागवत पिता महेश भागवतउम्र 20 साल नि0 202 प्रगति नगर थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर, आपराधिक रिकार्ड - निरंक
5. शक्ति केतके पिता ललित केतके उम्र 21 साल नि0 87ए सिलवर आक्स कालोनी थाना अन्नपूर्णा इन्दौर, आपराधिक रिकार्ड - 1. दि. 17.5.12 को थाना भौरासा, जि. देवास में लूट में बंद।
6. शिव कल्याणे पिता लक्ष्मण कल्याणे जाति हरीजन उम्र 23 साल नि0 60 मधुवन कालोनी , थाना अन्नपूर्णा इन्दौर, आपराधिक रिकार्ड - 1. जनवरी 2012 में सराफा इंदौर में मोबाईल लूट में गिरफ्तार
7. रोमित पिता राजेन्द्र देवरे उम्र 21 साल नि. 51ए सूर्यदेव नगर, थाना अन्नपूर्णा इन्दौर
आपराधिक रिकार्ड - 10 मार्च 2012 को लड़ाई झगड़े में थाना अन्नपूर्णा में गिरफ्तार
8. निक्कू उर्फ हिमांशु एकतारे नि0 अन्नपूर्णा नगर इन्दौर